प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यस्था को लेकर सीएमओ से की शिकायत,शिकायत पर पहुँचे सीएमओ।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यस्था को लेकर सीएमओ से की शिकायत,शिकायत पर पहुँचे सीएमओ।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी-
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 08/12/2022
एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली को लेकर बलिया सीएमओ से नगर वासियों ने शिकायत की । कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी नही करते हैं।जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। और डिलेवरी रूम में डिलेवरी के नाम पर मुँह मांगी रकम ली जाती है पांच हजार रुपये तक सरकारी हॉस्पिटल पर जबरिया अवैध वसूली की जाती हैं। नगर वासियों की शिकायत पर कार्यवाही के नाम सीएमओ ने प्रूफ मांग रहर है और लिखित शिकायत कीजिये। जब प्रूफ मिलेगा तब होगी कार्यवाही। इतना ही नहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि हम आपकी विरादरी से आते हैं आप मैनेज कीजिये।
बाइट- रविन्द्र हठ्ठी ।
Comments
Post a Comment