बाईक सवारों ने बाईक सवार व्यक्ति को घायल कर लाखों रुपए का बैग लूट हुए फरार।

https://youtu.be/QBe9NglMTCw?si=nfDmNvGF9OzOE4bRबाईक सवारों ने बाईक सवार व्यक्ति को घायल कर लाखों रुपए का बैग लूट हुए फरार।


राजगढ़ (अलवर)।
 राजगढ़-भूलेरी सड़क मार्ग के मध्य स्थित अलेवा धाम के पास एक बाइक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट कर 3 लाख 24 हजार रूपये से भरा बैग छीनकर ले जाने का मामला सामने आया हैं। सूचना मिलते ही रैणी पुलिस बुधवार की देर सायं राजगढ़ सीएचसी पहुंची। जहां पीड़ित रामचरण मीना (29) पुत्र पप्पूराम मीना निवासी कोठयारी का बास माचाड़ी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह 29 अक्टूबर की सायं करीब 4 बजे रैणी क्षेत्र के परवैणी गांव से अपने दोस्त से 3 लाख रूपये लेकर बाइक पर सवार होकर डेरा -भूलेरी होते हुए राजगढ़ आ रहा था। रास्ते में अलेवा धाम के पास राजगढ़ की ओर से आ रही बिना नम्बरी मोटरसाईकिल ने टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति ने हैलमेट लगा रखा था तथा उसके साथ बैठे दो लोगों ने अपने मुंह बांध रखे थे, जिनमें से दो व्यक्तियों की उम्र करीब 28 वर्ष व एक की उम्र करीब 17-18 वर्ष होगी। उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा उसका मोबाईल तोड़ दिया और बाइक की चाबी निकाल ली। उसकी बाइक के हैन्डिल पर लगे नोटों से भरे बैग पर पड़ी, तो उन्होंने बैग छीन लिया और उसकी बाइक को नाले में पटक दिया। पीड़ित ने बताया कि 3 लाख रूपये तो वह अपने दोस्त से लेकर आया था तथा उसके भी 24 हजार रूपये बैग में रखे हुए थे। नोटों से भरे बैग को छीनकर बदमाश राजगढ़ की ओर भाग गए। पीड़ित ने राहगीर के फोन से अपने भाई वीरेन्द्र मीना को घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजन उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए राजगढ़ सीएचसी लेकर आए। जहां उसका प्राथमिक उपचार करवाया। इस मामले की सूचना रैणी पुलिस को दी गई। समाचार लिखे जाने तक कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई हैं।
बाइट-रामचरण मीना, पीड़ित

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*