बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर में फर्जी तरीके से मृत पत्नी के सर्टिफिकेट के आधार पर दूसरी पत्नी को लगवाने का हुआ पर्दाफाश शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नियोजन का मामला प्रकाश में आया है.
फर्जी तरीके से मृत पत्नी के सर्टिफिकेट के आधार पर दूसरी पत्नी को लगवाने का हुआ पर्दाफाश
शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नियोजन का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गलत नियोजन विरुद्ध शिक्षा विभाग को बिजरौली निवासी चंदन कुमार ने डीएम,डीईओ,समेत कई जगह आवेदन देकर जांच की मांग की थी.जिसमें जांच उपरांत सही पाए जाने पर उसे सेवा से हटाने के निर्देश पाकर पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव ने उसे सेवा से हटा दिया.फिर भी शिक्षिका के विद्यालय जाने पर लोग आश्चर्य चकित है.
पातेपुर विधान सभा एवम तिसिऔता थाना तथा मनसिंगपुर बिजरौली निवासी
शंकर चौधरी धुर्त जालसाज़ फ्रोड पैसा पैरवी वाला व्यक्ति है जिन्होंने दो विवाह रचाया पहली पत्नी रंजु कुमारी का मौत वर्ष 2002 में हों चुकी उस मौत हो चुकी पहली पत्नी रंजु कुमारी के बेकार पड़े शैक्षिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का फायदा उठाकर कर दुसरी विवाहित पत्नी को रंजु कुमारी बना कर पंचायत नियोजन ईकाई में पैसा पैरवी के बदोलत बहाली करवा दिया जो मृत महिला के शैक्षिक प्रमाण पत्र पर दुसरी महिला पंचायत शिक्षिका बनीं जिसका जांच जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से प्राथमिक विद्यालय पीरापुर पोखरा स्कुल का स्थलीय जांच किया गया जिसपर चंदन कुमार के द्वारा जालसाजी कर नौकरी लेने का लगाया गया आरोप सत्य पाएं जाने पर लगाया गया आरोप सत्य पाएं जाने पर कार्रवाई करने हेतु पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव पीरा पुर को पत्रांक संख्या 2663 जारी हुआ जिसपर पंचायत सचिव सह सदस्य सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी सर्व सम्मति से जालसाज़ शिक्षिका रंजु कुमारी को सेवा समाप्त कर दिया गया फिर जालसाज शिक्षिका को अपीलीय प्राधिकार वैशाली हाजीपुर बिना सुचना नोटिस के एकपक्षीय फैसला सुनाते हुए जालसाज शिक्षिका को फिर से जॉइनिंग करवा दिया गया फर्जी शिक्षिका के पति पैसा पैरवी वाला व्यक्ति है
Comments
Post a Comment