विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से शोकिलपुरा सहित 197.23 लाख की पेयजल स्कीम स्वीकृति*
*विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से शोकिलपुरा सहित 197.23 लाख की पेयजल स्कीम स्वीकृति*
*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
विधायक रामलाल शर्मा के प्रयासों से जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग जयपुर ग्रामीण द्वितीय अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा ग्राम शोकिलपुरा, गोरी का बास और इंद्रा कॉलोनी गोविंदगढ़ में पेयजल स्कीम स्वीकृत की है। हाल ही में जनसुनवाई के दोरान विधायक रामलाल शर्मा को ग्रामवासियों ने पेयजल समस्या से अवगत करवाया था। जिसके बाद उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया। इसके उपरांत शोकिलपुरा (कानपुरा) में पानी की टंकी, नलकूप और पाइपलाइन के लिए 98.53 लाख, गोरी का बास (डोला का बास) में पाइप लाइन और नलकूप के लिए 49.14 और इंद्रा कॉलोनी गोविंदगढ़ में पाइप लाइन और नलकूप के लिए 49.56 लाख रुपयों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा शोकिलपुरा, गोरीका बास और इंद्रा कॉलोनी गोविंदगढ़ में पेयजल के लिए तीन स्कीमो की स्वीकृति जारी की है, जिससे यहाँ की जनता को राहत मिल सकेगी।
Comments
Post a Comment