डीडवाना जिला मुख्यालय के मेगा हाईवे पर आज दोपहर प्रशासन में उसे वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब हाईवे से गुजरती एक बस में आग लग गई।



डीडवाना : बस में आग की स्थिति का मॉक ड्रिल,

बस में आग लगने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन,

मेगा हाइवे पुलिया के पास बस में लगी आग बस में सवार तीन यात्री आग में झुलसने की सूचना,

पुलिस कंट्रोल पर सूचना के साथ मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, 

दमकल और एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची घटनास्थल पर, 

सूचना के आधे घंटे से ज्यादा समय बाद पहुंची 108 एंबुलेंस, 

बस में लगी आग को दमकल द्वारा किया गया काबू, 

मुख्यालय एडीएम मोहनलाल खटनावालिया, एएसपी हिमांशु शर्मा और वृत्ताधिकारी धरम पुनिया ने संभाला मोर्चा, 

जिला क्लक्टर डॉ महेन्द्र खड़गावत निर्देश पर मॉक ड्रिल का था आयोजन,

जिला मुख्यालय पर आपातकालीन परिस्थितियों में जांचने के लिए किया था मॉक ड्रिल


 डीडवाना जिला मुख्यालय के मेगा हाईवे पर आज दोपहर प्रशासन में उसे वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब हाईवे से गुजरती एक बस में आग लग गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ ही अग्निशमन, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची। इस दौरान तीन घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं आग पर भी काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान दमकल व एंबुलेंस की गाड़ियां कुछ देर विलंब से पहुंची, जिससे आग बुझाने व घायलों को अस्पताल पहुंचाने में कुछ देरी हुई।
दरअसल की पूरी घटना एक मॉक ड्रिल थी, जो बसों में आए दिन आग लगने की घटनाओं से बचाव और अलर्ट को देखने को किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों की आपातकालीन तैयारियो को जांचा और परखा गया। 
आपको बता दें कि आज दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर मेगा हाईवे पर एक बस में आग लगने की सूचना मिली। इस पर सभी विभाग तुरंत अलर्ट हो गए और तत्काल पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड तथा एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां मौके पर अफरा तफरी मची हुई थी। इस दौरान अग्निशमन ने बस में लगी आग पर काबू पाया, वहीं चिकित्सा विभाग व एसडीआरएफ की टीमों ने 3 घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। इस दौरानअतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृताधिकारी धरम पूनिया, नगर परिषद के आयुक्त भगवान सिंह भी मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत दल की हौसला अफजाई कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर व एएसपी ने बताया कि बसों में या अचानक होने वाली आगजनी की आपातकालीन स्थितियों में कैसे बचाव और राहत अभियान चलाया जाए, इसकी मॉक ड्रिल के जरिए पड़ताल की गई है। साथ ही बचाव व राहत टीमें कितना तैयार हैं, इसका जायजा लिया गया है।

(*बाइट -01- मोहनलाल अतिरिक्त जिला कलक्टर*)
(*बाइट -02- हिमांशु शर्मा एएसपी डीडवाना*)https://youtu.be/J7-iqLpeQ28?si=l0l0PCsPqrA55yoY

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*