6 - स4455रहिन्द - सहरसा विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 18 अप्रैल से 27 जून तक किया जायेगा

सहरसा विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 18 अप्रैल से 27 जून तक किया जायेगा
वाराणसी 14 अप्रैल (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05565/05566 सहरसा-सरहिन्द-सहरसा वाया गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा सरहिन्द से 20 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा ।
  1. 05565 सहरसा-सरहिन्द साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सहरसा से 19.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.50 बजे, मानसी से 20.37 बजे, खगड़िया से 20.49 बजे, हसनपुर रोड से 21.37 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, दरभंगा से 23.25 बजे, कमतौल से 23.47 बजे, दूसरे दिन जनकपुर रोड से 00.12 बजे, सीतामढ़ी से 00.55 बजे, बैरगनिया से6 01.42 बजे, रक्सौल से 02.35 बजे, नरकटियागंज से 03.35 बजे, बगहा से 04.17 बजे, गोरखपुर से 07.45 बजे, सीतापुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 18.00 बजे तथा सहारनपुर से 21.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 22.12 बजे, अम्बाला 23.15 बजे तथा राजपुरा से 23.42 बजे छूटकर तीसरे दिन सरहिन्द 00.05 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05566 सरहिन्द-सहरसा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को सरहिन्द से 02.00 बजे प्रस्थान कर राजपुरा से 02.23 बजे, अम्बाला से 03.05 बजे, यमुनानगर जगाधारी से 04.30 बजे, सहारनपुर से 05.10, मुरादाबाद से 09.10 बजे, सीतापुर से 14.15 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, बगहा से 23.22 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 00.15 बजे, रक्सौल से 01.40 बजे, बैरगनिया से 02.45 बजे, सीतामढ़ी से 03.25 बजे, जनकपुर रोड से 03.47 बजे, कमतौल से 04.12 बजे, दरभंगा से 04.50 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, हसनपुर रोड से 06.55 बजे, खगड़िया से 08.00 बजे, मानसी से 08.12 बजे तथा सिमरी बख्तियारपुर से 08.44 बजे छूटकर सहरसा 09.45 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*