राजस्थान में भाजपा प्रवक्ता गांव-ढाणी तक जाकर पेपरलीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला और दलित उत्पीड़न और तुष्टिकरण के खिलाफ जनता की लगाएंगे चौपालः-श्रीकांत षर्मा




भाजपा प्रवक्ता गांव-ढाणी तक जाकर पेपरलीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला और दलित उत्पीड़न और तुष्टिकरण के खिलाफ जनता की लगाएंगे चौपालः-श्रीकांत षर्मा
अन्नपूर्णा योजना के तहत मिलावटी राषन बांट रही कांग्रेस सरकार, फूड पैकिट में संस्थागत भ्रष्टाचारः-श्रीकांत षर्मा
जयपुर, 03 अक्टूबर 2023। भाजपा प्रदेष कार्यालय में आज मीड़िया के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एंव विधायक श्रीकांत षर्मा ने प्रदेष प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की बैठक ली। इस दौरान प्रदेष की महाभ्रष्ट कांग्रेस सरकार के खिलाफ संभाग स्तर से लेकर विधानसभा स्तर और गांव-ढाणी तक जाकर चौपाल लगाना, बैठके आयोजित करना जनता के बीच कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में हुए पेपरलीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला और दलित उत्पीड़न, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी सहित तुष्टिकरण के मुद्दों को उठाने पर जोर दिया।
विधायक श्रीकांत षर्मा ने बैठक में कहा कि प्रदेष कांग्रेस सरकार पूरी तरह संवेदनहीन है, कांग्रेस सरकार मुफ्त बिजली देने का ढिंढोरा पीट रही है जबकि असलियत यह है कि गांवो और कस्बों में आठ से नौ घंटे अघोषित बिजली कटौती हो रही है। किसानों की खरीफ की फसलें बिजली के अभाव में चौपट हो गई। अस्पतालों के हालात बद से बदतर हैं, गांवो में ईलाज के अभाव में लोग घंटो बाट जोह रहे हैं। दुष्कर्म के मामलों में आज राजस्थान देष में नंबर एक है, महिला सुरक्षा के नाम पर राजस्थान को षर्मिदंगी झेलनी पड़ रही है। इससे ज्यादा षर्म की बात क्या होगी जहां सरकार आमजन को मुफ्त राषन के नाम पर मिलावटी सामान बांट रही है, अन्नपूर्णा योजना में फूड पैकिट के सभी सैंपल फेल होने के बावजूद सरकार जनता को मिलावटी सामान बांट रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*