बसपा तथा इंडिया गठबंधन द्वारा उम्मीदवार न घोषित किए जाने से उहापोह में समर्थक व मतदाता

  बसपा तथा इंडिया गठबंधन द्वारा उम्मीदवार न घोषित किए जाने से उहापोह में समर्थक व मतदाता 

संतकबीर नगर 14 अप्रैल (पी एम ए) जनपद में मौसम की गर्मी के साथ ही साथ चुनाव की सरगर्मी भी काफी तेजी से बढ़ रही है भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार तो अपने जीत के लिए चुनाव प्रचार में पूरी तरह से डटे हुए हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी तथा इंडिया गठबंधन द्वारा अभी तक उम्मीदवार न घोषित किये जाने से चुनाव लडने का सपना संजोए नेता तथा समर्थकों और मतदाताओं में उहापोह बना हुआ है। हालांकि जनपद में छठवें चरण में मतदान होना है।
बताते चलें कि संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र में जनपद की तीन विधानसभा सीटों क्रमशः खलीलाबाद ,मेहदावल तथा धनघटा सुरक्षित के साथ अम्बेडकरनगर जनपद का आलापुर तथा गोरखपुर जनपद की खजनी विधानसभा सीट शामिल हैं इस लोकसभा सीट पर कुल 19लाख,44हजार,चार सौ चौवन मतदाता हैं जिनमें 8 लाख 87 हजार,दो सौ सत्ताइस महिला मतदाता जबकि 10 लाख 57 हजार एक सौ चौवालीस पुरुष मतदाता हैं।जानकारो के मुताबिक निषाद मतदाता लगभग डेढ़ लाख, मुस्लिम मतदाता लगभग सवा छ लाख, यादव मतदाता लगभग एक लाख तीस हजार, कुर्मी मतदाता लगभग एक लाख बीस हजार, ब्राह्मण मतदाता लगभग तीन लाख, क्षत्रिय मतदाता लगभग सवा लाख, भूमिहार मतदाता लगभग पचास हजार तथा दलित मतदाताओं की संख्या लगभग साढ़े चार लाख है।
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में वर्ष 2019 में सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीते थे वह निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के सुपुत्र है इस बार के चुनाव में भी इंजीनियर प्रवीण निषाद भाजपा के सिंबल पर चुनाव मैदान में हैं लेकिन कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में प्रवीण निषाद को भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी है यह बात चुनाव प्रचार में देखने को मिल रहा है। संतकबीरनगर जनपद का सृजन 05 सितंबर 1997 को हुआ था तथा वर्ष 2008 में संतकबीरनगर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई। पहले यह जनपद बस्ती जिले में शामिल था। कुल मिलाकर यहां पर बुनकरों की बदहाल व्यवस्था तथा बंद पड़े चीनी मिल और औद्योगिक आस्थानो और बर्तन उद्योग का मुद्दा मुख्य हैं लेकिन भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों द्वारा उम्मीदवार अभी तक घोषित न किये जाने से कार्यकर्ताओं और चुनाव लडने का सपना संजोए नेताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर वायरल कर रहे हैं लेकिन जब तक शीर्ष नेतृत्व द्वारा आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं कर दिया जाता है तब तक उहापोह की स्थिति बनी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन और पुलिस चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर तथा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में दिन रात एक कर प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ है।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता