लोहागढ़ किसान संघर्ष समिति ने किसानों की समस्यायों पर की प्रेस वार्ता।

लोहागढ़ किसान संघर्ष समिति ने किसानों की समस्यायों पर की प्रेस वार्ता।

संयोजक मुकेश उसरानी ने कहा कि संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत अपने नागरिकों को मूलभूत सुविधा बिजली पानी सड़क आवास भोजन आदि उपलब्ध कराना स्टेट का काम है । उस सरकार का काम है जो सत्ता में बैठी है।लेकिन यहां ऐसा नही हो रहा है।आज के परिदृश्य में विकास के लिये जो सबसे जरूरी आवश्यकता है बिजली । बिजली से ही कल कारखाने चलते है घर रोशन होते हैं और किसान की फ़सलें लहलहाती है।आप जानते हो कि भरतपुर में पिछले 30 साल से कोई आद्योगिक विकास नहीं हो सका है।

अध्यक्ष राजकुमार पिंटू ने कहा भरतपुर के पिछड़ेपन का कारण जन प्रतिनिधियों की उदासीनता है।इसमें एक बड़ा कारण है भरतपुर का ताज ट्रेपेजियम जॉन में आना यानि की टीटीजेड । जिसके कारण यहां पर धुंआ रहित कल कारख़ाने चल सकते है। साथियो जब भरतपुर -धौलपुर को वर्ष 1995-96 में टीटीजेड में शामिल किया गया तो माननीय सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार ,प्लांनिग कमीशन व राज्य सरकार को यह आदेश प्रदान किये कि जो इलाका टीटीजेड़ में आता हैं वहां पर 24 घण्टे विधुत आपूर्ति की जावे

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*