Posts

Showing posts from December, 2022

उत्तर प्रदेश बलिया में लक्ष्य से भटके तीन बीयर की दुकानों को नोटिस जारी।

- लक्ष्य से भटके तीन बीयर की दुकानों को नोटिस जारी। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान --बलिया यूपी डेट--28/12/22 एंकर ---खबर बलिया जनपद से है जहां बलिया में लक्ष्य से भटके तीन बियर की दुकानों को आबकारी विभाग ने नोटिस जारी किया है । वही आबकारी अधिकारी का कहना है कि शासन के द्वारा नीतियों के तहत देसी मदिरा की दुकानों के लिए मासिक कोटा निर्धारित है जिसका प्रतिफल शुल्क सरकार को मिलना अनिवार्य है इसलिए निर्धारित कोटा उठाना उनके लिए अनिवार्य है नहीं तो उनके खिलाफ भू राजस्व के तहत वसूली की जाती है अंग्रेजी और बीयर के मामले में त्रैमासिक कोटा निर्धारित किया गया है अगर किसी दुकान द्वारा त्रैमासिक कोटा निर्धारित के अनुसार उठान नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है प्रथमदृष्टया नोटिस ईशु की जाती है उसके बाद आरसी कट जाती है यही नियम है 47 दुकानें हैं बीयर के मामले में 11 है त्रैमासिक कोटा निर्धारित है 11 करोड़ 66 लाख 46 हजार 817 रुपये इतने राजस्व के बराबर 47 दुकानों को उठान करना अनिवार्य है जनपद में बैरिया, रानीगंज,और गुदरी बाजार तीन बियर की ऐसी दुकानें हैं जिनका मानक ...

स्टोरी स्लग-मैनपुरी की जनता के बीच में जायेंगे विश्वास बनाएंगे और 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे---- दानिश आजाद अंसारी यूपी सरकार के राज्य मंत्री।

Image
स्टोरी स्लग-मैनपुरी की जनता के बीच में जायेंगे विश्वास बनाएंगे और 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे---- दानिश आजाद अंसारी यूपी सरकार के राज्य मंत्री। देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवाददाता संजय तिवारी एंकर --यूपी में उपचुनाव के परिणाम आने के बाद रामपुर और मैनपुरी सीट को लेकर यूपी सरकार के राज्य मंत्री का कहना है कि देखिए रामपुर की जीत जो है योगी सरकार की विकास की जीत है जनता की विश्वास की जीत है और यह उत्तर प्रदेश की तरक्की की जीत है जिस तरीके से रामपुर के लोगों ने योगी मॉडल पर विश्वास करते हुए वहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम किया है यह संकेत है कि हमारी आवाम हमारी जनता तरक्की चाहती है विकास चाहती है जिस तरह से यूपी में मुख्यमंत्री ने नारा दिया है सबका साथ सबका विकास उस नारे को चरितार्थ कर रहे हैं आम जनमानस में उत्साह है एक विश्वास है एक भरोसा है उसी के बल पर हमने रामपुर का चुनाव लड़ा था और ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए भाजपा के प्रत्याशी इस सोच को आगे बढ़ाने का काम किया है वही समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी का आम जनमानस में कोई उत...

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यस्था को लेकर सीएमओ से की शिकायत,शिकायत पर पहुँचे सीएमओ।

- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल व्यस्था को लेकर सीएमओ से की शिकायत,शिकायत पर पहुँचे सीएमओ। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी-  स्थान- बलिया यूपी डेट- 08/12/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली को लेकर बलिया सीएमओ से नगर वासियों ने शिकायत की । कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी नही करते हैं।जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। और डिलेवरी रूम में डिलेवरी के नाम पर मुँह मांगी रकम ली जाती है पांच हजार रुपये तक सरकारी हॉस्पिटल पर जबरिया अवैध वसूली की जाती हैं। नगर वासियों की शिकायत पर कार्यवाही के नाम सीएमओ ने प्रूफ मांग रहर है और लिखित शिकायत कीजिये। जब प्रूफ मिलेगा तब होगी कार्यवाही। इतना ही नहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा कि हम आपकी विरादरी से आते हैं आप मैनेज कीजिये। बाइट- रविन्द्र हठ्ठी ।

रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा  बदमाशों को नहीं है वह कानून का चोर और लुटेरों का गिरोह रायबरेली में तेजी से सक्रिय हो रहा है एंकर रायबरेली जिले में इन दिनों चोरों और लुटेरों का गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है सर्द मौसम का फायदा उठा रात में ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े बेखौफ ढंग से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे जिले की कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं ताजा मामला रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित मेन ब्रांच स्टेट बैंक के का है जहां पर हड़कंप समय मजा जब तिलक नगर निवासी एक बुजुर्ग को चकमा दे अज्ञात लुटेरे पांच लाख रुपए की मोटी रकम लेकर फरार हो गए टप्पेबाजी की घटना से आहत बुजुर्ग ने घटना की आपबीती सुनाई वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव व सीओ सिटी ने मौके का मुआयना किया वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है जल्द ह...

रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली जिले में लुटेरों का कहर बुजुर्ग से दिन-दहाड़े पांच लाख रुपए लूटकर फरार योगी सरकार में बदमाशों का दिनदहाड़े लूट भारतीय स्टेट बैंक में सुपर मार्केट चौराहा  बदमाशों को नहीं है वह कानून का चोर और लुटेरों का गिरोह रायबरेली में तेजी से सक्रिय हो रहा है एंकर रायबरेली जिले में इन दिनों चोरों और लुटेरों का गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है सर्द मौसम का फायदा उठा रात में ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े बेखौफ ढंग से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे जिले की कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं ताजा मामला रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित मेन ब्रांच स्टेट बैंक के का है जहां पर हड़कंप समय मजा जब तिलक नगर निवासी एक बुजुर्ग को चकमा दे अज्ञात लुटेरे पांच लाख रुपए की मोटी रकम लेकर फरार हो गए टप्पेबाजी की घटना से आहत बुजुर्ग ने घटना की आपबीती सुनाई वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव व सीओ सिटी ने मौके का मुआयना किया वहीं एडिशनल एसपी ने बताया कि खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है जल...

उत्तर प्रदेश रायबरेली में - जिले में ग्यारह माह पूर्व अवैध शराब से एक दर्जन मौतों के बाद भी नहीं चेता जिला प्रशासन अवैध शराब की भठ्ठी धधकते वीडियो वायरल

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट :- ज्ञान प्रकाश तिवारी रायबरेली देश का दर्पण न्यूज चैनल मोब :- 8299670092 - जिले में ग्यारह माह पूर्व अवैध शराब से एक दर्जन मौतों के बाद भी नहीं चेता जिला प्रशासन अवैध शराब की भठ्ठी धधकते वीडियो वायरल आबकारी विभाग आखिर कब तक अवैध शराब को बढ़ावा देता रहेगा कब जागेगा जिला आबकारी विभाग बीते ग्यारह माह पूर्व जिले के महराजगंज सर्किल क्षेत्र में जहरीली कच्ची शराब से लगभग एक दर्जन मौतों की गूंज शासन तक जाने के बाद भी जिम्मेदारों की लचर कार्यशैली के चलते अवैध शराब का धंधा जिले में कुटीर उद्योग बनता चला जा रहा है गुरुवार को सोशल मीडिया पर अवैध शराब के कारोबार का वीडियो वायरल हुआ वायरल वीडियो भदोखर थाना क्षेत्र के अमलियाबाग गांव का बताया जा रहा है जहां गांव के लोगों के द्वारा अवैध शराब को कुटीर उद्योग बना लिया गया है अवैध कच्ची शराब की वजह से साल के शुरुआत में एक दर्जन मौतों के होने के बावजूद भी रायबरेली पुलिस और आबकारी विभाग गहरी निंद्रा सोया हुआ है समय रहते अगर शिकंजा नहीं कसा गया तो महाराजगंज जैसी घटना की फिर से पुनरावृत्ति हो सकती है। इस खबर पर अधिक जानक...

माननिय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार निस्संदेह ध्यान देने योग्य है।*

Image
*रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास* *कोलकाता , पश्चिम बंगाल* 9/12/2022 *माननिय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार निस्संदेह ध्यान देने योग्य है।*   उल्लेखनीय विकास की एक तस्वीर आज एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाषण से उभर कर सामने आई।   हमें यहां कई डॉक्टर मिले हैं और करीब 8 करोड़ हेल्थ पार्टनर्स को इस योजना के तहत लाया गया है।  उस दिन आँखों की रौशनी देख रहा था गाँव में चश्मा बहुत अच्छी पहल कर रहे थे।  हमारे डॉक्टरों की संख्या 4 हजार से बढ़कर लगभग 15 हजार हो गई है और हम इसमें और सुधार करेंगे।

उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में भारत जोडों यात्रा में पहुचें कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर ग्रामीण से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुचे यात्रा में

Image
उप जिलाप्रमुख मोहन डागर के नेतृत्व में भारत जोडों यात्रा में पहुचें कांग्रेस कार्यकर्ता  जयपुर ग्रामीण से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुचे यात्रा में  जयपुर @ झालावाड़ झालरापाटन में राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोडों यात्रा में यात्रा के पहले दिन के दौरान उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर पंचायती राज, एवं युथ कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान हुए अनुभव को साझा किया। डागर ने बताया कि यह यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान पहुँची है यह यात्रा राजस्थान में करीब 18 दिनों तक 500 किलोमीटर तक चलेगी। इस दौरान यात्रा करीब 6 जिलों से होते हुए हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सहित मंत्रीमंडल के सदस्य, विधायकण, एवं प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी यात्रा में मौजूद रहे।
Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली, पश्चिम बंगाल  5/12/2022 पश्चिम बंगाल कृषि विभाग की पहल पर रामनगर ग्राम पंचायत के रामनगर कृषि समन्वय समिति भवन में कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. राज्य के कृषि मंत्री शोभन देब चट्टोपाध्याय, तारकेश्वर के विधायक रामेंदु सिन्हाराय, हुगली जिला अध्यक्ष महबूब रहमान, तारकेश्वर के अध्यक्ष उत्तम कुंडू और जिला कृषि अधिकारियों के कई नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर जिले की विभिन्न पंचायतों के कृषि कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के किसान भी उपस्थित थे। इस दिन के प्रशिक्षण शिविर में कृषि क्षेत्र में चावल बोने की मशीन, आलू खोलने की मशीन, सौर ऊर्जा से चलने वाली स्प्रे मशीन, मिनी राइस मिल मशीन, ड्रोन असिस्टेड स्प्रे मशीन, मिनी गेहूं तोड़ने की मशीन का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों की भारी प्रतिक्रिया देखी जा सकती है।

हुगली: गोस्वामी मालीपाड़ा ग्राम पंचायत प्रधान को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास हुगली , पश्चिम बंगाल https://youtu.be/pTtFaQzCJZQ 5/12/2022 बीजेपी ने प्रधान को ज्ञापन सौंपा हुगली: गोस्वामी मालीपाड़ा ग्राम पंचायत प्रधान को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने  ज्ञापन सौंपा।बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मालीपाड़ा मोड़ से गोस्वामी मालीपाड़ा पंचातय कार्यालय तक एक रैली निकाली और विभिन्न मांगो की सूची को लेकर  पंचायत प्रधान को ज्ञापन सौंपा। बीजेपी पोलवा मण्डल अध्यक्ष ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण और 100 दिनों की काम की  समस्याओं को लेकर  प्रधान को ज्ञापन सौंपा . मंडल अध्यक्ष ने बताया प्रधान ने आश्वासन दिया दिए गए मांगो की सूची पर विचार किया जाएगा को समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

बाराबंकी* ,,, चोरी करने गए बदमाशों के ही हाथों में दंगे हथगोले

*बिग ब्रेकिंग बाराबंकी* ,,,   चोरी करने गए बदमाशों के ही हाथों में दंगे हथगोले  एंकर,,,,,    बाराबंकी जनपद के तिलोकपुर अन्तर्गत बेरिया दतौली में रात एक बजे पहुंचे बदमाशों ने खुशी राम के घर को बनाया निशाना इसके बाद जैसे ही जफरूल अंसारी के घर पर चढ़े तो जफरूल अंसारी जग गये और हल्ला मचाया तो गांव के लोग भी जग गये और बदमाशों को दौड़ाया जिससे दो बदमाश ज़मीन पर जैसे ही गिरे उनके पास रखें हथगोले दग गये जिससे नये गांव व मुश्काबाद के बदमाशों के चिथड़े उड़ गए

यूपी बलिया से वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में डॉक्टर से तहसीलदार के सामने होमगार्ड ने की हाथापाई।

यूपी बलिया से  वीडियो हुआ वायरल, वायरल वीडियो में डॉक्टर से तहसीलदार के सामने होमगार्ड ने की हाथापाई। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 04/12/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया से एक सोशल मीडिया पर सीसी फुटेज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में होमगार्ड द्वारा कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को जबरदस्ती हाथ पकड़ करके खींचते हुए नजर आ रहा है यह वायरल वीडियो बलिया के अपूर्वा मेटरनिटी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है जहां पर डॉक्टर संतोष कुमार अपने चेंबर में बैठकर के मरीज को देख रहे थे उसी समय बलिया तहसील  सदर तहसीलदार, अमीन और होमगार्ड के साथ चेंबर में दाखिल होते हैं और तहसीलदार से डॉक्टर की नोकझोंक होती है वही डॉक्टर का कहना है की तहसीलदार का कहना था कि ₹500000 की आपके ऊपर आरसी है और मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने के लिए दबाव बना रहे थे जहां पर उनके साथ आए हुए होमगार्ड दो ने मुझे जबरदस्ती कुर्सी पर से पकड़ कर खींच रहे थे मुझे ₹500000 की बकाए की कोई जानकारी नहीं है मुझे कोई नोटिस नहीं मिली है क्या पता कि आप तहसीलदार हैं कि नहीं है मुझे ले जा करके...

मध्य प्रदेश-इछावर ट्रेक्टर ड्राइवर की लापरवाही के कारण 21घायल 8 गंभीर

Image
मध्य प्रदेश-इछावर   मध्य प्रदेश-इछावर   ट्रेक्टर ड्राइवर की लापरवाही के कारण 21घायल 8 गंभीर  शादी में गया परिवार घर लौटते समय हादसे का शिकार मामला  इछावर सोसायटी  के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टेक्टर की ट्रॉली पलटी जिसमें करीब 30 लोग सवार थे हादसे में करीब 21 लोग घायल 8 गंभीर घायल घायलों इछावर सिविल अस्पताल लाया गया घायलों का उपचार किया जा रहा 8 गंभीर घायलों को को जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया सभी घायल व्यक्ति छापरी करण के रहने वाले हैं जो ग्राम निपानिया अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे जो घर लौटते समय हादसा हो गया हादसे का कारण बाइक चलाते समय युवक का मोबाइल गिरने के कारण उसे बचाने में अनियंत्रित होकर ट्राली पलटी जानकारी मिलते घटनास्थल पर इछावर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया  घटना को लेकर घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई थी  ट्रेक्टर में अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे

राजू की हत्या करने वाले 4 शूटर सहित 5 गिरफ्तार:DGP बोले- हरियाणा बॉर्डर से पकड़ा, दो बदमाश सीकर के रहने वाले

Image
राजू की हत्या करने वाले 4 शूटर सहित 5 गिरफ्तार:DGP बोले- हरियाणा बॉर्डर से पकड़ा, दो बदमाश सीकर के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल 4 शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है। मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। दो बड़े पुलिस अधिकारी सीकर रवाना हत्याकांड के आरोपियों के पकड़ने व पूरे ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए ADG क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और DIG अजयपाल लाम्बा को सीकर भेजा गया है। करीब 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने सीकर पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम को बधाई दी है।

राजू की हत्या करने वाले 4 शूटर सहित 5 गिरफ्तार:DGP बोले- हरियाणा बॉर्डर से पकड़ा, दो बदमाश सीकर के रहने वाले

Image
राजू की हत्या करने वाले 4 शूटर सहित 5 गिरफ्तार:DGP बोले- हरियाणा बॉर्डर से पकड़ा, दो बदमाश सीकर के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल 4 शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है। मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है। दो बड़े पुलिस अधिकारी सीकर रवाना हत्याकांड के आरोपियों के पकड़ने व पूरे ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए ADG क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और DIG अजयपाल लाम्बा को सीकर भेजा गया है। करीब 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने सीकर पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम को बधाई दी है।
Image

बलिया में जमीनी विवाद में चली गोली। खरीदी गई जमीन पर निर्माण के दौरान चली गोली।

Image
ब्रेकिंग बलिया ------ बलिया से बड़ी खबर --------- बलिया में जमीनी विवाद में चली गोली। खरीदी गई जमीन पर निर्माण के दौरान चली गोली। एसडीएम का आदेश विपक्षी को किसी तरह से नही करनी है हस्तक्षेप। गोली के दौरान किसी को हताहत नही। सूचना पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी। बांसडीह रोड़ थाना क्षेत्र के शीलत दवनी का मामला।

समग्र विकास संस्थान व मॉल ऑफ जयपुर वैशाली नगर में 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर" एक शाम दिव्यांगों के नाम"

Image
समग्र विकास संस्था ने दिव्यांगों के लिए सांस्कृतिक संध्या का किया  आयोजन  समग्र विकास संस्थान व मॉल ऑफ जयपुर वैशाली नगर में 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय  दिव्यांग  दिवस पर" एक शाम दिव्यांगों के नाम"सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी पंकज ओझा  RAS, संपादक राज मीडिया नवल किशोर शर्मा,दिव्यांगो के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य किए जाने के लिए भारतीय दिव्यांग संघ (अध्यक्ष) गोविंद भार्गव A.R.V.P से महेश साहू एवम  हेमंत गोयल, जितेंद्र सैनी को अरूण चतुर्वेदी जी द्वारा सम्मानित किया गया ।अथितियो मे सुरेंद्र कुमार रूंगटा , कंचन आनंद ,मधुलिका सिंहजी ,डॉ भार्गवी, खुशबू शर्मा ,अनिता अग्रवाल रश्मि त्रिवेदी सत्यनारायण सैनी,श्याम शर्मा उपस्थित रहे। समारोह में दिव्यांगों ने बॉलीवुड गानो पर एक  से बढ़कर एक से एक प्रस्तुतियां दी दिव्यांग अध्यात्म एवं आविर्भाव, जगधारी,सिंगर मुकेश पारिक ने संगीत की शानदार प्रस्तुतिi दी ।।संस्था अध्यक्ष व आयोजक एडवोकेट दया शर्मा, व सुरेश सैनी,कुसुम रूंगटा ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर व...

बाराबंकी जनपद के एक गांव से बारात हुई बैरंग वापस* *आर्केस्ट्रा को लेकर बारातियों व ग्रामीणों में हुई मारपीट

Image
उत्तर प्रदेश ,बाराबंकी जनपद के एक गांव से बारात हुई बैरंग वापस *आर्केस्ट्रा को लेकर बारातियों व ग्रामीणों में हुई मारपीट* *पीड़ित लड़की पक्ष ने दी थाने में तहरीर* जनपद बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुटी गांव में आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम को लेकर बारातियों व ग्रामीणों में हुई जमकर मारपीट तथा दहेज की मांग को लेकर बारात हुई वापस। तहरीर लेकर लड़की पक्ष के काफी लोग पहुंचे जहांगीराबाद थाने। जहांगीराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

जेंसी जयपुर में आज दिनांक 3,12 ,2022 ,को अखिल समाज सेवा दल मैं प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया

द व्हाइट टाउन होटल एंपायर रीजेंसी जयपुर में आज दिनांक 3,12 ,2022 ,को अखिल समाज सेवा दल मैं प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया इस मीटिंग की अध्यक्षता मनोज नायक एडवोकेट विधि सलाहकार के द्वारा किया गया, संस्थापक एवं अध्यक्ष,श्रीमती वर्षा नायक,को फूल माला पहना कर स्वागत किया श्री राजेंद्र कुमार नायक आरडीएस सेवा निवृत्त संरक्षक ओम भाटी मुख्य सलाहकार राकेश कुमार कोषाध्यक्ष विनोद कुमार नायक महासचिव राजू पहाड़िया सदस्य श्रीमती निशा देवी उमेंद् राजपूत सदस्य श्रीमती जमुना देवी ओम प्रकाश राजू सिंह नायक दिनेश सिंह राठौड़ कोटपूतली से देवेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट मोहम्मद दानिश ऋषि कलाल कबीर खान दिलशाद खान  और भी कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे आज प्रथम स्थापना दिवस पर जो निर्णय लिए गए आगमी जो भी मीटिंग की जाएगी उस मीटिंग में, बहुत जल्द सर्व समाज के लिए सामाजिक कार्य की जाएंगे

चौमू पुलिस की टांटियावास टोल प्लाजा पर कड़ी नाकाबंदी..! सीकर में गैंगवार के बाद प्रदेश की पुलिस हुई अलर्ट

जयपुर के चौमू से पंकज बागड़ा की रिपोर्ट,,,, चौमू पुलिस की टांटियावास टोल प्लाजा पर कड़ी नाकाबंदी..!  सीकर में गैंगवार के बाद प्रदेश की पुलिस हुई अलर्ट  बदमाशों द्वारा गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या करने का मामला टांटियावास टोल प्लाजा पर चौमू पुलिस द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी जारी चौमू थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौजूद करीब एक दर्जन हथियारबंद पुलिसकर्मियों जाब्ता नाकाबंदी में मौजूद नाकाबंदी के दौरान सभी वाहनों की सघन तलाशी जारी एंकर--- सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के बाद  प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई और इसी को लेकर चौमू के एनएच 52 टांटियावास टोल प्लाजा पर चौमू पुलिस द्वारा "ए श्रेणी "की नाकाबंदी की गई है.... जहां पर थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में करीब 1 दर्जन हथियारबंद पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौके पर मौजूद हैं,,,,और सभी वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है,,, एक-एक गाड़ी को चेक किया जा रहा है। इसके अलावा चौमू के उदयपुरिया मोड़ पर भी चौमू पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है,,,, विजुअल :- टांटियावास टोल प्लाजा पर पुलिस की ...

बाराबंकी में मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, एंबुलेंस में सवार मरीज समेत तीन लोग गंभीर घायल, एक की हुई मौत

Image
रिपोर्टर। अबू तलहा लोकेशन। बाराबंकी ब्रेकिंग बाराबंकी बाराबंकी में हुआ भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस हुई हादसे का शिकार, मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, एंबुलेंस में सवार मरीज समेत तीन लोग गंभीर घायल, एक की हुई मौत मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, हादसे में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, सफदरगंज थाना क्षेत्र में सफदरगंज चौराहे पर हुआ हादसा। बाइट। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह

72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, गांव से शहर तक त्राहिमाम,अधिवक्ताओं ने बोलोरो सवार को पीटा, पुलिस ने प्रदर्शन कारी को पीटा ,पिटाई की लाइव तस्वीर।

Image
--72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, गांव से शहर तक त्राहिमाम,अधिवक्ताओं ने बोलोरो सवार को पीटा, पुलिस ने प्रदर्शन कारी को पीटा ,पिटाई की लाइव तस्वीर। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 03/12/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में 72 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप शहर व ग्रामीणों में काफी नाराज़गी देखने को मिली है जहाँ बीजली को लेकर टीडी कॉलेज चौराहे से लेकर कुंवर सिंह चौराहे तक जाम ही जाम हैं। जहाँ टीडी कॉलेज चौराहे पर अधिवक्ताओ की नाराजगी देखने को मिली जहाँ बोलोरो सवार की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित शहर व ग्रामीण वासियों ने कुंवर सिंह चौराहे पर लगे होर्डिंग बैनर को तोड़ते हुए ग्रामीणों ने रोड जाम करने की कोशिश की जिस पर बलिया कोतवाल और सिपाही ने प्रदर्शनकारी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसको लेकर के मामला और भी गरमाया। जहाँ प्रदर्शनकारियों ने मंत्री मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए । आपको बता दें कि बिजली विभाग के कर्मचारी  हड़ताल पर चले गए है । जिससे 72 घंटे से बिजली आपूर्ति विभाग के द्वारा ठप कर दी गई  जहां बिजली विभाग के कर्मचारी अनशन कर रहे...

72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, गांव से शहर तक त्राहिमाम,अधिवक्ताओं ने बोलोरो सवार को पीटा, पुलिस ने प्रदर्शन कारी को पीटा ,पिटाई की लाइव तस्वीर।

Image
-72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप, गांव से शहर तक त्राहिमाम,अधिवक्ताओं ने बोलोरो सवार को पीटा, पुलिस ने प्रदर्शन कारी को पीटा ,पिटाई की लाइव तस्वीर। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- स्थान- बलिया यूपी डेट- 03/12/2022 एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया में 72 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप शहर व ग्रामीणों में काफी नाराज़गी देखने को मिली है जहाँ बीजली को लेकर टीडी कॉलेज चौराहे से लेकर कुंवर सिंह चौराहे तक जाम ही जाम हैं। जहाँ टीडी कॉलेज चौराहे पर अधिवक्ताओ की नाराजगी देखने को मिली जहाँ बोलोरो सवार की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशित शहर व ग्रामीण वासियों ने कुंवर सिंह चौराहे पर लगे होर्डिंग बैनर को तोड़ते हुए ग्रामीणों ने रोड जाम करने की कोशिश की जिस पर बलिया कोतवाल और सिपाही ने प्रदर्शनकारी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसको लेकर के मामला और भी गरमाया। जहाँ प्रदर्शनकारियों ने मंत्री मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए । आपको बता दें कि बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है । जिससे 72 घंटे से बिजली आपूर्ति विभाग के द्वारा ठप कर दी गई जहां बिजली विभाग के कर्मचारी अनशन कर रहे थे वहा लगे टेंट को भ...

राजस्थान मे गैगवार कुख्यात गेंगस्टर राजू ठेहट का दिन दहाडे मर्डर घर के बाहर 50 से 60 गोली दागी गई

Image
राजस्थान मे गैगवार कुख्यात गेंगस्टर राजू ठेहट का दिन दहाडे मर्डर घर के बाहर 50 से 60 गोली दागी गई आंदपाल गेंग व राजू ठेहट गेंग की लम्बे समय से चल रही थी दुश्मनी बड़ी योजना बंद तरीके से आए अपराधी गंटी बेल बजाकर बाहर बुलाया राजू को बाहर आते ही अंधाधुंध गोलियों की बोछार कर दी गई उस मे राजू ठेहट की मृत्यु हो गई अपराधियों वापस देखा कही जिंदा तो नहीं है फिर वहा से हथियार लहराते हुए भाग गए राजस्थान मे अपराध रिकॉर्ड तोड़ रहा है आए दिन मर्डर हत्या होती है खुले आम आम आदमी सहमा हुआ है आंनदपाल गेंग फिर सक्रिय हो चुकी है आने वाले समय मे और गेंगवार होने की संभावना है सरकार की नाकामी की वजह से अपराधीयो का हौसला बुलंद है कोई डर भय खौफ नही है डर भय खौफ आम आदमी जनता के अंदर है श्रवण सिंह सिमरखिया भाजपा प्रधानमंत्री योजना प्रचारक*

घर के अन्दर हंड्रेड डेड बाडी की शिकायत पर पहुंची राज्य मानवाधिकार के साथ पुलिस प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा।

Image
 घर के अन्दर हंड्रेड डेड बाडी की शिकायत पर पहुंची राज्य मानवाधिकार के साथ पुलिस प्रशासन को खाली हाथ लौटना पड़ा। रिपोर्ट -- संजय कुमार तिवारी- स्थान --बलिया यूपी डेट -02/12/22 एंकर ---खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां किसी महिला ने राज्य मानवाधिकार मे शिकायत की थी कि रतसड में अन्नू सिंह के मकान के अंदर हन्ड्रेड डेड बॉडी है जिसकी शिकायत पर राज्य मानवाधिकार के साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर डाग स्क्वायड से बताये हुए जगहों पर जांच किया लेकिन बताने के अनुसार कुछ नहीं मिला वही अन्नू सिंह का कहना है कि मेरे पिताजी भी नहीं है और बिना मुझे कोई नोटिस दीये बिना पुलिस और मानवाधिकार आयोग की टीम मेरे घर आई। कथना अनुसार कोई शालिनी सिंह है जिन्हें मैं जानती पहचानती नहीं हूं और वह यह कह रही हैं कि मेरी सौतेली बहन की बेटी है उनके बारे में न कोई मानवाधिकार आयोग बता रहा है और नहीं पुलिस प्रशासन बता रही है उनका शिकायत है कि मेरे घर में हंड्रेड बॉडी डंप है जांच करने आई टीम ने डॉग स्क्वायड से पूरी जांच की कहीं कुछ नहीं मिला जो शिकायत कर्ती शालिनी सिंह है चेहरे को ढक के रखी थी मैंने काफी प्र...

अब जयपुर में भी मिलेगा होम्योपैथिक स्किन ट्रीटमेंट का सबसे अच्छा और सस्ता इलाज

Image
अब जयपुर में भी मिलेगा होम्योपैथिक स्किन ट्रीटमेंट का सबसे अच्छा और सस्ता इलाज  जयपुर पांच बत्ती एमआई रोड राजपूत सभागार के सामने डॉ बत्रा ने की अपनी एक और ब्रांच की ओपनिंग ब्रांच का उद्घाटन विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र राजपुरोहित ने किया किलनिक डॉक्टर शुभम कालरा डॉ योगेश कुमार संदीप सिंह एडमिन ने बताया आज के समय महिला और पुरुष दोनों खूबसूरत दिखने की चाहत में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनकी यह चाहत पूरी नहीं हो पाती इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस क्लीनिक में आधुनिक मशीनों के द्वारा स्क्रीन के समस्त प्रकार के रोगों का इलाज घनता से और बहुत ही कम दाम व हेल्थ केयर का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है पूरे देश में बत्रा प्राइवेट लिमिटेड क्लिनिक बेहतरीन सेवाएं प्रदान करता आ रहा है हमारे क्लीनिक का उद्देश्य है लोगों की हर तरह की स्क्रीन समस्या को दूर करना और उनकी स्किन पर निखार लाकर बेहतर करना

राजस्थान मे गैगवार कुख्यात गेंगस्टर राजू ठेहट का दिन दहाडे मर्डर घर के बाहर 50 से 60 गोली दागी गई

Image
*राजस्थान मे गैगवार कुख्यात गेंगस्टर राजू ठेहट का दिन दहाडे मर्डर घर के बाहर 50 से 60 गोली दागी गई आंदपाल गेंग व राजू ठेहट गेंग की लम्बे समय से चल रही थी दुश्मनी बड़ी योजना बंद तरीके से आए अपराधी गंटी बेल बजाकर बाहर बुलाया राजू को बाहर आते ही अंधाधुंध गोलियों की बोछार कर दी गई उस मे राजू ठेहट की मृत्यु हो गई अपराधियों वापस देखा कही जिंदा तो नहीं है फिर वहा से हथियार लहराते हुए भाग गए राजस्थान मे अपराध रिकॉर्ड तोड़ रहा है आए दिन मर्डर हत्या होती है खुले आम आम आदमी सहमा हुआ है आंनदपाल गेंग फिर सक्रिय हो चुकी है आने वाले समय मे और गेंगवार होने की संभावना है सरकार की नाकामी की वजह से अपराधीयो का हौसला बुलंद है कोई डर भय खौफ नही है डर भय खौफ आम आदमी जनता के अंदर है श्रवण सिंह सिमरखिया भाजपा प्रधानमंत्री योजना प्रचारक*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी में खुद नहीं लगाए विभागीय टोपी काट रहे हैं हेलमेट पर चालान

Image
*खुद नहीं लगाए विभागीय टोपी काट रहे हैं हेलमेट पर चालान* *यह है थाना लोनी कटरा पुलिस* त्रिवेदीगंज, बाराबंकी।वाहन चालान से बचना है तो सावधान हो जाइए..क्योंकि गाँव में गली में कहीं भी वाहन का चालान लोनीकटरा पुलिस काट सकती है।भले ही अपने सिर पर वह पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त टोपी नहीं लगाए हो पर वह आपके वाहन का चालान आपके सिर पर हेलमेट नहीं पहनने के कारण आबादी के अंदर भी कर सकती है। जी हाँ यह कोई कहानी की पटकथा नहीं लिखी गयी है बल्कि यह लोनीकटरा पुलिस की मुस्तैद कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है।बीते दिनों लोनीकटरा पुलिस औषधि निरीक्षक के साथ त्रिवेदीगंज गाँव में एक मेडिकल स्टोर पर छापामारी के दौरान आई हुई थी।औषधि निरीक्षक अपनी कार्रवाई अंजाम दे रही थी तो खाली बैठी लोनीकटरा पुलिस गाँव में गुजरते वाहन चालकों को रोंककर वाहन चेकिंग पर लग गई। लोगों ने जब मोबाइल से विरोध स्वरूप वीडियो बनाना शुरू किया तो बगैर हेलमेट के चालान काटने वाले बगैर पुलिसिया टोपी पहने पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए।

रायबरेली,यातायात सुरक्षा माह का समापन

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश रिपोर्ट ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल मोबाइल नंबर -8299670092 स्लग-यातायात सुरक्षा माह का समापन एंकर -यातायात सुरक्षा माह के समापन पर रायबरेली जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर ट्राफिक यातायात प्रभारी अमरेश त्रिपाठी की अगुवाई में आम जनमानस को यातायात के नियमों के साथ हेलमेट लगाकर चलने के लिए जागरूकता के साथ प्रशासन को सहयोग करने की अपील की साथ ही साथ दुर्घटना से बचाव के तरीके समझाए। बाइट -रायबरेली अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव

सांसद डा. मनोज राजोरिया ने जन आक्रोष रैली के रथों को भाजपा का ध्वज दिखा कर रवाना किया।

Image
देश का दर्पण न्यूज़ के लिए राजस्थान धौलपुर से धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट ‘‘ सांसद डा. मनोज राजोरिया ने जन आक्रोष रैली के रथों को भाजपा का ध्वज दिखा कर रवाना किया। ’’ करौली -धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया गुरूवार को धौलपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होनें भारतीय जनता पार्टी जिला धौलपुर के जिला कार्यालय पर आयोजित जनआक्रोश  यात्रा के रथों को भारतीय जनता पार्टी का ध्वज/झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद डा. राजोरिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आमजन की सुरक्षा के मुद्दे, किसान ऋण माफी जैसे प्रमुख मुद्दों सहित हर मोर्चे पर विफल बताया। इस सरकार में आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और अपराधी भयमुक्त घूम रहे हैं। आये दिन अपहरण, बलात्कार, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं से समाचार भरे मिले हैं। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत के खुद गृह मंत्री होते हुए भी प्रदेष महिला अपराधों समेत अन्य श्रेणियों में देष के सबसे खराब राज्यों में शामिल है। यह उनके लिए शर्म की बात है, फिर भी उनकी तरफ से हर अपराध को एक घटना और दुर्घटना बताते हुए पल्ला झाड लिया जाता है। सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि जन आक्रो...

लोहागढ़ किसान संघर्ष समिति ने किसानों की समस्यायों पर की प्रेस वार्ता।

लोहागढ़ किसान संघर्ष समिति ने किसानों की समस्यायों पर की प्रेस वार्ता। संयोजक मुकेश उसरानी ने कहा कि संविधान में प्रदत्त अधिकारों के तहत अपने नागरिकों को मूलभूत सुविधा बिजली पानी सड़क आवास भोजन आदि उपलब्ध कराना स्टेट का काम है । उस सरकार का काम है जो सत्ता में बैठी है।लेकिन यहां ऐसा नही हो रहा है।आज के परिदृश्य में विकास के लिये जो सबसे जरूरी आवश्यकता है बिजली । बिजली से ही कल कारखाने चलते है घर रोशन होते हैं और किसान की फ़सलें लहलहाती है।आप जानते हो कि भरतपुर में पिछले 30 साल से कोई आद्योगिक विकास नहीं हो सका है। अध्यक्ष राजकुमार पिंटू ने कहा भरतपुर के पिछड़ेपन का कारण जन प्रतिनिधियों की उदासीनता है।इसमें एक बड़ा कारण है भरतपुर का ताज ट्रेपेजियम जॉन में आना यानि की टीटीजेड । जिसके कारण यहां पर धुंआ रहित कल कारख़ाने चल सकते है। साथियो जब भरतपुर -धौलपुर को वर्ष 1995-96 में टीटीजेड में शामिल किया गया तो माननीय सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार ,प्लांनिग कमीशन व राज्य सरकार को यह आदेश प्रदान किये कि जो इलाका टीटीजेड़ में आता हैं वहां पर 24 घण्टे विधुत आपूर्ति की जावे

ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन जयपुर मण्डल द्वारा दिनांक 30. नवंबर को कार्यालय जयपुर में धरना प्रदर्शन

Image
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन जयपुर मण्डल द्वारा दिनांक 30. नवंबर को कार्यालय जयपुर में अजा-अजजा वर्ग के रेल कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर दोपहर 13 बजे विरोध प्रदर्शन किया गया इसमें व्यक्तिगत समस्याओं को शामिल नहीं किया गया जो समस्यायें उठायी गई उनका व्यापक उद्देश्य है। इसमें किसी का भी निजी हित निहित नहीं था यह अजा-अजजा वर्ग के रेल कर्मचारियों की सामूहिक समस्यायें को लेकर प्रदर्शन किया गया ।

कोलकाता के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला

Image
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास कोलकाता,पश्चिम बंगाल 30/11/2022 सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेन आपस में टकरा गई. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगल-बगल चल रही दो ट्रेनें आपस में टकरा गई है. पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेन आपस में टकरा गई है. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. लोकल ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. तभी एक ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई. बताया जा रहा है कि एक खाली लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर जा रही थी और दूसरी ट्रेन राणाघाट लोकल थी, जिसमें कथित तौर पर कई यात्री सवार थे. हालांकि ट्रेन धीमी गति होने से कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल है. रेल परिसेवा को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगल-बगल चल रही दो ट्रेनें आपस में टकरा गई है. पता चला है कि कारशेड की ओर आ रही ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और दूसरी तरफ से अप राणाघाट लोकल स्टेशन की ओर आ रही थी. अचानक राण...

ब्रेकिंग बलिया------ बलिया से बड़ी खबर --------- जेल में पति से मिलने गईं पत्नी ने साथ मिलकर खाई विषाक्त पदार्थ।

ब्रेकिंग बलिया------ बलिया से बड़ी खबर --------- जेल में पति से मिलने गईं पत्नी ने साथ मिलकर खाई विषाक्त पदार्थ। दोनो की हालत गंभीर होने पर जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती। 25 वर्षीय पति सरयू की हालत हुई नाजुक, डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए किया रेफ़र। 23 वर्षीय पत्नी नीलम की जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज। बांसडीह रोड़ थाना क्षेत्र के डुमरी की रहने वाले है पति और पत्नी। बलिया जिला कारागार का बताया जा रहा हैं मामला। बाइट- डॉ0 जिला अस्पताल बलिया।

विदेश में एमबीबीएस डिग्री करने वाले राजस्थान के विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप सीट्स अलॉट करने की मांग को लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना देते हुए

Image
विदेश में एमबीबीएस डिग्री करने वाले राजस्थान के विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप सीट्स अलॉट करने की मांग को लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। डॉक्टर्स का कहना है कि विदेश में एमबीबीएस की डिग्री करने के बाद इंडिया में उन्होंने FMGE स्क्रीन टेस्ट भी पास कर लिया है उसके बावजूद भी उन्हें राजस्थान में कंपल्सरी रोटेटिंग मेडीकल इंटर्नशिप सीट्स अलॉट नहीं की जा रही है, जबकि नेशनल मेडिकल काउंसिल ने भी राजस्थान मेडिकल काउंसिल और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को सीट्स अलॉट करने का निर्देश दे दिया है। ऐसे में डॉक्टर्स की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हे सीआरएमआई सीट्स अलॉट की जाए।

रायबरेली में हत्या की घटना का अनावरण तथा आलाकत्ल सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-* प्रेम के पीछे महिला की हुई हत्या

Image
  ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली *हत्या की घटना का अनावरण तथा आलाकत्ल सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-* प्रेम के पीछे महिला की हुई हत्या अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 30 नवम्बर 2022 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-497/2022 धारा 364 भादवि से संबंधित अभियुक्त राजेश साहू पुत्र रामखैलावन निवासी ग्राम व पोस्ट टिकारी दांदू थाना डीह जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के मलिकमऊ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही/पर्याप्त साक्ष्य संकलित करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । दिनांक 29/11/2022 को वादी प्रमोद कुमार पुत्र अनंत देव निवासी छजलापुर ने बताया कि उसकी पत्नी नीलू साहू को उसका प्रेमी राजेश साहू घर से प्रात 10:00 बजे कहीं जाने के लिए कह कर साथ लेकर चला गया है और अभी तक वापस नहीं आई। प्रमोद कुमार की इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना मिल एरिया पर मुकदमा अपराध संख्या 497/2022 धारा 364 भादवि (बनाम राजेश साहू पुत्र अज्ञात निवासी टिकिया था...