भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन का डेगाना मैं होगा सांसद दीया कुमारी ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी पीएम मोदी और रेलमंत्री वैष्णव का जताया आभार


भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन का डेगाना मैं होगा 

सांसद दीया कुमारी ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी 

पीएम मोदी और रेलमंत्री वैष्णव का जताया आभार 

लक्ष्मीनारायण वैष्णव
राजसमन्द। सांसद दीया कुमारी ने भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन की सौगात देने पर पी एम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। 

सांसद ने कहा की डेगाना क्षेत्रवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का ठहराव डेगाना स्टेशन पर भी किया गया जिससे क्षेत्रवासियों के लिए तीर्थनगरी हरिद्वार तक यात्रा करना सुविधाजनक होगा। 

डेगाना रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिए पी एम मोदी द्वारा इसे अमृत भारत योजना में शामिल कर 18 करोड़ से अधिक का बजट दिया गया है, जिसका कार्य प्रगति पर है। संसदीय क्षेत्र में रेण, मेड़ता व गोटन स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल कर उनका पुर्नविकास किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक ट्रेनों का ठहराव किया गया है। 

कार्यक्रम मैं वर्चुअल जुड़ते हुए सांसद ने कहा की क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए समय- समय पर मुझे अवगत कराया जाता है उन कार्यों को करने का में पूरा प्रयास करती हूं, जिससे क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को निरन्तर प्रगति मिल रही है। सांसद ने नई ट्रेन के ठहराव के कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रेलवे अधिकारियों और समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*