स्वास्थ्य विभाग फाजिल्का ने डेंगू रोग पर नियंत्रण हेतु सहयोग की अपील की।जागरूकता और सावधानियां बरतकर डेंगू पर काबू पाया जा सकता है: डॉ. रोहित गोयल।

स्वास्थ्य विभाग फाजिल्का ने डेंगू रोग पर नियंत्रण हेतु सहयोग की अपील की।
जागरूकता और सावधानियां बरतकर डेंगू पर काबू पाया जा सकता है: डॉ. रोहित गोयल।

फाजिल्का, 24 अक्टूबर : ( सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, साहिल रहेजा ) पंजाब सरकार और जिला प्रशासन के आदेशानुसार, सिविल सर्जन फाजिल्का डॉ. रोहित गोयल की देखरेख में, सहायक सिविल सर्जन डॉ. अर्पित गुप्ता और जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. सुनीता कंबोज के नेतृत्व में शहरी फाजिल्का और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम के लिए गतिविधियों में और तेजी लाई गई है। इस दौरान, डॉ. सुनीता कंबोज, मास मीडिया विंग और मलेरिया विंग ने भी घर-घर जाकर जागरूकता पैदा की।
डॉ. अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग फाजिल्का द्वारा शहरी फाजिल्का के लिए गठित 16 टीमें घर-घर जाकर डेंगू सर्वेक्षण कर रही हैं, लार्वा ढूंढ रही हैं और उन्हें नष्ट कर रही हैं। जागरूकता गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। नगर परिषद के सहयोग से डेंगू पॉजिटिव घरों और अन्य मोहल्लों में फॉगिंग की गई। आवश्यकतानुसार घरों और मोहल्लों में छिड़काव भी किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. रोहित गोयल एवं डॉ. अर्पित गुप्ता ने समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया एवं आमजन से डेंगू की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि जागरूकता एवं सावधानी बरतकर डेंगू रोग से बचा जा सकता है। डॉ. सुनीता काम्बोज ने बताया कि डेंगू संक्रमित एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर साफ, ठहरे हुए पानी में पनपता है और अधिकतर दिन के समय काटता है। इसलिए मच्छरों के पनपने के स्रोतों को नष्ट कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि कूलरों एवं गमलों की ट्रे में जमा पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें, शरीर को ढके हुए कपड़े पहनें ताकि मच्छर न काटें, सोते समय मच्छरदानी एवं मच्छर भगाने वाली क्रीम व तेल का प्रयोग करें, बुखार होने पर एस्पिरिन व आइबुप्रोफेन न लें, केवल पैरासिटामोल की गोलियां लें, छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन अच्छी तरह बंद रखें, टूटे हुए बर्तन, ड्रम व टायर आदि को खुले में न रखें तथा पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पिएं तथा संतुलित आहार लें। विनोद खुराना, मनबीर सिंह, दिवेश कुमार व विक्की कुमार ने बताया कि अगर किसी को तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, सिर दर्द, त्वचा पर चकत्ते व मसूड़ों व नाक से खून आ रहा है तो जल्द से जल्द नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच व इलाज करवाएं।स्वास्थ्य विभाग के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच व इलाज मुफ्त किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*