सीआईडी ने भीलवाड़ा में 65 लाख कीमत का 656 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा* पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार


*सीआईडी ने भीलवाड़ा में 65 लाख कीमत का 656 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा*
पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक पिकअप गाड़ी से 656 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपए है। पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त कर उसके ड्राइवर को एनडीपीएस एक्ट मे थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय स्तर पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में तस्करी के बारे में प्राप्त आसूचना को विकसित किया गया। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सूचना पुख्ता होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में गठित हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेश और विजय सिंह की टीम द्वारा मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एस्कॉर्ट कर रही मारुति स्विफ्ट कार को रोका गया। पीछे आ रही पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को रोड पर छोड़ मक्के के खेतों में भाग गया। जिसे काफी प्रयास के बाद भी पकड़ा ना जा सका। पिकअप की तलाशी में 32 कट्टों से कुल 656 किलो अवैध डोडा बरामद किया गया। थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त कर कार सवार तस्कर आरोपी कन्हैया लाल उर्फ काना धाकड़ पुत्र शंभू लाल निवासी कदवासा थाना बेंगू जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर लिया।एडीजी ने बताया कि मामले में अग्रिम अनुसंधान थाना मांडलगढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, चित्तौड़गढ़ जिले से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल तथा भीलवाड़ा जिले से अटैच कांस्टेबल विजय सिंह और गोपाल की विशेष भूमिका रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता