इथियोपिया सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजस्थान में संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रमों की सराहना की।

इथियोपिया सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा राजस्थान में संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर कार्यक्रमों की सराहना की।


जयपुर, 30 अक्टूबर। इथियोपिया सरकार के 29 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार व गुरूवार को राजस्थान का भ्रमण किया। इस प्रतिनिधिमंडल में 15 सदस्य इथियोपिया सरकार से, 3 सदस्य विश्व बैंक से, 7 सदस्य माइक्रोसेव कंसल्टिंग से तथा 4 सदस्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्मिलित थे। प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को में अलवर जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने राजीविका द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन तथा क्लस्टर स्तरीय महासंघ की कार्यप्रणाली को समझा। साथ ही, महिला सदस्यों द्वारा संचालित एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) एवं पीजी (उत्पादक समूह) के माध्यम से आजीविका संवर्धन हेतु की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला सदस्यों ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने अनुभव साझा किए और आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे कार्यों का प्रदर्शन किया। 

गुरूवार को राजीविका मुख्यालय जयपुर पर इथियोपिया सरकार की प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत किया गया। 

श्रीमती नेहा गिरि, राज्य मिशन निदेशक महोदया, राजीविका द्वारा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित परियोजनाओं का वर्टिकल वाईज विस्तृत प्रस्तुतिकरण कर प्रतिनिधि मण्डल को राजस्थान में स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम एवं गतिविधियों से अवगत करवाया गया। जिला परियोजना प्रबंधक, राजीविका जयपुर द्वारा राजीविका गतिविधियों से संबंधित प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया।

इस बैठक में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों द्वारा राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को दिये जा रहे ऋण की प्रक्रिया एवं दिये गये ऋण के संबंध में प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया गया। 

 श्रीमती नेहा गिरि, राज्य मिशन निदेशक महोदया, के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इथियोपिया सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, भारत सरकार के प्रतिनिधि, राजीविका मुख्यालय के परियोजना निदेशक (प्रशासन) राजीविका, मुख्य परिचालन प्रबंधक, राजीविका एवं राज्य परियोजना प्रबंधक (समस्त) राजीविका प्रतिनिधि मण्डल के साथ उपस्थित रहकर राजीविका में संचालित गतिविधियों का विस्तृत चर्चा कर अनुभव साझा किये गये।


 

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*