अतिरिक्त उपायुक्त जनरल ने नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे सफाई एवं फॉगिंग अभियान की समीक्षा कीडेंगू के मद्देनजर सफाई एवं फॉगिंग प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी - डॉ. मनदीप कौर
अतिरिक्त उपायुक्त जनरल ने नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे सफाई एवं फॉगिंग अभियान की समीक्षा की
शहरवासियों से अभियान में सहयोग की अपील
फाजिल्का 24 अक्टूबर : ( सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, साहिल रहेजा )
उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू के निर्देशानुसार, नगर परिषद फाजिल्का द्वारा डेंगू के मद्देनजर सफाई एवं फॉगिंग का विशेष अभियान चलाया गया है। इस दौरान, अतिरिक्त उपायुक्त जनरल डॉ. मनदीप कौर ने मलकाना महला, गांधी नगर और एमसी कॉलोनी का आकस्मिक दौरा किया और नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे सफाई एवं फॉगिंग अभियान का जायजा लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त जनरल ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई एवं फॉगिंग का विशेष अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि शहर में कहीं भी कूड़े के ढेर न दिखाई दें और साथ ही, साफ-सफाई भी की जाए, ताकि किसी भी कारण से डेंगू आदि जैसी बीमारियाँ न फैल सकें।
अतिरिक्त उपायुक्त जनरल ने यह भी कहा कि शहर में कहीं भी पानी जमा न होने दिया जाए, क्योंकि मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं और बाद में बीमारियों आदि का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दैनिक आधार पर फॉगिंग करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे एहतियात बरतें, शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहनें और अपने आस-पास सफाई रखें और पानी जमा न होने दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद लोगों के स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद पहले भी फॉगिंग करवा चुकी है और भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। इस अवसर पर नगर परिषद से सफाई निरीक्षक जगदीप अरोड़ा और अन्य लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment