Posts

Showing posts from October, 2023

अवैध तमंचा-कारतूस सहित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
अवैध तमंचा-कारतूस सहित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार  देश का दर्पण/अनुज गुप्ता। भीरा खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थाना भीरा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम बलदेवपुरवा थाना भीरा जनपद खीरी को 01एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना भीरा पर मु0अ0सं0 483/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त राजू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम बलदेवपुरवा थाना भीरा जनपद खीरी के पास से पुलिस ने  एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया पकड़े गए अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 441/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,मु0अ0सं0 483/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज है अभीयुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाले उप न...

अवैध तमंचा-कारतूस सहित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
अवैध तमंचा-कारतूस सहित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार  देश का दर्पण/ सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर/उचौलिया/खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थाना उचौलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त सब्बन पुत्र पुत्तन को ग्राम कठिघरा के पास से अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना उचौलिया पर मु0अ0सं0 261/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त  सब्बन पुत्र पुत्तन निवासी लालपुर थाना उचौलिया जनपद खीरी के पास से पुलिस ने अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया अभीयुक्त को  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक लोकेश सिंह राणा,उप निरीक्षक राजकुमार सिंह कांस्टेबल टिंकू प्रजापति कांस्टेबल दीपक कुमार की सराहनीय उपस्थित रही।

खीरी : विधायक ने डीएम, सीडीओ संग किया तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन* *पीएम व सीएम के कार्यों की आइना है चित्र प्रदर्शनी : विधायक*

Image
*खीरी : विधायक ने डीएम, सीडीओ संग किया तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन* *पीएम व सीएम के कार्यों की आइना है चित्र प्रदर्शनी : विधायक* देश का दर्पण/ सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी। मंगलवार को केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उप्र द्वारा कलेक्ट्रेट में लगायी गयी तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का विधायक सदर योगेश वर्मा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया।  प्रदर्शनी के उदघाटन के पश्चात सदर विधायक, डीएम व सीडीओ ने अन्य के साथ चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आमजन से अपील की है कि 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।  विधायक सदर ने कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी पीएम नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये विकास कार्यों का आईना है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद खीरी के लि...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ* *शहर से गुजरी जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहन, किया जागरूक*

Image
*संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ* *शहर से गुजरी जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहन, किया जागरूक* *संचारी रोगों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास का लिया संकल्प, विधायक ने दिलाई शपथ* *सामूहिक सहयोग से संचारी रोगों पर होगा नियंत्रण* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट से "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" का भव्य आगाज हुआ। विधायक योगेश वर्मा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ के साथ अभियान का दीप जलाकर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद जन जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ना केवल सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का जिक्र किया बल्कि सकारात्मक परिणाम भी गिनाएं। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए सामूहिक रूप से सहयोग जरूरी है। सरकार ने भारत में स्वास्थ्य सेवा को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप बनाया है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और सस्ती द...

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ* *शहर से गुजरी जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहन, किया जागरूक*

Image
*संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ* *शहर से गुजरी जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहन, किया जागरूक* *संचारी रोगों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास का लिया संकल्प, विधायक ने दिलाई शपथ* *सामूहिक सहयोग से संचारी रोगों पर होगा नियंत्रण* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट से "संचारी रोग नियंत्रण अभियान" का भव्य आगाज हुआ। विधायक योगेश वर्मा ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ के साथ अभियान का दीप जलाकर एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद जन जागरूकता रैली, वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ना केवल सरकार की ओर से किए गए प्रयासों का जिक्र किया बल्कि सकारात्मक परिणाम भी गिनाएं। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए सामूहिक रूप से सहयोग जरूरी है। सरकार ने भारत में स्वास्थ्य सेवा को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप बनाया है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और सस्ती द...

अभिमुखीकरण कार्यशाला: बेहजम में बेटियों को बचाने और पढ़ाने का लिया गया संकल्प*

Image
*अभिमुखीकरण कार्यशाला: बेहजम में बेटियों को बचाने और पढ़ाने का लिया गया संकल्प* देश का दर्पण/ शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 03 अक्टूबर। खीरी में 'बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं' के अंतर्गत दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने, लैंगिक समानता के लिए संदेशों का प्रचार-प्रसार करने, इसे जीवन में उतारने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में ब्लॉकवार एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम चल रहा। सोमवार को ब्लॉक बेहजम में महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम हुआ।  कार्यशाला का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने दीप जलाकर किया। डीपीओ संजय निगम ने कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जन्म से पूर्व लिंग परीक्षण का विरोध करेंगे। बेटा एवं बेटी में भेद करने वाली हर सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करेंगे। कन्या के जन्म का स्वागत करते हुए हर एक बेटी को पढ़ायेंगे। समुचित पोषण एवं गरिमामय व सशक्त जीवन प्रदान करने में सहायक होंगे और इस प्रतिज्ञा के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सम्मिलित होते हु...

गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। पीलीभीत । जिला खेल कार्यालय पीलीभीत ने प्रशासन के सहयोग से गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया । जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि यह रेस नकटा दाना चौराहे से शुरू होकर गोहानिया चौराहे होते हुए गांधी स्टेडियम पर समाप्त हुई । उसके बाद निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किए । विजेता खिलाड़ियों को चंद्रशेखर त्यागी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरुष ओपन वर्ग में अजय कुमार प्रथम कृष्ण यादव द्वितीय प्रशांत वर्मा तृतीय खूब करण चतुर्थ राहुल पंचम महिला ओपन वर्ग में निशा मौर्य प्रथम पूर्णिमा द्वितीय शगुन पाल तृतीय गंगोत्री वर्मा चतुर्थ छाया मौर्य पंचम इस अवसर पर अनूप अग्रवाल जगदीश सक्सेना नीरज मिश्रा अमित अवस्थी सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे निर्णायक के रूप में महेश कुमार अविनाश कुमार शर्मा दयावती प्रगति सिंह आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे ।

गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। पीलीभीत । जिला खेल कार्यालय पीलीभीत ने प्रशासन के सहयोग से गांधी जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया । जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि यह रेस नकटा दाना चौराहे से शुरू होकर गोहानिया चौराहे होते हुए गांधी स्टेडियम पर समाप्त हुई । उसके बाद निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किए । विजेता खिलाड़ियों को चंद्रशेखर त्यागी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरुष ओपन वर्ग में अजय कुमार प्रथम कृष्ण यादव द्वितीय प्रशांत वर्मा तृतीय खूब करण चतुर्थ राहुल पंचम महिला ओपन वर्ग में निशा मौर्य प्रथम पूर्णिमा द्वितीय शगुन पाल तृतीय गंगोत्री वर्मा चतुर्थ छाया मौर्य पंचम इस अवसर पर अनूप अग्रवाल जगदीश सक्सेना नीरज मिश्रा अमित अवस्थी सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे निर्णायक के रूप में महेश कुमार अविनाश कुमार शर्मा दयावती प्रगति सिंह आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे ।

पंचकूला, 03 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पत्रकारों के घरों पर छापामारी और उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे अघोषित इमरजेंसी बताते हुए भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया बताया है।

Image
पत्रकारों की आवाज पर छापामारी लोकतंत्र की हत्या योगेश्वर शर्मा  कहा: देश में घोषित इमरजेंसी लग चुकी है और पत्रकारों की आवाज को भी दबाया जा रहा है देश का दर्पण न्यूज़ सुरेश रहेजा  पंचकूला, 03 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पत्रकारों के घरों पर छापामारी और उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे अघोषित इमरजेंसी बताते हुए भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया बताया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बनी एजेसियो द्वारा यह कार्रवाई सिर्फ उन्हीं पत्रकारों पर की गई है, जो सरकार से सवाल पूछते हैं या सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं। यह उनकी आवाज दबाने का एक प्रयास है।  आज यहां जारी एक बयान में पार्टी के हरियाणा के संयुक्त सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का जहाज डूबने की कगार पर है, क्योंकि आने वाले पांच राज्य विधानसभा चुनाव के जो सर्वे सामने आ रहे हैं, उनमें भाजपा बुरी तरह से हारती हुई दिखाई दे रही है। स्वयं भाजपा या उनके गोदी चैनल भी सर्वे में पार्टी को हारता हुए दिखा रहे हैं। ऐसे में भाजपा की यह छटपटाहट स्वाभाविक...

पत्रकारों की आवाज पर छापामारी लोकतंत्र की हत्या योगेश्वर शर्मा

पत्रकारों की आवाज पर छापामारी लोकतंत्र की हत्या योगेश्वर शर्मा  कहा: देश में घोषित इमरजेंसी लग चुकी है और पत्रकारों की आवाज को भी दबाया जा रहा है देश का दर्पण न्यूज़ सुरेश रहेजा  पंचकूला, 03 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पत्रकारों के घरों पर छापामारी और उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इसे अघोषित इमरजेंसी बताते हुए भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया बताया है। पार्टी का कहना है कि भाजपा सरकार के हाथों की कठपुतली बनी एजेसियो द्वारा यह कार्रवाई सिर्फ उन्हीं पत्रकारों पर की गई है, जो सरकार से सवाल पूछते हैं या सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं। यह उनकी आवाज दबाने का एक प्रयास है।  आज यहां जारी एक बयान में पार्टी के हरियाणा के संयुक्त सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का जहाज डूबने की कगार पर है, क्योंकि आने वाले पांच राज्य विधानसभा चुनाव के जो सर्वे सामने आ रहे हैं, उनमें भाजपा बुरी तरह से हारती हुई दिखाई दे रही है। स्वयं भाजपा या उनके गोदी चैनल भी सर्वे में पार्टी को हारता हुए दिखा रहे हैं। ऐसे में भाजपा की यह छटपटाहट स्वाभाविक...

सांसद दीया कुमारी आज राजसमन्द में अंग उपकरण वितरण शिविर का करेगी उद्घाटन

Image
सांसद दीया कुमारी आज राजसमन्द में अंग उपकरण वितरण शिविर का करेगी उद्घाटन    लक्ष्मीनारायण वैष्णव राजसमंद। सांसद दीया कुमारी 4 अक्तूबर को राजसमंद में होने वाले अंग उपकरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगी।  भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत जिले में जरूरतमंद दिव्यांगों का चिन्हीकरण किया गया है। जिले में अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एलिनको, विभाग तथा कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से कांकरोली पुलिस थाना के पास पन्नाधाय सर्किल पर मेवाड़ तेरापंथ जैन प्रज्ञा भवन में 4 अक्टूबर को किया जा रहा है। शिविर में जिले के 274 दिव्यांगों को मोटरसाइज ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हियरिंग मशीन सहित अन्य अंग उपकरण वितरित किए जाएंगे।

मीरा स्मारक का सोलवा स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा,,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

Image
मीरा स्मारक का सोलवा स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा,,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण राजस्थान सरकार द्वारा सन 2008 में स्थापित एवं उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति मेड़ता द्वारा संचालित मीराबाई स्मारक पैनोरमा का सोलवा स्थापना दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सुश्री गरिमा भार्गव कोटा की मंडली द्वारा भक्त शिरोमणि मीराबाई की जीवनी पर आधारित मीरा नृत्य नाटिका तथा उदयपुर के महेश आमेटा ग्रुप के कलाकारों द्वारा राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर, चरी व तेरहताली नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। समिति के सचिव व तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति मेड़ता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। वही 4 अक्टूबर बुधवार को स्थापना दिवस के अवसर पर मीरा स्मारक का सभी वर्ग के पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा। इसी दिन ...

तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित

Image
तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | समाज मेड़ता सिटी के श्री घांची युवा सेवा संस्थान मेड़ता सिटी के तत्वाधान में आगामी 14 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाले तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर विमोचन को लेकर खींवसर, नागौर, कुचेरा, रेण जाकर समाज के लोगों से संपर्क करके सभी समाज बंधुओ को सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने एवम् अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया सम्मेलन को लेकर समिति के सदस्य अभी से तैयारियो में जुट गए इस मौके पर रामनिवास बोराणा,भीकाराम बोराणा, राधेश्याम भाटी, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष विनोद भाटी, सह सचिव सीताराम भाटी उपाध्यक्ष हुकमाराम भाटी मंगलाराम बोराणा विशाल बोराणा दामोदर भाटी कोषाध्यक्ष नवरत्न पवार सह कोषाध्यक्ष ललित बोराणा प्रकाश पवार मांगीलाल बोराणा गरीबा राम बोराणा मुकेश गहलोत महेंद्र बोराणा रामकुवार बोराणा रवि गहलोत इतियादी साथ रहे

कच्छावा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का हुआ उद्घाटन थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा,मेडता प्रेस क्लब अध्यक्ष सुशील दिवाकर,अथिति के रूप में रहे मोजूद

Image
कच्छावा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का हुआ उद्घाटन  थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा,मेडता प्रेस क्लब अध्यक्ष सुशील दिवाकर,अथिति के रूप में रहे मोजूद लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेडता सिटी | शहर के राम हॉस्पिटल के पास कच्छावा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मेड़ता सिटी के थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा,मेडता प्रेस क्लब अध्यक्ष सुशील दिवाकर, कॉग्रेस के पूर्व पीसीसी लालाराम नायक अथिति के रुप में मौजूद रहे।इस अवसर पर अतिथियों ने फीता काटकर मेडिकल , जनरल स्टोर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रोपराइटर नईम अख्तर ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मीरा नगरी मेड़ता सिटी मेडिकल के क्षेत्र में भी लगातार प्रगति कर रहा है इसी के क्रम में एक नए संस्थान की शुरुआत की गई। वही अतिथि के रूप में मौजूद मेड़ता के थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुशील दिवाकर ने कहा मेडिकल क्षेत्र सेवा से जुड़ा हुआ क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में भी मेड़ता सिटी लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बड़े शहरों में मिलने वाली मेडिकल सुविधाए अब मेड़ता सिटी ...

मेड़ता सिटी|शहर के मीरा के पास हरिद्वार ऋषिकेश आदि धार्मिक स्थलों पर जाकर पुनः मेड़ता सिटी लौटने पर दशनार्थियो का भाजपा नेत्री पूर्व जिला परिषद अजमेर सदस्य सरोज मेघवाल ने माला पहना कर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवा कर आशीर्वाद लिया।

Image
धार्मिक यात्रा पर लौटने पर यात्रियों का किया स्वागत लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी|शहर के मीरा के पास हरिद्वार ऋषिकेश आदि धार्मिक स्थलों पर जाकर पुनः मेड़ता सिटी लौटने पर दशनार्थियो का भाजपा नेत्री पूर्व जिला परिषद अजमेर सदस्य सरोज मेघवाल ने माला पहना कर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवा कर आशीर्वाद लिया।इसके साथ ही चुना भट्टा चौराह ,जेतारण चौकी सहित अनेक जगहों पर दर्शनार्थियों के रिस्तेदारो ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया । धर्म प्रेमी हरिद्वार में बारहमासी 12 महीना हर महीने में एक बार एक दिन नियमित रूप से स्नान करने व दर्शन करने जाते हैं एक महीने पूनम व दुशरे महीने की एकम स्नान करते है ता कि एक बार यात्रा में दो महीने का स्नान हो जाता है। इसके साथ एक इदकमासा अर्थात 2 महीने जब एक साथ आए तब भी जाते है। वर्ष में कुल 7 बार हरिद्वार स्नान करने जाता है। इनमें से एक टूर लंबा होता है जिसमें किया गया। हरिद्वार के साथ अन्य तीर्थ स्थलों का भी दर्शन करके लौटते हैं।  विजय कुमार खंडेलवाल,अंसु,सूरज भारती,महेंद्र पुरी लिलिया,सुनील पुरी,श्रवन पुरी लिलिया,भूपेंद्र भारती,शांति,राजू,भंवरी,नोरती,इंद्र...

मेड़ता सिटी|शहर के मीरा के पास हरिद्वार ऋषिकेश आदि धार्मिक स्थलों पर जाकर पुनः मेड़ता सिटी लौटने पर दशनार्थियो का भाजपा नेत्री पूर्व जिला परिषद अजमेर सदस्य सरोज मेघवाल ने माला पहना कर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवा कर आशीर्वाद लिया।

धार्मिक यात्रा पर लौटने पर यात्रियों का किया स्वागत लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी|शहर के मीरा के पास हरिद्वार ऋषिकेश आदि धार्मिक स्थलों पर जाकर पुनः मेड़ता सिटी लौटने पर दशनार्थियो का भाजपा नेत्री पूर्व जिला परिषद अजमेर सदस्य सरोज मेघवाल ने माला पहना कर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवा कर आशीर्वाद लिया।इसके साथ ही चुना भट्टा चौराह ,जेतारण चौकी सहित अनेक जगहों पर दर्शनार्थियों के रिस्तेदारो ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया । धर्म प्रेमी हरिद्वार में बारहमासी 12 महीना हर महीने में एक बार एक दिन नियमित रूप से स्नान करने व दर्शन करने जाते हैं एक महीने पूनम व दुशरे महीने की एकम स्नान करते है ता कि एक बार यात्रा में दो महीने का स्नान हो जाता है। इसके साथ एक इदकमासा अर्थात 2 महीने जब एक साथ आए तब भी जाते है। वर्ष में कुल 7 बार हरिद्वार स्नान करने जाता है। इनमें से एक टूर लंबा होता है जिसमें किया गया। हरिद्वार के साथ अन्य तीर्थ स्थलों का भी दर्शन करके लौटते हैं।  विजय कुमार खंडेलवाल,अंसु,सूरज भारती,महेंद्र पुरी लिलिया,सुनील पुरी,श्रवन पुरी लिलिया,भूपेंद्र भारती,शांति,राजू,भंवरी,नोरती,इंद्र...

वाल्मीकि समाज बाबा रामदेव मंदिर समिति का गठन,,कैलाश जावा बने अध्यक्ष

Image
वाल्मीकि समाज बाबा रामदेव मंदिर समिति का गठन,,कैलाश जावा बने अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी| पब्लिक पार्क वाल्मीकि समाज की ओर से संचालित बाबा रामदेव मन्दिर समिति के गठन को लेकर पब्लिक पार्क में बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कैलाश जावा अध्यक्ष, नाथूराम जावा उपाध्यक्ष, महेश जावा कोषाध्यक्ष, सेनाराम जावा महामंत्री सर्वसम्मति से चुने गए। इनके अलावा बुद्धाराम जावा, कानाराम जावा, जसराज रतनलाल, रामनिवास, मनफुल राम, मुकेश, रमेश, विष्णु, अजय, देवाराम, जगदीश जावा, त्रिलोक राम, हुकमाराम, आकाश, संपत राज, श्यामलाल आदि को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किए गए।

एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने गांधी प्रतिमा पर की अर्पित श्रद्धांजली

Image
एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने गांधी प्रतिमा पर की अर्पित श्रद्धांजली लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी| शहर के जोधपुर रोड़ पर स्थित राजकीय महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने मेड़ता सिटी के गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजली प्रदान की| इस मौके पर स्थानीय प्रबुद्धजनों के द्वारा गांधी के बारे में विभिन्न बिन्दुओं के बारेे में बताया। इसके बाद महाविद्यालय में कैडेट्स ने सफाई रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. राजकुमार सामंत ने एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। लेफ्टिनेन्ट राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने एन.सी.सी. कैडेट्स को गांधी व शास्त्री की जीवनी के बारे में बताया और कहा कि गांधी की शिक्षा पर युवाओं को ध्यान देना होगा जिससे देश को नैतिकता की ओर अग्रसर कर सकेगें। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रामेश्वर लाल, डॉ. हरदेव राम, श्रीमती कान्ता कुमारी मीना, श्री राम किशोर माली, श्री राम कुमार शर्माशर्मा सहित महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने गांधी प्रतिमा पर की अर्पित श्रद्धांजली

एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने गांधी प्रतिमा पर की अर्पित श्रद्धांजली लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी| शहर के जोधपुर रोड़ पर स्थित राजकीय महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने मेड़ता सिटी के गांधी चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजली प्रदान की| इस मौके पर स्थानीय प्रबुद्धजनों के द्वारा गांधी के बारे में विभिन्न बिन्दुओं के बारेे में बताया। इसके बाद महाविद्यालय में कैडेट्स ने सफाई रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. राजकुमार सामंत ने एन.सी.सी. व एन.एस.एस. के विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। लेफ्टिनेन्ट राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने एन.सी.सी. कैडेट्स को गांधी व शास्त्री की जीवनी के बारे में बताया और कहा कि गांधी की शिक्षा पर युवाओं को ध्यान देना होगा जिससे देश को नैतिकता की ओर अग्रसर कर सकेगें। इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रामेश्वर लाल, डॉ. हरदेव राम, श्रीमती कान्ता कुमारी मीना, श्री राम किशोर माली, श्री राम कुमार शर्माशर्मा सहित महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

कांग्रेस राज में क़र्जमाफ़ी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महिला दरिंदगी, पेपरलीक से आमजन परेशान - रामलाल शर्मा* विधायक रामलाल शर्मा ने किया हाथनोदा में 1.25 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

Image
* कांग्रेस राज में क़र्जमाफ़ी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महिला दरिंदगी, पेपरलीक से आमजन परेशान - रामलाल शर्मा* विधायक रामलाल शर्मा ने किया हाथनोदा में 1.25 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* ग्राम पंचायत हाथनोदा में 1.25 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण विधायक रामलाल शर्मा ने किया। सरपंच अनिल सेरावत के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने विधायक रामलाल शर्मा एवं अतिथियों का माला एवं साफ़ा स्वागत किया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रहलाद सेरावत ने विकास कार्य गिनाते हुए बताया कि विधायक कोष, पंचायत समिति गोविंदगढ़ और पंचायत से लगभग 1.25 करोड़ के लागत के कार्य करवाये गये है, जिनमें बांकली की ढाणी से ओकार सेरावत के मकान तक सीसी सड़क 10 लाख, बांकली की ढाणी से रामेश्वर के मकान तक सीसी 5 लाख, जेरिया की ढाणी में सीसी सड़क 18 लाख, मूनिया की ढाणी में सीसी सड़क 5 लाख, फूल्डी की ढाणी में सीसी सड़क 10 लाख, पड़सोली श्मशान में सामुदायिक भवन 5 लाख, भोपावास श्मशान में सामुदायिक भवन 5 लाख, चौपड़ा की ढाणी में सीसी सड़क 8 लाख, भोप...

विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से शोकिलपुरा सहित 197.23 लाख की पेयजल स्कीम स्वीकृति*

Image
*विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से शोकिलपुरा सहित 197.23 लाख की पेयजल स्कीम स्वीकृति* *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग जयपुर ग्रामीण द्वितीय अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा ग्राम शोकिलपुरा, गोरी का बास और इंद्रा कॉलोनी गोविंदगढ़ में पेयजल स्कीम स्वीकृत की है। हाल ही में जनसुनवाई के दोरान विधायक रामलाल शर्मा को ग्रामवासियों ने पेयजल समस्या से अवगत करवाया था। जिसके बाद उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया। इसके उपरांत शोकिलपुरा (कानपुरा) में पानी की टंकी, नलकूप और पाइपलाइन के लिए 98.53 लाख, गोरी का बास (डोला का बास) में पाइप लाइन और नलकूप के लिए 49.14 और इंद्रा कॉलोनी गोविंदगढ़ में पाइप लाइन और नलकूप के लिए 49.56 लाख रुपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा शोकिलपुरा, गोरीका बास और इंद्रा कॉलोनी गोविंदगढ़ में पेयजल के लिए तीन स्कीमो की स्वीकृति जारी की है, जिससे यहाँ की जनता को राहत मिल सकेगी।

गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि चिन्मय पंड्या से हुई मुलाकात*

Image
*गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि चिन्मय पंड्या से हुई मुलाकात* *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* राजस्थान के कुचामन सिटी में अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया। वहीं सांयकाल में दीपयज्ञ का आयोजन भी रखा गया। इस दौरान अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा वक्ता और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने अपना ओजस्वी वाणी से प्रवचन दिया और कहा कि आज परिवार, समाज में जो हमारी संस्कृति का पतन हो रहा है, उन सबका कारण है मनुष्य का विकृत चिंतन। सद्चिंतन से ही हमारा समाज और परिवार सभ्य बन सकता है। जिसके लिए गायत्री मंत्र ही एक विकल्प है। 108 कुंडीय महायज्ञ हेतु राजस्थान के अलग अलग जगह से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमे गायत्री परिवार चौमू के कार्यकर्ताओं ने भी सौभाग्य प्राप्त किया।कार्यक्रम के पश्चात चौमू के कार्यकर्ताओं ने चिन्मय भैया से मुलाकात की। गायत्री परिवार ट्रस्ट चौमू अध्यक्ष ...

शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग* पार्षद राजेश वर्मा ने आयुक्त शुभम गुप्ता को सौपा ज्ञापन

Image
*शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग*  पार्षद राजेश वर्मा ने आयुक्त शुभम गुप्ता को सौपा ज्ञापन *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* शहर के महत्वपूर्ण एवं अतिवस्त चौराहो एवं पार्कों पर दीपावली से पूर्व हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को नगर परिषद पार्षद राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद आयुक्त शुभम गुप्ता को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि शहर के सबसे व्यस्त एवं महत्वपूर्ण चौराहे जैसे इमाम चौक, कसाइयों की मोरी, गांधी चौक, बदनपुर चौक, रैगर मोहल्ला स्थित गुणी चौक, गिरिराज नगर पार्क एवं वीर हनुमानजी मार्ग चौराहे पर वर्तमान में हाईमास्ट लाइट नहीं होने की वजह से यहां पर्याप्त रोशनी नहीं रहती है। जिस कारण राहगीर एवं वाहन चालकों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। साथ ही अंधेरे रहने के कारण चोरी आदि का भी भय बना रहता है। ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने आयुक्त गुप्ता से उपरोक्त चौराहों पर दीपावली से पूर्व हाईमास्ट लाइटे लगाकर शहर वासियों को जगमग रोशनी की सौगात देने की मांग की। इस पर गुप्ता ने शीघ्र...

बंदियों के साथ अपराधी सुधार दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन

Image
बंदियों के साथ अपराधी सुधार दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन  देश का दर्पण खैरथल संवाददाता  अमित शर्मा खैरथल तिजारा, राज्य भर में चलाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के तीसरे दिन अपराधी सुधार दिवस पर राजकीय कारागृह किशनगढ़ बास में बंदियों के साथ अपराधी सुधार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  आयोजन के दौरान जिला परवीक्षा एवम समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने विभाग की योजनाएं यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, छात्रवृति योजना, अनुप्रति योजना, दिव्यांग जन से सम्बन्धित योजना, अनुजा निगम की योजनाएं बताई तथा समाज की मुख्य धारा में जुड़ने एवं स्वरोजगार हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उठा कर अपने परिवार को लाभ पहुंचाने हेतु प्रेरित किया।  कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सीमा जांगिड़ छात्रावास अधीक्षिका द्वारा योग और ध्यान के माध्यम से अपने क्रोध और मन पर नियंत्रण करने की विधियों के बारे में बताया।  कार्यक्रम में विष्णु हेड कांस्टेबल ने सभी बंधियो को अपराधो की राह छोड़कर एक सभ्य नागरिक बनने की प्रतिज्ञा दिलवाई। सभी बंधी इस विचार गोष्ठी से खुश थे। सभी ने आगंतु अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

बंदियों के साथ अपराधी सुधार दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन

बंदियों के साथ अपराधी सुधार दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन  देश का दर्पण खैरथल संवाददाता  अमित शर्मा खैरथल तिजारा, राज्य भर में चलाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के तीसरे दिन अपराधी सुधार दिवस पर राजकीय कारागृह किशनगढ़ बास में बंदियों के साथ अपराधी सुधार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  आयोजन के दौरान जिला परवीक्षा एवम समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने विभाग की योजनाएं यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, छात्रवृति योजना, अनुप्रति योजना, दिव्यांग जन से सम्बन्धित योजना, अनुजा निगम की योजनाएं बताई तथा समाज की मुख्य धारा में जुड़ने एवं स्वरोजगार हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उठा कर अपने परिवार को लाभ पहुंचाने हेतु प्रेरित किया।  कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सीमा जांगिड़ छात्रावास अधीक्षिका द्वारा योग और ध्यान के माध्यम से अपने क्रोध और मन पर नियंत्रण करने की विधियों के बारे में बताया।  कार्यक्रम में विष्णु हेड कांस्टेबल ने सभी बंधियो को अपराधो की राह छोड़कर एक सभ्य नागरिक बनने की प्रतिज्ञा दिलवाई। सभी बंधी इस विचार गोष्ठी से खुश थे। सभी ने आगंतु अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

डियूराटेक सिमेंट फैक्ट्री ने 6 लाख रूपये का चेक मिलने के बाद मृतक हाईबा ड्राईवर का शव देर रात्रि में उठा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने घर मनियारी (मुजफ्फरपुर) ले गये*

Image
*डियूराटेक सिमेंट फैक्ट्री ने  6 लाख रूपये का चेक मिलने के बाद मृतक हाईबा ड्राईवर का शव देर रात्रि में उठा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने घर मनियारी (मुजफ्फरपुर) ले गये*         *कंपनी स्थानीय लोगों के हित में कार्य करे- मुखिया मनोज राय*  समस्तीपुर ताजपुर मोहम्मद सिराज        ताजपुर डियूराटेक सिमेंट फैक्ट्री में हाईबा से सोमवार को कुचलकर मरे मुरादपुर, मनियारी थाना (मुजफ्फरपुर) निवासी मो० अब्दुल हक के पुत्र मो० यूनिस (60) के पत्नी को 6 लाख रूपये का चेक सौंपने एवं करीब 5 लाख रूपये इंश्योरेंस से दिलाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव पुलिस को उठाने दिया। शव को जप्त कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई जहाँ से परिजन शव को अपने घर ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात बताया। घटना स्थल पर सरसौना पंचायत के मुखिया मनोज राय, वार्ड सदस्य सुरेंद्र राय, बबलू सिंह, मुकेश कुमार राम, दीपक राम, सूरज साह, मो० इब्राहिम रजा, भाकपा माले के मो० एजाज, मो० शकील, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के पहल पर बंगरा थानाक्षेत्र संजीव चौधरी, बीडीओ, आरओ आदि अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक के पर...

डियूराटेक सिमेंट फैक्ट्री ने 6 लाख रूपये का चेक मिलने के बाद मृतक हाईबा ड्राईवर का शव देर रात्रि में उठा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने घर मनियारी (मुजफ्फरपुर) ले गये*

*डियूराटेक सिमेंट फैक्ट्री ने  6 लाख रूपये का चेक मिलने के बाद मृतक हाईबा ड्राईवर का शव देर रात्रि में उठा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन अपने घर मनियारी (मुजफ्फरपुर) ले गये*         *कंपनी स्थानीय लोगों के हित में कार्य करे- मुखिया मनोज राय*  समस्तीपुर ताजपुर मोहम्मद सिराज        ताजपुर डियूराटेक सिमेंट फैक्ट्री में हाईबा से सोमवार को कुचलकर मरे मुरादपुर, मनियारी थाना (मुजफ्फरपुर) निवासी मो० अब्दुल हक के पुत्र मो० यूनिस (60) के पत्नी को 6 लाख रूपये का चेक सौंपने एवं करीब 5 लाख रूपये इंश्योरेंस से दिलाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव पुलिस को उठाने दिया। शव को जप्त कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई जहाँ से परिजन शव को अपने घर ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात बताया। घटना स्थल पर सरसौना पंचायत के मुखिया मनोज राय, वार्ड सदस्य सुरेंद्र राय, बबलू सिंह, मुकेश कुमार राम, दीपक राम, सूरज साह, मो० इब्राहिम रजा, भाकपा माले के मो० एजाज, मो० शकील, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि के पहल पर बंगरा थानाक्षेत्र संजीव चौधरी, बीडीओ, आरओ आदि अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक के पर...

बिहार के समस्तीपुर में मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ दलित-गरीबों ने निकाला विरोध मार्च बालविकास कार्यालय, प्रखंड, अंचल, मनरेगा एवं कृषि कार्यालय, अस्पताल समेत दर्जनों सड़के एवं मुहल्ला जलमग्न

Image
मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ दलित-गरीबों ने निकाला विरोध मार्च बालविकास कार्यालय, प्रखंड, अंचल, मनरेगा एवं कृषि कार्यालय, अस्पताल समेत दर्जनों सड़के एवं मुहल्ला जलमग्न समस्तीपुर ताजपुर मोहम्मद सिराज ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश, नाला, सड़क कूड़ा उठाव आदि कि व्यवस्था करने की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बहादुरनगर शाखा की बैठक के बाद विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: बहादुरनगर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता शाखा सचिव नीलम देवी ने किया। मौके पर सिया देवी, फूल कुमारी देवी, रजिया देवी, दिया देवी, कामीन देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहीं। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, कूड़ा उठाव, नाला सड़क, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था का आभाव है। नगर प्रशासन को सुविधा मुहैया कराने की चिंता नहीं है। इसे सिर्फ टैक्स वसूलने की चिंता है। कमर्शियल एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5500 एवं 2500 रूपये बिना रसीद के वसूला जा रहा है। मार्च 2023...

वैशाली जिले अन्तर्गत हाजीपुर,महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Image
महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई वैशाली जिले अन्तर्गत हाजीपुर, लालगंज,भगवानपुर,वैशाली, पटेढ़ी बेलसर गोरौल विदुपुर देसरी सहदेई महनार राघोपुर जंदाहा राजापाकर महुआ पातेपुर समेत चेहराकलां प्रखंड समेत आस पास के क्षेत्रों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए धुमधाम जंयती मनाई गई। जानकारी के अनुसार जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश भगत , राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने अपने अपने पार्टी कार्यालय, सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई गई। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहरा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार भक्त , ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल चेहराकलां निदेशक डॉ एच रहमान, राष्ट्रीय पब्लिक हाई स्कूल चेहराकलां प्राचार्य राजीव यादव,घीरज पब्लिक हाई स्कूल शेखपुरा गंगटी के निदेशक भोला सर, पाठशाला इन्टरनेशनल एकेडमी हसनपुर गंगटी, इंग्लिश पब्लिक स्कूल खाजेचांद...

वैशाली जिले अन्तर्गत हाजीपुर,महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई वैशाली जिले अन्तर्गत हाजीपुर, लालगंज,भगवानपुर,वैशाली, पटेढ़ी बेलसर गोरौल विदुपुर देसरी सहदेई महनार राघोपुर जंदाहा राजापाकर महुआ पातेपुर समेत चेहराकलां प्रखंड समेत आस पास के क्षेत्रों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए धुमधाम जंयती मनाई गई। जानकारी के अनुसार जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश भगत , राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार राय ने अपने अपने पार्टी कार्यालय, सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर जंयती मनाई गई। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटहरा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार भक्त , ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल चेहराकलां निदेशक डॉ एच रहमान, राष्ट्रीय पब्लिक हाई स्कूल चेहराकलां प्राचार्य राजीव यादव,घीरज पब्लिक हाई स्कूल शेखपुरा गंगटी के निदेशक भोला सर, पाठशाला इन्टरनेशनल एकेडमी हसनपुर गंगटी, इंग्लिश पब्लिक स्कूल खाजेचांद...

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन वैशाली के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत वैशाली जिला के सभी प्रखंडों में वैसे वृद्धि व्यक्ति जिनकी आयु मतदाता सूची के अनुसार 100 वर्ष या इससे अधिक हो गई है,उन्हें सम्मानित किया गया।

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से वृद्धजन हमारे समाज का आधार स्तंभ हैं - जिलाधिकारी       अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन वैशाली के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत वैशाली जिला के सभी प्रखंडों में वैसे वृद्धि व्यक्ति जिनकी आयु मतदाता सूची के अनुसार 100 वर्ष या इससे अधिक हो गई है,उन्हें सम्मानित किया गया। वैशाली जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा के द्वारा हाजीपुर प्रखंड के दौलतपुर चांदी ग्राम की चरित्री कुँवर( 102 वर्ष) पति स्वर्गीय ब्रह्मदेव महतो एवं धरहरा ग्राम की रामवती देवी (102 वर्ष)पति स्वर्गीय रघु सिंह को उनके घर जाकर बुके, शॉल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इन दोनों लोगों से जिलाधिकारी ने बात कर इनकी कुशलता और देखभाल की जानकारी प्राप्त की।इनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी इनकी देखभाल अच्छे से करने की सलाह दी।इस अवसर पर जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं। हमारा अस्तित्व इन्हीं की बदौलत है परंतु आज वृद्धजन के प्रति व्यवहार बहुत सकारात्मक नहीं है। ये बोझ नहीं हैं और इनकी उपेक्षा नहीं होन...

दो महीने पहले दलित समाज के एक व्यक्ति की सलमान नाम के युवक द्वारा हत्या करने के मामले कों लेकरजयपुर वाल्मिकी समाज सहित बीजेपी के कार्यकर्ता बैठे बीच सड़क धरने पर*

Image
*जयपुर वाल्मिकी समाज सहित बीजेपी के कार्यकर्ता बैठे बीच सड़क धरने पर*  *देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर*      दो महीने पहले दलित समाज के एक व्यक्ति की सलमान नाम के युवक द्वारा हत्या करने के मामले कों लेकर समाज के लोग बैठे धरने पर दो महीने से परिवार लगा रहा सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद करने की गुहार  जब परिवार इस मामले को लेकर सयम टूटा तो आज परिवार के लोग सड़क पर उतर आए पीड़ित परिवार और दलित समाज के लोगो ने स्थानीय विधायक पर लगाया तुष्टिकरण करण का आरोप  कहा जिस तरीके से तीन दिन पहले इकबाल नाम के युवक की हत्या मामले में सरकार ने तुरंत मुआवजा दिया उसी तरह उन्हें भी मुआवजा दिया जाए ताकि परिवार को संबल मिल सके  परिवार का कहना की उनके घर में कमाने वाले सिर्फ वही व्यक्ति थे ऐसे में अगर मांगे नही मानी गई तो दलित समाज द्वारा बड़ा चक्का जाम किया जायेगा

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती पर प्रदेशभर में होगें कार्यक्रम ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम होगा कोटा शहर में ’’

Image
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती पर प्रदेशभर में होगें कार्यक्रम ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम होगा कोटा शहर में ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ 03 अक्टूबर, 2023 जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के दिशानिर्देश के अनुसार मोर्चे के प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्पित भाव से पार्टी के अनुशासन में रहकर भाजपा राज के लिए कठोर परिश्रम करने को तैयार व तत्पर है। इस बैठक में आगामी 15 अक्टूबर, 2023 को मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जन्म जयंती पर प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कोटा शहर में आयोजित किया जायेगा, जिसकी रूपरेखा व भव्य तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने कहा कि भाजपा अल्...

डिप्टी सीएम ने जाना प्रदेश के जिला अस्पतालों का हाल* स्वास्थ्य भवन स्थित होप कमांड सेंटर से ऑनलाइन जुड़े सभी अस्पतालों से, बुखार, डेंगू को लेकर डॉक्टरों से किए सवाल

*डिप्टी सीएम ने जाना प्रदेश के जिला अस्पतालों का हाल* स्वास्थ्य भवन स्थित होप कमांड सेंटर से ऑनलाइन जुड़े सभी अस्पतालों से, बुखार, डेंगू को लेकर डॉक्टरों से किए सवाल  लखनऊ।  ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को प्रदेश के जिला अस्पतालों का हाल जाना। स्वास्थ्य भवन स्थित हेल्थ ऑनलाइन कमांड सेंटर (होप) से वे सभी जिला अस्पतालों के प्रबंधन से जुड़े। बुखार, डेंगू को लेकर अपडेट लिया। चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।  उप मुख्यमंत्री ने जिलेवार अस्पतालों की साफ-सफाई व बीमारियों से रोकथाम के लिए किए जा रहे चिकित्सीय प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने सभी चिकित्सकों से वार्ता की। डेंगू और मौसमी बुखार को लेकर जानकारी ली। कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कतई कमी नहीं है। कोई भी चिकित्सक तीमारदारों पर बाहर से दवा लाने का दबाव न बनाए। उन्होंने अयोध्या, अलीगढ़, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, आजमगढ़, सीतापुर, बाराबंकी सहित तमाम जिलों के अस्पतालों के प्रबंधन से बातचीत की। इस दौरान प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे...

शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने देर रात किया निरीक्षण*

Image
*शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने देर रात किया निरीक्षण* रायबरेली, देश का दर्पण   ज्ञान प्रकाश तिवारी   जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शहर की प्रमुख समस्याओं को गंभीरता से लिया है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मंगलवार रात को बस स्टैंड, रतापुर चौराहा और मंडी फ्लाईओवर स्थित स्थलों का निरीक्षण किया। शहर की समस्याओं को बारीकी से समझने के लिए, उन्होंने इन स्थलों का निरीक्षण किया ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश दिया कि इन सभी जगह पर साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही जिन जगहों पर जल भराव की समस्या है वहां पर गड्ढ़ों को भरने का कार्य किया जाए, जिससे कि लोगों को असुविधा न हो। साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों को फैलने का मौका ना मिले। नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि इन जगहों पर अतिक्रमण न होने पाए। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन पर प्रशासनिक कार्यवाही नियमानुसार की जाए। इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाध...

रायबरेली,शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने देर रात किया निरीक्षण*

Image
शहर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने देर रात किया निरीक्षण* रायबरेली, देश का दर्पण  ज्ञान प्रकाश तिवारी   जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शहर की प्रमुख समस्याओं को गंभीरता से लिया है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मंगलवार रात को बस स्टैंड, रतापुर चौराहा और मंडी फ्लाईओवर स्थित स्थलों का निरीक्षण किया। शहर की समस्याओं को बारीकी से समझने के लिए, उन्होंने इन स्थलों का निरीक्षण किया ताकि समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश दिया कि इन सभी जगह पर साफ सफाई की व्यवस्था रखी जाए। साथ ही जिन जगहों पर जल भराव की समस्या है वहां पर गड्ढ़ों को भरने का कार्य किया जाए, जिससे कि लोगों को असुविधा न हो। साथ ही वेक्टर जनित बीमारियों को फैलने का मौका ना मिले। नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि इन जगहों पर अतिक्रमण न होने पाए। जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। उन पर प्रशासनिक कार्यवाही नियमानुसार की जाए। इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिक...

उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत संपर्क मार्ग पूरे गुरु बुजुर्ग से पूरे पासिन पाखरौली तक लगभग 1.20 कि0मी0 निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

Image
*उद्यान मंत्री ने संपर्क मार्गों का किया शिलायन्स* रायबरेली,  ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण  उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कृषि उत्पादन मंडी लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत संपर्क मार्ग पूरे गुरु बुजुर्ग से पूरे पासिन पाखरौली तक लगभग 1.20 कि0मी0 निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उद्यान मंत्री ने कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत संपर्क मार्ग ऊंचाहार डलमऊ मार्ग से चांदपुर तक एवं मुराईबाग ऊंचाहार रोड से पाखरौली तक लगभग 3.50 कि0मी0 मरम्मत कार्य का लोकार्पण भी अपने कर कमलों से किया।  इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचे। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों कटिबंध हैं। सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने से ग्रामीण लोगों का जीवन आसान हो जाएगा। इससे न केवल उन्हें आने-जाने में सुविधा होगी बल्कि चिकित्सा, व्यवसाय, शिक्षा आदि क्षेत्रों में भी आसानी होगी। उद्यान मंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया और लोगों को पर्यावरण बारे में जागरूक भी किया।

जिलाधिकारी ने लंबी जांचों के जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश*

Image
*जिलाधिकारी ने लंबी जांचों के जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश* रायबरेली । ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण   ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भ्र्ष्टाचार से जुड़ी लंबित जांचों को जल्द से जल्द निपटाये जाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा है कि जिस भी विभाग में जांचे चल रही है उन्हें समय से निपटारा करने का निर्देश दिया गया। है जिलाधिकारी ने कहा कि ज़िले भर में प्रधानों, कोटेदारों,विभागो में चल रही लंबित जांचों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस समय ज़िले भर में लगभग 47 प्रधानों के खिलाफ भ्र्ष्टाचार से जुड़ी जांचें लंबित हैं। ज़िलाधिकारी ने कहा कि इन सभी जांचों पूरी होने जाने के उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तगर्त ताजपुर और बरई पंचायत में संकल्प सप्ताह का किया गया आयोजन।

Image
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तगर्त ताजपुर और बरई पंचायत में संकल्प सप्ताह का किया गया आयोजन। देश का दर्पण न्यूज़, (धौलपुर) धर्मेंद्र बिधौलिया,3 अक्टूबर। स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज विभाग और पिरामल फाउंडेशन( सहयोगी संस्था नीति आयोग) के सहयोग से संकल्प सप्ताह के प्रथम दिवस की थीम सम्पूर्ण स्वास्थ एक संकल्प का आयोजन किया गया। जिसमें ताजपुर पंचायत के सरपंच मलखान सिँह ने स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण करा के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को लोगों को समझाया। कार्यक्रम के तहत कुल 30 से अधिक वयस्कों और 15 बच्चों की और 6 गर्भवती महिलाएं की जाँच की गई । तथा गैरसंचारी रोगों की भी स्क्रीनिंग की गई।साथ ही ए एन एम के साथ डोर टू डोर विजिट करके लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।  तथा ड़ेंगू के प्रकोप और उसके प्रसार से बचाव के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में बीडीओ गिर्राज , सरपंच मलखान सिँह,, एएनएम विमलेश ,आशा शारदा देवी और पीरामल फाउंडेशन की टीम उपस्थित रहीं। साथ ही दोनों पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया।

अरे जिले की सी डी ओ पूजा यादव को किसने बनाया उपाध्याय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम तक भूल गए

Image
अरे जिले की सी डी ओ पूजा यादव को किसने बनाया उपाध्याय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम तक भूल गए ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण रायबरेली रायबरेली में “स्वच्छता ही सेवा”कचरा मुक्त भारत के तहत लगाई गई कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा लगाई गई सरकारी होर्डिंग एक बार फिर चर्चा में आ गई है। यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी त्रुटियां सामने आई थी क्योंकि यहां पर रायबरेली की सीडीओ पूजा यादव को किसने उपाध्याय बना दिया आखिर ये उपाध्याय कौन सा पद होता है। लगी सरकारी होर्डिग में पूजा यादव मुख्य विकास अधिकारी के आगे उपाध्याय लिख दिया है। (उपाध्याय )अब यादव लिखना चाहिए या उपाध्यक्ष लिखना चाहिए या जो यह उपाध्याय लिखा है यह होर्डिंग में लिखी हुई शब्दों को विभाग के पढ़े-लिखे लोग ही बता सकते हैं और जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह ने होर्डिंग में खुद अपने नाम के आगे सचिव लिखा है। इस होर्डिंग में छपी हुई त्रुटियों को आप खुद देख सकते हैं, किस तरह से करोड़ों रुपए बर्बाद किए हैं । जल्दबाजी के नाम पर इस तरह से तो होर्डिंग पूरी तरह से बर्बाद होती नजर आ रही है क्योंकि यहां पर भारत के ...

बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर में फर्जी तरीके से मृत पत्नी के सर्टिफिकेट के आधार पर दूसरी पत्नी को लगवाने का हुआ पर्दाफाश शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नियोजन का मामला प्रकाश में आया है.

फर्जी तरीके से मृत पत्नी के सर्टिफिकेट के आधार पर दूसरी पत्नी को लगवाने का हुआ पर्दाफाश शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नियोजन का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गलत नियोजन विरुद्ध शिक्षा विभाग को बिजरौली निवासी चंदन कुमार ने डीएम,डीईओ,समेत कई जगह आवेदन देकर जांच की मांग की थी.जिसमें जांच उपरांत सही पाए जाने पर उसे सेवा से हटाने के निर्देश पाकर पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव ने उसे सेवा से हटा दिया.फिर भी शिक्षिका के विद्यालय जाने पर लोग आश्चर्य चकित है. पातेपुर विधान सभा एवम तिसिऔता थाना तथा मनसिंगपुर बिजरौली निवासी शंकर चौधरी धुर्त जालसाज़ फ्रोड पैसा पैरवी वाला व्यक्ति है जिन्होंने दो विवाह रचाया पहली पत्नी रंजु कुमारी का मौत वर्ष 2002 में हों चुकी उस मौत हो चुकी पहली पत्नी रंजु कुमारी के बेकार पड़े शैक्षिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का फायदा उठाकर कर दुसरी विवाहित पत्नी को रंजु कुमारी बना कर पंचायत नियोजन ईकाई में पैसा पैरवी के बदोलत बहाली करवा दिया जो मृत महिला के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर दुसरी महिला पंचायत शिक्षिका बनीं जिसका जांच जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राथमिक विद्यालय पीराप...

पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में पहुंची अति पिछड़ा आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा की पदयात्रा।

Image
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में पहुंची अति पिछड़ा आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा की पदयात्रा। देश का दर्पण न्यज(बिहार वैैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  समस्तीपुर जिला के कर्पूरी ग्राम जननायक के धरती से 2 अक्टूबर से चलने वाले अति पिछड़ा आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा के टीम पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर ठाकुरवाड़ी पहुंची। अति पिछड़ा श्रेणी के आरक्षण की मांग को लेकर निकल गई पदयात्रा का नेतृत्व राजद विधायक रामबली सिंह चंद्रवंशी कर रहे हैं। इस पद यात्रा के संबंध विधायक ने बताया कि यह पदयात्रा अति पिछड़ा वंचित समाज के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जन्म धरती कर्पूरी ग्राम समस्तीपुर से निकली गई है। पांच दिवसीय पद यात्रा का दूसरा दिन पातेपुर प्रखंड क्षेत्र पहुंची है। यह पदयात्रा अति पिछड़ा श्रेणी के हक के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर 7अक्टूबर को पटना के मिलर स्कूल के मैदान में समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर राजद विधायक रामबली सिंह, नीतू सिंह अंजली देवी, विनीता देवी, नीरू देवी, बबिता देवी, वंदना देवी, अजय निषाद चंद्रवंशी, सुरेश सिंह निषाद,मो. हुमायु, मो सहाबुद्...

पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में पहुंची अति पिछड़ा आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा की पदयात्रा।

पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में पहुंची अति पिछड़ा आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा की पदयात्रा। देश का दर्पण न्यज(बिहार वैैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  समस्तीपुर जिला के कर्पूरी ग्राम जननायक के धरती से 2 अक्टूबर से चलने वाले अति पिछड़ा आरक्षण बचाव संघर्ष मोर्चा के टीम पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर ठाकुरवाड़ी पहुंची। अति पिछड़ा श्रेणी के आरक्षण की मांग को लेकर निकल गई पदयात्रा का नेतृत्व राजद विधायक रामबली सिंह चंद्रवंशी कर रहे हैं। इस पद यात्रा के संबंध विधायक ने बताया कि यह पदयात्रा अति पिछड़ा वंचित समाज के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जन्म धरती कर्पूरी ग्राम समस्तीपुर से निकली गई है। पांच दिवसीय पद यात्रा का दूसरा दिन पातेपुर प्रखंड क्षेत्र पहुंची है। यह पदयात्रा अति पिछड़ा श्रेणी के हक के लिए पांच सूत्री मांगों को लेकर 7अक्टूबर को पटना के मिलर स्कूल के मैदान में समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर राजद विधायक रामबली सिंह, नीतू सिंह अंजली देवी, विनीता देवी, नीरू देवी, बबिता देवी, वंदना देवी, अजय निषाद चंद्रवंशी, सुरेश सिंह निषाद,मो. हुमायु, मो सहाबुद्...

राजस्थान में भाजपा प्रवक्ता गांव-ढाणी तक जाकर पेपरलीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला और दलित उत्पीड़न और तुष्टिकरण के खिलाफ जनता की लगाएंगे चौपालः-श्रीकांत षर्मा

Image
भाजपा प्रवक्ता गांव-ढाणी तक जाकर पेपरलीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला और दलित उत्पीड़न और तुष्टिकरण के खिलाफ जनता की लगाएंगे चौपालः-श्रीकांत षर्मा अन्नपूर्णा योजना के तहत मिलावटी राषन बांट रही कांग्रेस सरकार, फूड पैकिट में संस्थागत भ्रष्टाचारः-श्रीकांत षर्मा जयपुर, 03 अक्टूबर 2023। भाजपा प्रदेष कार्यालय में आज मीड़िया के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एंव विधायक श्रीकांत षर्मा ने प्रदेष प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की बैठक ली। इस दौरान प्रदेष की महाभ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ संभाग स्तर से लेकर विधानसभा स्तर और गांव-ढाणी तक जाकर चौपाल लगाना, बैठके आयोजित करना जनता के बीच कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में हुए पेपरलीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला और दलित उत्पीड़न, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी सहित तुष्टिकरण के मुद्दों को उठाने पर जोर दिया। विधायक श्रीकांत षर्मा ने बैठक में कहा कि प्रदेष कांग्रेस सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है, कांग्रेस सरकार मुफ्त बिजली देने का ढिंढोरा पीट रही है जबकि असलियत यह है कि गांवो और कस्बों में आठ से नौ घंटे अघोषित बिजली कटौती हो रही है। किसानों की खरीफ की फसलें बिज...

धौलपुर विधानसभा में महिला मातृशक्ति सम्मेलन के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने किया जनसंपर्क

Image
धौलपुर विधानसभा में महिला मातृशक्ति सम्मेलन के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने किया जनसंपर्क देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )3 अक्टूबर। धौलपुर विधानसभा के जाटोली मंडल में भाजपा की महामंत्री कल्पना शर्मा ने 8 अक्टूबर 2023 को होने वाला महिला महाशक्ति सम्मेलन के लिए धौलपुर विधानसभा में कई जगह जाकर महिलाओं से संपर्क किया। उनको केंद्र से संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया। घर-घर जाकर महिला मोर्चा टीम ने पीले चावल बांटे और 11 टीम का शक्ति केंद्रो पर गठन किया । इस प्रवास कार्यक्रम में मीडिया सह संयोजक शशि त्यागी, महिला कार्यकर्ता सदस्य ज्योति शर्मा,जाटोली मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, गीता सीमा ,श्यामवती, मंजू ,रिंकी, बबली, पुष्पा ,उर्मिला उषा आदि महिलाएं सम्मिलित रहीं।

धौलपुर विधानसभा में महिला मातृशक्ति सम्मेलन के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने किया जनसंपर्क

धौलपुर विधानसभा में महिला मातृशक्ति सम्मेलन के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने किया जनसंपर्क देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )3 अक्टूबर। धौलपुर विधानसभा के जाटोली मंडल में भाजपा की महामंत्री कल्पना शर्मा ने 8 अक्टूबर 2023 को होने वाला महिला महाशक्ति सम्मेलन के लिए धौलपुर विधानसभा में कई जगह जाकर महिलाओं से संपर्क किया। उनको केंद्र से संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया। घर-घर जाकर महिला मोर्चा टीम ने पीले चावल बांटे और 11 टीम का शक्ति केंद्रो पर गठन किया । इस प्रवास कार्यक्रम में मीडिया सह संयोजक शशि त्यागी, महिला कार्यकर्ता सदस्य ज्योति शर्मा,जाटोली मंडल अध्यक्ष राजेश्वरी देवी, गीता सीमा ,श्यामवती, मंजू ,रिंकी, बबली, पुष्पा ,उर्मिला उषा आदि महिलाएं सम्मिलित रहीं।

आपणो राजस्थान- ‘‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’’ अभियान की लॉंचिंग आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे रथों को हरी झंडीः-*

Image
* देश का दर्पण न्यूज़ राजस्थान जयपुर  *आपणो राजस्थान- ‘‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’’ अभियान की लॉंचिंग आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे रथों को हरी झंडीः-* अर्जुनराम मेघवाल जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे आयोजित होगा लॉंचिंग कार्यक्रम, प्रदेषभर में जाएंगे 51 रथ आमजन से लिए जाएंगे संकल्प पत्र के लिए सुझावः- अर्जुनराम मेघवाल जनसहभागिता से तैयार होगा भाजपा का संकल्प पत्र, कार्यक्रम के दौरान टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी जारी करेंगेः-अर्जुनराम मेघवाल जयपुर, 03 अक्टूबर 2023। भाजपा प्रदेष कार्यालय पर कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संकल्प पत्र समिति द्वारा जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा’’ नाम से एक आऊटरीच कार्यक्रम बनाया है। इस कार्यक्रम की लॉचिंग भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में दोपहर एक बजे करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा प्रदेष के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए...

अखिल भारतीय नायक महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ओम भाटी ने प्रेस वार्ता कर अपनी मांग रखी, सरकार द्वारा मांग पूरा न किए जाने पर नायक समाज नायक समाज नोट का प्रयोग करेंगे

Image
3 अक्टूबर, जयपुर।       अखिल भारतीय नायक महासभा की ओर से पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस राजेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि नायक समाज देश के मूल निवासी हैं। ये आदिवासी समाज से हैं, जो भील समाज से हैं। फौज में रहने के कारण इन्हें नायक की पदवी मिली, जो कालान्तर में जाति में परिवर्तित हो गई। आज के समय में इसे नायकड़ा, नायका लिख कर इस समाज का अपमान किया गया है। हमारी मांग है कि इन अपमानसूचक शब्दों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। हम मूल आदिवासी हैं और हमारे प्रमाण पत्र इसी वर्ग से मिलने चाहिए। इस मौके पर अखिल भारतीय नायक महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ओम भाटी ने महासभा का परिचय दिया और समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राजनैतिक भागीदारी की मांग रखी और चेतावनी दी कि अगर नायक समाज को राजनैतिक भागीदारी नहीं दी जाती है तो इसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में नोटा के रूप दिखेगा। उन्होंने कहा कि आज समाज जाग चुका है। 25 सितंबर की वि...

वर्दी में ली ट्रेनिंग,शातिर महिला ने अफसरों संग खिंचवाए फोटो* फर्जी एसआई बन राजस्थान पुलिस को दिया चकमा

Image
वर्दी में ली ट्रेनिंग,शातिर महिला ने अफसरों संग खिंचवाए फोटो* फर्जी एसआई बन राजस्थान पुलिस को दिया चकमा देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस के बेड़े में शामिल होकर एक शातिर महिला फर्जी सब इंस्पेक्टर बन पुलिस को ही चकमा दे गई। इतना ही नहीं, यह फर्जी महिला जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी में चल रही ट्रेनिंग में पहुंची और वर्दी पहन 12 दिन तक ट्रेनिंग तक ले ली। मामले को खुलासा उसके सोशल मीडिया अकाउंट से हुआ जब उसने अपनी फोटो अपलोड की। फोटो देख पुलिस को गलती का अहसास हुआ। तब आरपीए के संचित निरीक्षक (प्रशासन) रमेश मीणा ने शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।मामले की जांच थानाधिकारी किशोर सिंह भदौरिया कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 11 से 23 सितंबर तक आरपीए में सैंडविच कोर्स हुआ था। इसमें मोना बुगालिया नाम की महिला के उपनिरीक्षक नहीं होते हुए भी राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक की वर्दी व बैजेज धारण कर फोटो खिंचवाने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली। फर्जी महिला एसआई ने सोशल मीडिया पर जॉइनिंग लेटर के साथ वर्दी में फोटो डाले हैं। *आईपीएस अधिकारियों के साथ फोटो* आरोपी म...