कांग्रेस राज में क़र्जमाफ़ी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महिला दरिंदगी, पेपरलीक से आमजन परेशान - रामलाल शर्मा* विधायक रामलाल शर्मा ने किया हाथनोदा में 1.25 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

*

कांग्रेस राज में क़र्जमाफ़ी, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महिला दरिंदगी, पेपरलीक से आमजन परेशान - रामलाल शर्मा*
विधायक रामलाल शर्मा ने किया हाथनोदा में 1.25 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
ग्राम पंचायत हाथनोदा में 1.25 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण विधायक रामलाल शर्मा ने किया। सरपंच अनिल सेरावत के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने विधायक रामलाल शर्मा एवं अतिथियों का माला एवं साफ़ा स्वागत किया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रहलाद सेरावत ने विकास कार्य गिनाते हुए बताया कि विधायक कोष, पंचायत समिति गोविंदगढ़ और पंचायत से लगभग 1.25 करोड़ के लागत के कार्य करवाये गये है, जिनमें बांकली की ढाणी से ओकार सेरावत के मकान तक सीसी सड़क 10 लाख, बांकली की ढाणी से रामेश्वर के मकान तक सीसी 5 लाख, जेरिया की ढाणी में सीसी सड़क 18 लाख, मूनिया की ढाणी में सीसी सड़क 5 लाख, फूल्डी की ढाणी में सीसी सड़क 10 लाख, पड़सोली श्मशान में सामुदायिक भवन 5 लाख, भोपावास श्मशान में सामुदायिक भवन 5 लाख, चौपड़ा की ढाणी में सीसी सड़क 8 लाख, भोपावास में सीसी सड़क 5 लाख, बुनकर मोहल्ले से हरफ़ूल रुन्दला की ढाणी तक सीसी 5 लाख, पड़ासोली रोड से गणपत सेरावत की ढाणी सीसी सड़क 10 लाख, पड़ासोली रोड से सेरावाली ढाणी में सीसी सड़क 5 लाख, पड़ासोली रोड से बेरावाली ढाणी तक सीसी सड़क 10 लाख, भोपावास सड़क से तेजपाल सेरावत की ढाणी तक सीसी सड़क 5 लाख, संज्यानाथ जी महाराज के सामुदायिक भवन 6 लाख, पुटट्या वाली ढाणी में श्मशान की चारदीवारी निर्माण 5 लाख, जीन माता मंदिर भोपावास में सीसी सड़क 3 लाख एवं भोपावास में पेयजल हेतु 18 लाख की लागत से तीन नलकूप का निर्माण कार्य कराया गया है। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पाँच सालों में कर्ज़ माफ़ी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दरिंदगी, अनुसूचित जाति पर अत्याचार, बेरोज़गारी, पेपर लीक आदि से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है। अब आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता भाजपा के साथ विकास की राह को चुनने को तैयार बैठी है। इस मौके प्रधान रामस्वरूप यादव, सरपंच अनिल सेरावत, फल सब्ज़ी मंडी पूर्व अध्यक्ष दिनेश गोरा, पवन चौपड़ा, सरपंच प्रतिनिधि बंशीधर सेरावत, प्रहलाद सेरावत, झांझूराम सेरावत, ओकारमल सेरावत, नानुराम सेरावत, नारायण, हनुमान सहाय मीणा, गोपाल गुर्जर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता