उत्तर प्रदेश बलिया में लक्ष्य से भटके तीन बीयर की दुकानों को नोटिस जारी।
- लक्ष्य से भटके तीन बीयर की दुकानों को नोटिस जारी। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान --बलिया यूपी डेट--28/12/22 एंकर ---खबर बलिया जनपद से है जहां बलिया में लक्ष्य से भटके तीन बियर की दुकानों को आबकारी विभाग ने नोटिस जारी किया है । वही आबकारी अधिकारी का कहना है कि शासन के द्वारा नीतियों के तहत देसी मदिरा की दुकानों के लिए मासिक कोटा निर्धारित है जिसका प्रतिफल शुल्क सरकार को मिलना अनिवार्य है इसलिए निर्धारित कोटा उठाना उनके लिए अनिवार्य है नहीं तो उनके खिलाफ भू राजस्व के तहत वसूली की जाती है अंग्रेजी और बीयर के मामले में त्रैमासिक कोटा निर्धारित किया गया है अगर किसी दुकान द्वारा त्रैमासिक कोटा निर्धारित के अनुसार उठान नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है प्रथमदृष्टया नोटिस ईशु की जाती है उसके बाद आरसी कट जाती है यही नियम है 47 दुकानें हैं बीयर के मामले में 11 है त्रैमासिक कोटा निर्धारित है 11 करोड़ 66 लाख 46 हजार 817 रुपये इतने राजस्व के बराबर 47 दुकानों को उठान करना अनिवार्य है जनपद में बैरिया, रानीगंज,और गुदरी बाजार तीन बियर की ऐसी दुकानें हैं जिनका मानक ...