मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में टीचर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सरस्वती मां की पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ ।



 जयपुर ।

ज्ञानविहार में टीचर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया।

मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में टीचर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
सरस्वती मां की पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ ।
डायरेक्टर कनिष्क शर्मा ने शिक्षकगण को विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देने के लिए बधाई दी और कहा कि देश का भविष्य शिक्षकों के हाथों में है और वे ही इसे आकार दे सकते हैं। शिक्षक छात्रों की प्रेरणा होते हैं, इसलिए एक अच्छे शिक्षक को हमेशा स्व-प्रेरित होना चाहिए और छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करने का माध्यम बनना चाहिए।
स्कूल के प्रिंसिपल श्री राकेश उपाध्याय ने भी स्कूल के शिक्षकों को उनके शिक्षण के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा कि स्कूल ने जो सफलता हासिल की है उसका श्रेय शिक्षकों को जाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे शिक्षकों का अपने छात्रों के जीवन पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को बहुत सुंदर 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए प्रस्तुत किया जिसमें स्किट, गाना, डांस आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
अंत में विद्यालय द्वारा 
शिक्षकगण को स्मृति स्वरूप गिफ्ट दिए गए।
 हेडगर्ल प्रार्थना कुमारी ने सभी को धन्यवाद दिया ।
रेनू शब्द मुखर
मीडिया कोऑर्डिनेटर ज्ञान विहार स्कूल जयपुर

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता