मेड़ता सिटी|शहर के मीरा के पास हरिद्वार ऋषिकेश आदि धार्मिक स्थलों पर जाकर पुनः मेड़ता सिटी लौटने पर दशनार्थियो का भाजपा नेत्री पूर्व जिला परिषद अजमेर सदस्य सरोज मेघवाल ने माला पहना कर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवा कर आशीर्वाद लिया।


धार्मिक यात्रा पर लौटने पर यात्रियों का किया स्वागत

लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी|शहर के मीरा के पास हरिद्वार ऋषिकेश आदि धार्मिक स्थलों पर जाकर पुनः मेड़ता सिटी लौटने पर दशनार्थियो का भाजपा नेत्री पूर्व जिला परिषद अजमेर सदस्य सरोज मेघवाल ने माला पहना कर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवा कर आशीर्वाद लिया।इसके साथ ही चुना भट्टा चौराह ,जेतारण चौकी सहित अनेक जगहों पर दर्शनार्थियों के रिस्तेदारो ने ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया ।


धर्म प्रेमी हरिद्वार में बारहमासी 12 महीना हर महीने में एक बार एक दिन नियमित रूप से स्नान करने व दर्शन करने जाते हैं एक महीने पूनम व दुशरे महीने की एकम स्नान करते है ता कि एक बार यात्रा में दो महीने का स्नान हो जाता है। इसके साथ एक इदकमासा अर्थात 2 महीने जब एक साथ आए तब भी जाते है। वर्ष में कुल 7 बार हरिद्वार स्नान करने जाता है। इनमें से एक टूर लंबा होता है जिसमें किया गया। हरिद्वार के साथ अन्य तीर्थ स्थलों का भी दर्शन करके लौटते हैं।


 विजय कुमार खंडेलवाल,अंसु,सूरज भारती,महेंद्र पुरी लिलिया,सुनील पुरी,श्रवन पुरी लिलिया,भूपेंद्र भारती,शांति,राजू,भंवरी,नोरती,इंद्रा,सोनू,सपना, कमला,ज्योति,मुन्नी,मंगेश कवर,शालू,निकी,आदि यात्री व शर्मा शर्मा ट्रेवल्स स्टाफ मोजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता