चंदननगर बाउबाजार की 25 वर्षीय युवती मनामी घोष चंदननगर बागबाजार स्थित एक सोनार की दुकान में काम करती थीं। कार्यस्थल पर उत्पीड़न और मानसिक दबाव से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार दोपहर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली
रिपोर्टर : बिनय प्रकाश दास
हुगली, पश्चिम बंगाल
. चंदननगर बाउबाजार की 25 वर्षीय युवती मनामी घोष चंदननगर बागबाजार स्थित एक सोनार की दुकान में काम करती थीं। कार्यस्थल पर उत्पीड़न और मानसिक दबाव से परेशान होकर उन्होंने मंगलवार दोपहर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुछ देर चंदननगर स्टैंड में बैठी रहीं, एक चिट्ठी लिखकर मोबाइल से दबा कर रख दिया और गंगा में छलांग लगा दी। तैरना न आने से वह तुरंत डूब गईं।
दो दिन की तलाशी के बाद गुरुवार को श्रीरामपुर के गंगा घाट से उनका शव बरामद हुआ। शव को श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने चंदननगर थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर दुकान मालिक की पत्नी ममता दास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
परिवार के अनुसार, मनामी की शादी सत्यजीत राय से रजिस्ट्री के माध्यम से हो चुकी थी और 2 फरवरी को सामाजिक विवाह समारोह होने वाला था।
Comments
Post a Comment