लखीमपुर खीरी।सदर कोतवाली के गांव बन्नी से करीब एक माह पूर्व उत्तराखंड के नैनीताल में मजदूरी करने गए राजेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।दो घंटे हाईवे पर लगा रहा जाम
युवक की मौत को लेकर हुआ हंगामा,दो घंटे हाईवे पर लगा रहा जाम
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी।सदर कोतवाली के गांव बन्नी से करीब एक माह पूर्व उत्तराखंड के नैनीताल में मजदूरी करने गए राजेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह वहां एक होटल में काम करता था।मंगलवार सुबह उसका शव होटल के नजदीक गटर से बरामद हुआ था।जानकारी मिलने पर बुधवार को परिजन शव लेकर घर ले आ गए।बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे परिजनों ने शहर से आठ किलोमीटर दूर लखीमपुर-पलिया हाईवे पर शव।रखकर जाम लगा दिया।मृतक की पत्नी सुषमा ने बताया कि उसके पति राजेश के साथ नैनीताल जाने वाला युवक आठ दिन पहले ही घर आ गया था। उससे पूछा तो उसने कह दिया कि राजेश पहले ही गांव के लिए वहां से आ गया था।उसकी बात पर परिजनों को शक है।परिजनों ने उसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया।पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस पर सुबह 9.15 बजे परिजनों ने शव हाईवे से हटाया।हंगामे के चलते हाईवे पर दो घंटे जाम लगा रहा।दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई थी।भीषण गर्मी में राहगीर परेशान दिखे।
Comments
Post a Comment