शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग* पार्षद राजेश वर्मा ने आयुक्त शुभम गुप्ता को सौपा ज्ञापन


*शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग* 
पार्षद राजेश वर्मा ने आयुक्त शुभम गुप्ता को सौपा ज्ञापन

*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
शहर के महत्वपूर्ण एवं अतिवस्त चौराहो एवं पार्कों पर दीपावली से पूर्व हाई मास्ट लाइट लगाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को नगर परिषद पार्षद राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद आयुक्त शुभम गुप्ता को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि शहर के सबसे व्यस्त एवं महत्वपूर्ण चौराहे जैसे इमाम चौक, कसाइयों की मोरी, गांधी चौक, बदनपुर चौक, रैगर मोहल्ला स्थित गुणी चौक, गिरिराज नगर पार्क एवं वीर हनुमानजी मार्ग चौराहे पर वर्तमान में हाईमास्ट लाइट नहीं होने की वजह से यहां पर्याप्त रोशनी नहीं रहती है। जिस कारण राहगीर एवं वाहन चालकों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। साथ ही अंधेरे रहने के कारण चोरी आदि का भी भय बना रहता है। ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने आयुक्त गुप्ता से उपरोक्त चौराहों पर दीपावली से पूर्व हाईमास्ट लाइटे लगाकर शहर वासियों को जगमग रोशनी की सौगात देने की मांग की। इस पर गुप्ता ने शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महासचिव घनश्याम बुटोलिया एवं वाशिद खान भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*