दांतारामगढ़/घाटवा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत घाटवा के राजस्व ग्राम मानजी की ढ़ाणी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर सजा मंदिर, भजन संध्या आज
दांतारामगढ़/घाटवा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत घाटवा के राजस्व ग्राम मानजी की ढ़ाणी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है। समिति द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर पांच दिवसीय रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजावट की गई है, जिससे शाम होते ही मंदिर की भव्यता और अधिक मनोरम हो जाती है। मंदिर विकास समिति के अनुसार, जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण मंदिर आनेवाले श्रद्धालु भजन संध्या में भजनों के साथ आलौकिक झांकियों के दर्शन कर सकेंगे, वहीं मंदिर परिसर में कृष्णलीला पर आधारित चित्रण का अवलोकन भी कर सकेंगे। मंदिर में बीकानेर के अनिल नागौरी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बुधवार भजन संध्या में शाम 8 बजे से सुमधुर भजनों का गायन किया जाएगा, जिसका यूट्यूब चैनल 'राधाकृष्ण मंदिर घाटवा' पर सीधा प्रसारण होगा। भजन प्रस्तुत करने वाले मुख्य कलाकारों में अनिल नागौरी के साथ शिव राजस्थानी, निशा जोधपुरी, डांसर ममता भारती एवं झांकी कलाकार सोनू राजस्थानी शिरकत करेंगे, वहीं मंच पर संचालन का कार्य श्रवण चौधरी करेंगे। जन्मोत्सव पर रात्रि बारह बजे 51 थाल की आरती की जाएगी। इस दौरान पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर प्रभु को माखन, मिश्री, खीर व पंजीरी का भोग लगाया जाएगा। इस बीच रात्रि 11:30 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी होगी। इससे पूर्व सुबह 9 बजे मंदिर में पुष्पों व रंगोली आदि से सजावट होगी। इस अवसर पर मंदिर के पट दिनभर खुले रहेंगे, जिसमें आसपास गांव के लोगों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचेंगे। इसके अलावा घाटवा बाजार में स्थित ठाकुर जी मंदिर सहित राजस्व गांव गांधीग्राम में भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं।
वर्ष 1994 में स्थापित मंदिर की विशेषता
घाटवा कस्बे के राजस्व ग्राम मानजी की ढ़ाणी में स्थित है। यह ग्राम पंचायत मुख्यालय से उत्तर-पश्चिम में 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर की स्थापना हुए 30 साल हो गए हैं। यहां मुख्य रूप से श्री राधाकृष्ण की मूर्ति विराजमान है, जहां मंदिर परिसर की दीवारों पर कृष्णलीला पर आधारित चित्रकारी की हुई है। इसके अलावा मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार की मूर्तियां विराजमान है।
Comments
Post a Comment