आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तगर्त ताजपुर और बरई पंचायत में संकल्प सप्ताह का किया गया आयोजन।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तगर्त ताजपुर और बरई पंचायत में संकल्प सप्ताह का किया गया आयोजन।
देश का दर्पण न्यूज़, (धौलपुर) धर्मेंद्र बिधौलिया,3 अक्टूबर।
स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज विभाग और पिरामल फाउंडेशन( सहयोगी संस्था नीति आयोग) के सहयोग से संकल्प सप्ताह के प्रथम दिवस की थीम सम्पूर्ण स्वास्थ एक संकल्प का आयोजन किया गया। जिसमें ताजपुर पंचायत के सरपंच मलखान सिँह ने स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण करा के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व को लोगों को समझाया।
कार्यक्रम के तहत कुल 30 से अधिक वयस्कों और 15 बच्चों की और 6 गर्भवती महिलाएं की जाँच की गई । तथा गैरसंचारी रोगों की भी स्क्रीनिंग की गई।साथ ही ए एन एम के साथ डोर टू डोर विजिट करके लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।
तथा ड़ेंगू के प्रकोप और उसके प्रसार से बचाव के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम में बीडीओ गिर्राज , सरपंच मलखान सिँह,, एएनएम विमलेश ,आशा शारदा देवी और पीरामल फाउंडेशन की टीम उपस्थित रहीं। साथ ही दोनों पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया।
Comments
Post a Comment