उत्तर प्रदेश रायबरेली में - जिले में ग्यारह माह पूर्व अवैध शराब से एक दर्जन मौतों के बाद भी नहीं चेता जिला प्रशासन अवैध शराब की भठ्ठी धधकते वीडियो वायरल
रिपोर्ट :- ज्ञान प्रकाश तिवारी रायबरेली
देश का दर्पण न्यूज चैनल
मोब :- 8299670092
- जिले में ग्यारह माह पूर्व अवैध शराब से एक दर्जन मौतों के बाद भी नहीं चेता जिला प्रशासन अवैध शराब की भठ्ठी धधकते वीडियो वायरल
आबकारी विभाग आखिर कब तक अवैध शराब को बढ़ावा देता रहेगा कब जागेगा जिला आबकारी विभाग
बीते ग्यारह माह पूर्व जिले के महराजगंज सर्किल क्षेत्र में जहरीली कच्ची शराब से लगभग एक दर्जन मौतों की गूंज शासन तक जाने के बाद भी जिम्मेदारों की लचर कार्यशैली के चलते अवैध शराब का धंधा जिले में कुटीर उद्योग बनता चला जा रहा है गुरुवार को सोशल मीडिया पर अवैध शराब के कारोबार का वीडियो वायरल हुआ वायरल वीडियो भदोखर थाना क्षेत्र के अमलियाबाग गांव का बताया जा रहा है जहां गांव के लोगों के द्वारा अवैध शराब को कुटीर उद्योग बना लिया गया है अवैध कच्ची शराब की वजह से साल के शुरुआत में एक दर्जन मौतों के होने के बावजूद भी रायबरेली पुलिस और आबकारी विभाग गहरी निंद्रा सोया हुआ है समय रहते अगर शिकंजा नहीं कसा गया तो महाराजगंज जैसी घटना की फिर से पुनरावृत्ति हो सकती है। इस खबर पर अधिक जानकारी के लिए रायबरेली से हमारे संवाददाता अनुभव शुक्ला फोन लाइन पर जुड़ चुके हैं आइए उनसे जानते हैं क्या है पूरा मामला........
बाइट-- रविंद्र सिंह आबकारी अधिकारी रायबरेली
Comments
Post a Comment