पंजाब के किसानों को लिफ्ट सिंचाई पंपों को बंद करके राजस्थान के पानी में हिस्सेदारी बढ़ाने की साजिश करना निंदनीय: बीबा हरसिमरत कौर बादल



पंजाब के किसानों को लिफ्ट सिंचाई पंपों को बंद करके राजस्थान के  पानी में हिस्सेदारी बढ़ाने की साजिश करना निंदनीय: बीबा हरसिमरत कौर बादल
 देश का दर्पण न्यूज़ सुरेश रहेजा
मुक्तसर 05 सितंबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने मुक्तसर और पड़ोसी जिलों में  किसानों द्वारा लगाए गए लिफ्ट सिंचाई पंपों को जबरन बंद करके हरियाणा को नहरी पानी की आपूर्ति बढ़ाने की घातक साजिश की निंदा की है।

बीबा हरसिमरत कौर बादल ने इस जिले के लालबाई गांव का दौरा कर किसानों से बातचीत करने के बाद कहा,‘‘ यह बेहद निंदनीय है कि आप सरकार किसानों को एक सप्ताह के अंतराल पर लिफ्ट पंप को उठाने पर मजबूर कर रही हैं या फिर केस दर्ज किए जाने की धमकी दी है। जिन किसानों को नहर के पानी का हिस्सा आवंटित किया गया है, उन्हे पुलिस द्वारा आदेश लागू कर लिफ्ट पंपों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है’’।

किसानों के साथ की जा रही मनमानी की निंदा करते हुए बीबा बादल ने कहा, ‘‘ इनमें से कुछ पंप 1997-98 की पूर्ववर्ती सरदार परकाश सिंह बादल सरकार के दौरान इन्हे चलाने की अनुमति दिए जाने के बाद 25 सालों से चल रहे हैं। किसानों ने भूमिगत पाइपों के माध्यम से अपने खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में पैसा खर्च किया है और वे इस सुविधा को छोड़ने की स्थिति में नही हैं’’। उन्होने पहले किसानों को अपने पंपों का आकार कम करने के लिए मजबूर करने और फिर वोल्टेज बढ़ाने के लिए उन्हे दंडित करने के लिए आप सरकार की निंदा की है, जबकि वे कामर्शियल दरों पर बिजली की दरों का भुगतान कर रहे थे। उन्होने कहा कि मुक्तसर, अबोहर और फिरोजपुर में लगभग 700 पंप प्रभावित हुए हैं।
बीबा बादल ने किसानों से कहा कि अकाली दल उनके साथ एकजुट खड़ा है और आप सरकार को राजनीतिक लाभ के लिए अपने ही किसानों से भेदभाव नही करने देगें। उन्होने कहा, ‘‘ आप सरकार राजस्थान में पानी ले जाने वाली नहरों की जल क्षमता में झूठी बढ़ोतरी दिखाना चाहती है ताकि राजस्थान को अतिरिक्त पानी दिया जा सके’’। यह राजस्थान में आप पार्टी को स्थापित करने के लिए किया जा रहा है और मुख्यमंत्री भगवंत मान इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होने राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ मुख्यमंत्री की बार बार हुई मीटिंगों का हवाला दिया, जिसके कारण राजस्थान में पानी की आपूर्ति में बढ़ोतरी की गई, लेकिन अकाली दल के विरोध के बाद इसे रोक दिया गया था। अब राजस्थान के नहरी पानी के हिस्से को बढ़ाने के लिए पंजाब के किसानों के लिफ्ट पंप के उपयोग को टाॅरगेट करके यह साजिश दोबारा शुरू की गई है।
इस किसान विरोधी फैसले की निंदा करते हुए बीबा बादल ने कहा, ‘‘यह वही मुख्यमंत्री है, जिन्होने पिछले महीने बाढ़ के दौरान राजस्थान फीडर नहर को बंद कर दिया था, जिसके कारण फिरोजपुर जिले के गांवों में हजारो एकड़ जमीन बर्बाद हो गई थी’’। उन्होने कहा कि आज जब किसानेां को अपनी धान की फसल उगाने के लिए पानी की जरूरत है तो मुख्यमंत्री राजस्थान की नहरी पानी का हिस्सा बढ़ाने की योजना को आगे बढा रहे हैं।  बीबा बादल ने लिफ्ट पंप चलाने वाल किसानों को आश्वासन दिया कि अकाली दल आप सरकार के नापाक मंसूबों को कतई सफल नही होने देगा।
बीबा बादल ने हरियाणा को नहरी पानी छोड़े जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह भी हरियाणा में वोट हासिल करने की आप आदमी पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। उन्होने कहा, ‘‘ आप पार्टी ने न केवल अदालत में एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए अपनी सहमति दी, बल्कि किसानों की भलाई की कीमत पर एसवाईएल नहर के निर्माण का वादा करके इसे हरियाणा में चुनावी मुददा बनाया है’’।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता