जेंसी जयपुर में आज दिनांक 3,12 ,2022 ,को अखिल समाज सेवा दल मैं प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया
द व्हाइट टाउन होटल एंपायर रीजेंसी जयपुर में आज दिनांक 3,12 ,2022 ,को अखिल समाज सेवा दल मैं प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया इस मीटिंग की अध्यक्षता मनोज नायक एडवोकेट विधि सलाहकार के द्वारा किया गया, संस्थापक एवं अध्यक्ष,श्रीमती वर्षा नायक,को फूल माला पहना कर स्वागत किया श्री राजेंद्र कुमार नायक आरडीएस सेवा निवृत्त संरक्षक ओम भाटी मुख्य सलाहकार राकेश कुमार कोषाध्यक्ष विनोद कुमार नायक महासचिव राजू पहाड़िया सदस्य श्रीमती निशा देवी उमेंद् राजपूत सदस्य श्रीमती जमुना देवी ओम प्रकाश राजू सिंह नायक दिनेश सिंह राठौड़ कोटपूतली से देवेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट मोहम्मद दानिश ऋषि कलाल कबीर खान दिलशाद खान
और भी कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे
आज प्रथम स्थापना दिवस पर जो निर्णय लिए गए आगमी जो भी मीटिंग की जाएगी उस मीटिंग में, बहुत जल्द सर्व समाज के लिए सामाजिक कार्य की जाएंगे
Comments
Post a Comment