जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने लगायी खैरथल तिजारा के अभियंताओं की क्लास , लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अभियंताओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही*
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने लगायी खैरथल तिजारा के अभियंताओं की क्लास , लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अभियंताओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही*
देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल
अमित शर्मा
खैरथल तिजारा अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित करोल ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता किशनगढ़बास के कार्यालय में जिला खैरथल तिजारा के समस्त जलदाय अभियंताओं की बुधवार को मीटिंग ली I ललित करोल ने समस्त अभियंताओं को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल संबंध के टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिए I उन्होंने पंचायत समिति वाइस समीक्षा कर स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य मे कोताही बरतने वाले संवेदकों के विरुद्ध कार्यवाही कर उनके कार्यालय को सूचित करें I अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा हैंडपंप मरमत अभियान, क्लोरिनेशन तथा लीकेज और गंदे पानी के बारे विशेष सावधानी बरतने की निर्देश दिए I मीटिंग के बाद ललित करोल द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय किशनगढ़ बास कार्यालय में पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे भी लगाए I मीटिंग में अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र यादव , बृजकिशोर आर्य तथा समस्त उपखंडों के सहायक एव कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थें I
Comments
Post a Comment