खैरथल‌ शहर के मंडी बाईपास पर दांतला चौक के पास संत रविदास चौक पर पिछले एक माह से लीकेज हुई मैन पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है!


*खैरथल में लाखो लीटर व्यर्थ बह रहा पानी* 

 *एक माह से जलदाय विभाग बना बेखबर*

*देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता अमित शर्मा*

खैरथल‌ शहर के मंडी बाईपास पर दांतला चौक के पास संत रविदास चौक पर पिछले एक माह से लीकेज हुई मैन पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है!
 एक और सरकारी दावो में पानी बचाओ का नारा बुलंद किया जाता है वही जिला कलक्टर सभी मीटिंगो में पानी की आपूर्ति सही करने के निर्देश दिए जाते है लेकिन जलदाय विभाग की कार्यकुशलता का पता इस बात से चलता है की एक बार जेसीबी से गहरा खड्डा खुदवा कर जोहड़ बना दिया गया है!अब पानी से भरे विशाल खड्डे में कोई जनहानि भी हो सकती है!
 इस पाइप लाइन से खैरथल में बसे मुंडावर विधानसभा के लोगो सहित वार्ड 18व 19 में सप्लाई की जाती है लेकिन व्यर्थ बह रहे पानी की वजह से इन वार्डो के लोगो के सामने पानी सप्लाई प्रभावित होने लगी है!मौक़े पर उपस्थित मिले लोगो ने बताया की यहां एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई की जाती है वह भी मात्र एक घंटे पानी दिया जाता है!
 संत रविदास चौक के पास दुकानदारों ने बताया की एक माह में यहां के लोग कई बार जलदाय विभाग आफिस के चक़्कर लगा चुके है या तो कोई भी अधिकारी अपनी सीट पर नही मिलता है या फिर झुंठे आश्वासन देकर टरका दिया जाता है!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता