वाल्मीकि समाज बाबा रामदेव मंदिर समिति का गठन,,कैलाश जावा बने अध्यक्ष
वाल्मीकि समाज बाबा रामदेव मंदिर समिति का गठन,,कैलाश जावा बने अध्यक्ष
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी| पब्लिक पार्क वाल्मीकि समाज की ओर से संचालित बाबा रामदेव मन्दिर समिति के गठन को लेकर पब्लिक पार्क में बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कैलाश जावा अध्यक्ष, नाथूराम जावा उपाध्यक्ष, महेश जावा कोषाध्यक्ष, सेनाराम जावा महामंत्री सर्वसम्मति से चुने गए। इनके अलावा बुद्धाराम जावा, कानाराम जावा, जसराज रतनलाल, रामनिवास, मनफुल राम, मुकेश, रमेश, विष्णु, अजय, देवाराम, जगदीश जावा, त्रिलोक राम, हुकमाराम, आकाश, संपत राज, श्यामलाल आदि को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किए गए।
Comments
Post a Comment