जिला कलक्टर ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर दिए निर्देश


जिला कलक्टर ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर दिए निर्देश

देश का दर्पण (पत्रकार - सुमरन सिंह ) -
बारां, 5 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनावों के कार्य को सफलतापूर्वक एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन से संबंधी अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर ने जरूरी व्यवस्थाएं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित रूट, सीसीटीवी कैमरा आदि सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने जिले में नशीले पदार्थ बेचने वालों और मादक पदार्थों के विक्रय पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य, व्यवहार एवं आचरण में परिलक्षित होनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*