घर के अन्दर हंड्रेड डेड बाडी की शिकायत पर पहुंची राज्य मानवाधिकार के साथ पुलिस प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा।
घर के अन्दर हंड्रेड डेड बाडी की शिकायत पर पहुंची राज्य मानवाधिकार के साथ पुलिस प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा।
रिपोर्ट -- संजय कुमार तिवारी-
स्थान --बलिया यूपी
डेट -02/12/22
एंकर ---खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां किसी महिला ने राज्य मानवाधिकार मे शिकायत की थी कि रतसड में अन्नू सिंह के मकान के अंदर हन्ड्रेड डेड बॉडी है जिसकी शिकायत पर राज्य मानवाधिकार के साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर डाग स्क्वायड से बताये हुए जगहों पर जांच किया लेकिन बताने के अनुसार कुछ नहीं मिला वही अन्नू सिंह का कहना है कि मेरे पिताजी भी नहीं है और बिना मुझे कोई नोटिस दीये बिना पुलिस और मानवाधिकार आयोग की टीम मेरे घर आई। कथना अनुसार कोई शालिनी सिंह है जिन्हें मैं जानती पहचानती नहीं हूं और वह यह कह रही हैं कि मेरी सौतेली बहन की बेटी है उनके बारे में न कोई मानवाधिकार आयोग बता रहा है और नहीं पुलिस प्रशासन बता रही है उनका शिकायत है कि मेरे घर में हंड्रेड बॉडी डंप है जांच करने आई टीम ने डॉग स्क्वायड से पूरी जांच की कहीं कुछ नहीं मिला जो शिकायत कर्ती शालिनी सिंह है चेहरे को ढक के रखी थी मैंने काफी प्रयास किया लेकिन वह चेहरे खोलने को तैयार नहीं हुई वही जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि डॉग स्क्वायड से जांच की गई जहां जहां बताया गया था वहां पर जांच की गई लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।
बाइट --अन्नू सिंह
बाइट- जांच अधिकारी
Comments
Post a Comment