योगी आदित्यनाथ के मिर्ची के छौंक भाषण पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत

योगी आदित्यनाथ के मिर्ची के छौंक भाषण पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत

लखनऊ 14 अप्रैल (पी एम ए) आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने चुनावी भाषणों में कथित दंगाइयों को उल्टा लटका कर उन पर नीचे से मिर्ची का छौंक लगाए जाने के भाषण के क्रम में मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ही मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर बदनाम रही है किंतु योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा खुलेआम पुलिस एनकाउंटर को बढ़ावा देने के कारण प्रदेश में मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं कई गुना बढ़ गई है. इनमें तमाम घटनाएं राजनीतिक और अन्य विपक्षियों के खिलाफ की जा रही हैं.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को थानों में उल्टा लटका कर नीचे से मिर्ची का छौंक लगाने की योगी आदित्यनाथ की स्वीकारोक्ति से प्रदेश में पुलिस द्वारा खुले आम मानवाधिकार उल्लंघन की बात पूरी तरह स्थापित हो गई है.

 अतः उन्होंने मानवाधिकार आयोग से प्रदेश के मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव गृह तथा डीजीपी से इस संबंध में स्थिति ज्ञात कर इस पर तत्काल रोक लगाने के समुचित निर्देश देने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता