मीरा स्मारक का सोलवा स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा,,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
मीरा स्मारक का सोलवा स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा,,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी।राजस्थान धरोहर प्राधिकरण राजस्थान सरकार द्वारा सन 2008 में स्थापित एवं उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति मेड़ता द्वारा संचालित मीराबाई स्मारक पैनोरमा का सोलवा स्थापना दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सुश्री गरिमा भार्गव कोटा की मंडली द्वारा भक्त शिरोमणि मीराबाई की जीवनी पर आधारित मीरा नृत्य नाटिका तथा उदयपुर के महेश आमेटा ग्रुप के कलाकारों द्वारा राजस्थान का प्रसिद्ध घूमर, चरी व तेरहताली नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। समिति के सचिव व तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा उपखंड स्तरीय पर्यटन विकास समिति मेड़ता के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। वही 4 अक्टूबर बुधवार को स्थापना दिवस के अवसर पर मीरा स्मारक का सभी वर्ग के पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश रहेगा। इसी दिन शाम 7:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को समिति के सदस्यगणों द्वारा कार्यक्रम से संबंधित प्रचार प्रचार बैनर व डिजिटल निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उपकोष अधिकारी खीवराज कापड़ी, नायब तहसीलदार नेमाराम, मीरा स्मारक व्यवस्थापक नरेंद्रसिंह, सहायक दीपक राखेचा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment