शीघ्र ही मिलेगी जयपुरवासियों को स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगातहाल ही में अटल क्लब/उद्यान/ई-लाईब्रेरी का भी हुआ है लोकार्पणनिर्माण शाखा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नमहापौर ने अधिकारियों को तय समय में कार्य पूरा करने के दिये निर्देश

शीघ्र ही मिलेगी जयपुरवासियों को स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगात

हाल ही में अटल क्लब/उद्यान/ई-लाईब्रेरी का भी हुआ है लोकार्पण

निर्माण शाखा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

महापौर ने अधिकारियों को तय समय में कार्य पूरा करने के दिये निर्देश

जयपुर, 30 अक्टूबर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ॰ सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में गुरूवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर निर्माण शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें जोन स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में जोन अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ चर्चा की गई। बैठक में वित्तीय सलाहकार श्री सुनील सोनी, अधीक्षण अभियन्ता श्री नितिन शर्मा सहित समस्त जोन एवं मुख्यालय अधिशाषी अभियन्ता मौजूद रहे। महापौर ने इस अवसर पर बताया कि शीघ्र ही जयपुरवासियों को स्पोर्ट्स एकेडमी की सौगात दी जायेगी। यह स्पोर्ट्स क्लब मालवीय नगर जोन में रवीन्द्र मंच के पास बनाया जा रहा है। जिसमें 5 प्रकार के खेलों के नौ मैदान होगे बैडमिटन के 2 खेल मैदान, टेनिस के 2 खेल मैदान, बास्केटबॉल का 1 खेल मैदान, क्रिकेट बॉक्स के 3 मैदान, बॉलीबाल के 1 खेल मैदान बनाये गये है। द्वितीय चरण में ट्रेक भी बनाया जायेगा जिसमें जयपुरवासी वॉक भी कर सकते है।

महापौर ने इस अवसर पर कहा कि अटल क्लब/उद्यान/ई-लाईब्रेरी के माध्यम से जयपुरवासियों को सौगात दी गई है। अटल क्लब 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को समर्पित किया गया है साथ ही युवाओं को निःशुल्क रूप से ई-लाईब्रेरी की सुविधा दी गई है।

महापौर ने वार्डों में किये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक में महापौर ने अधिकारियों को सख्त लहजे़ में कहा कि विकास कार्यों में गति लाई जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से तय समय में किये जाये।

बैठक में महापौर ने यूएलबी क्लब निर्माण एवं वर्तमान में प्रक्रियाधीन विकास कार्यो की समीक्षा ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*