दो महीने पहले दलित समाज के एक व्यक्ति की सलमान नाम के युवक द्वारा हत्या करने के मामले कों लेकरजयपुर वाल्मिकी समाज सहित बीजेपी के कार्यकर्ता बैठे बीच सड़क धरने पर*
*जयपुर वाल्मिकी समाज सहित बीजेपी के कार्यकर्ता बैठे बीच सड़क धरने पर*
*देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर*
दो महीने पहले दलित समाज के एक व्यक्ति की सलमान नाम के युवक द्वारा हत्या करने के मामले कों लेकर समाज के लोग बैठे धरने पर
दो महीने से परिवार लगा रहा सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद करने की गुहार
जब परिवार इस मामले को लेकर सयम टूटा तो आज परिवार के लोग सड़क पर उतर आए
पीड़ित परिवार और दलित समाज के लोगो ने स्थानीय विधायक पर लगाया तुष्टिकरण करण का आरोप
कहा जिस तरीके से तीन दिन पहले इकबाल नाम के युवक की हत्या मामले में सरकार ने तुरंत मुआवजा दिया उसी तरह उन्हें भी मुआवजा दिया जाए ताकि परिवार को संबल मिल सके
परिवार का कहना की उनके घर में कमाने वाले सिर्फ वही व्यक्ति थे ऐसे में अगर मांगे नही मानी गई तो दलित समाज द्वारा बड़ा चक्का जाम किया जायेगा

Comments
Post a Comment