यूपी बलिया से वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में डॉक्टर से तहसीलदार के सामने होमगार्ड ने की हाथापाई।
यूपी बलिया से वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में डॉक्टर से तहसीलदार के सामने होमगार्ड ने की हाथापाई।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 04/12/2022
एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया से एक सोशल मीडिया पर सीसी फुटेज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में होमगार्ड द्वारा कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को जबरदस्ती हाथ पकड़ करके खींचते हुए नजर आ रहा है यह वायरल वीडियो बलिया के अपूर्वा मेटरनिटी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है जहां पर डॉक्टर संतोष कुमार अपने चेंबर में बैठकर के मरीज को देख रहे थे उसी समय बलिया तहसील सदर तहसीलदार, अमीन और होमगार्ड के साथ चेंबर में दाखिल होते हैं और तहसीलदार से डॉक्टर की नोकझोंक होती है वही डॉक्टर का कहना है की तहसीलदार का कहना था कि ₹500000 की आपके ऊपर आरसी है और मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने के लिए दबाव बना रहे थे जहां पर उनके साथ आए हुए होमगार्ड दो ने मुझे जबरदस्ती कुर्सी पर से पकड़ कर खींच रहे थे मुझे ₹500000 की बकाए की कोई जानकारी नहीं है मुझे कोई नोटिस नहीं मिली है क्या पता कि आप तहसीलदार हैं कि नहीं है मुझे ले जा करके रास्ते में एनकाउंटर कर दें कौन जिम्मेदार होगा।
बाइट --डा0 संतोष कुमार अपूर्वा मेटरनिटी हॉस्पिटल बलिया।
Comments
Post a Comment