सांसद खेल उत्सव समापन समारोह पर पहुंचे सांसद भूपेन्द्र यादव।राजगढ़ (अलवर)।
राजगढ़ (अलवर)।
राजगढ़ कस्बे के प्रताप स्टेडियम में चल रहे अलवर सांसद खेल उत्सव समारोह के समापन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव राजगढ़ पहुंचे। जहां उनका भाजपाइयों ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्येक खेल के खिलाड़ियों का परिचय लेकर टॉस करके खेलो की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने खेलो को देखकर बच्चो को उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने भारत माता राजीविका की ओर से लगाई गई स्टाल में चाय की चुस्की ली। अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने दैनिक जीवन में खेलों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से खेलकूद करने से ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक विकास और अनुशासन की भावना भी मजबूत होती है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति में टीम भावना, आत्मविश्वास और लक्ष्य साधने की क्षमता विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को केवल मनोरंजन का साधन न मानकर इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे युवा सही दिशा में आगे बढ़ सकें और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी स्टेडियम में पहुंचे। जहां उन्होंने जायजा लिया। सुरक्षा ऐतिहात के लिए राजगढ़ डीएसपी मनीषा मीना, रैणी थानाधिकारी रामजीलाल मीना, टहला थानाधिकारी सीताराम सैनी सहित राजगढ, रैणी, टहला के पुलिस जवान मौजूद रहे।https://youtu.be/fXTxxVr-LGU?si=M4nAEqQLweQZw5y6
Comments
Post a Comment