भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा टीम 3 के प्रचार प्रसार प्रमुख गणपत बांठिया ने जैसलमेर जिले के रामदेवरा यात्रा शुभारंभ
बांठिया ने रामदेवरा में परिवर्तन संकल्प यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम मे लिया भाग
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा टीम 3 के प्रचार प्रसार प्रमुख गणपत बांठिया ने जैसलमेर जिले के रामदेवरा यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम व आयोजित जनसभा में भाग लिया।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा टीम 3 के प्रचार प्रसार प्रमुख गणपत बांठिया ने रविवार को रामदेवरा पहुचे।उन्होंने ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित अनेको भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।उन्होंने
ने बताया कि सोमवार को रामदेवरा में भाजपा की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा हरी झंडी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिखा कर रवाना किया।हरी झंडी दिखाने से पहले सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा जोधपुर संभाग में 20 दिन में 51 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी।चंद्रयान की लॉन्चिंग और लैंडिंग तो सफलतापूर्वक हो गई, लेकिन राहुलयान की 20 साल से न तो लॉन्चिंग हो पाई है न ही लैंडिंग हो पाई है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक पर है। राजस्थान में पेपर लीक हो रहे हैं। सीएम गहलोत जिस गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं, उसका क्लच और एक्सेलरेटर कोई और दबा रहा है।उन्होंने ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा।जनसभा को पूर्व प्रधानमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया,केंद्रीय जलशक्ति
मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी,विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित अनेको वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया।बांठिया ने बताया कि यह यात्रा 18 दिन में 2,574 किलोमीटर सफर तय करते हुए जोधपुर संभाग, अजमेर संभाग और नागौर जिले की 51 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इस यात्रा का समापन जोधपुर जिले में होगा।
Comments
Post a Comment