उत्तर प्रदेश बाराबंकी में खुद नहीं लगाए विभागीय टोपी काट रहे हैं हेलमेट पर चालान


*खुद नहीं लगाए विभागीय टोपी काट रहे हैं हेलमेट पर चालान*

*यह है थाना लोनी कटरा पुलिस*
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी।वाहन चालान से बचना है तो सावधान हो जाइए..क्योंकि गाँव में गली में कहीं भी वाहन का चालान लोनीकटरा पुलिस काट सकती है।भले ही अपने सिर पर वह पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त टोपी नहीं लगाए हो पर वह आपके वाहन का चालान आपके सिर पर हेलमेट नहीं पहनने के कारण आबादी के अंदर भी कर सकती है।
जी हाँ यह कोई कहानी की पटकथा नहीं लिखी गयी है बल्कि यह लोनीकटरा पुलिस की मुस्तैद कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है।बीते दिनों लोनीकटरा पुलिस औषधि निरीक्षक के साथ त्रिवेदीगंज गाँव में एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी के दौरान आई हुई थी।औषधि निरीक्षक अपनी कार्रवाई अंजाम दे रही थी तो खाली बैठी लोनीकटरा पुलिस गाँव में गुजरते वाहन चालकों को रोंककर वाहन चेकिंग पर लग गई। लोगों ने जब मोबाइल से विरोध स्वरूप वीडियो बनाना शुरू किया तो बगैर हेलमेट के चालान काटने वाले बगैर पुलिसिया टोपी पहने पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*