चौमू पुलिस की टांटियावास टोल प्लाजा पर कड़ी नाकाबंदी..! सीकर में गैंगवार के बाद प्रदेश की पुलिस हुई अलर्ट
जयपुर के चौमू से पंकज बागड़ा की रिपोर्ट,,,,
चौमू पुलिस की टांटियावास टोल प्लाजा पर कड़ी नाकाबंदी..!
सीकर में गैंगवार के बाद प्रदेश की पुलिस हुई अलर्ट
बदमाशों द्वारा गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या करने का मामला
टांटियावास टोल प्लाजा पर चौमू पुलिस द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी जारी
चौमू थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद
करीब एक दर्जन हथियारबंद पुलिसकर्मियों जाब्ता नाकाबंदी में मौजूद
नाकाबंदी के दौरान सभी वाहनों की सघन तलाशी जारी
एंकर--- सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के बाद प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई और इसी को लेकर चौमू के एनएच 52 टांटियावास टोल प्लाजा पर चौमू पुलिस द्वारा "ए श्रेणी "की नाकाबंदी की गई है.... जहां पर थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में करीब 1 दर्जन हथियारबंद पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौके पर मौजूद हैं,,,,और सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है,,, एक-एक गाड़ी को चेक किया जा रहा है।
इसके अलावा चौमू के उदयपुरिया मोड़ पर भी चौमू पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है,,,,
विजुअल :- टांटियावास टोल प्लाजा पर पुलिस की नाकाबंदी।
Comments
Post a Comment