सोनभद्र 14 अप्रैल स्थानिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में तीन दिवसीय खालसा जन्म उत्सव समारोह बैसाखी ग्रुप पर्व बड़े ही का एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया

स्थानिक गुरुद्वारा में मना खालसा जन्म उत्सव

सोनभद्र 14 अप्रैल (पी एम ए) स्थानिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में तीन दिवसीय खालसा जन्म उत्सव समारोह बैसाखी ग्रुप पर्व बड़े ही का एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरुद्वारा साहब को आकर्षक ढंग से सजाया गया प्राप्त अखंड पाठ की समाप्ति के बाद भाई वीर सिंह दया सिंह द्वारा भजन का गायन किया गया कानपुर से आए भाई परमजीत सिंह व उनके साथियों द्वारा गुरु वाणी का कीर्तन किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जसवीर सिंह ने बैसाखी के महत्व के बारे में बताया बैसाखी का महत्व का ए प्रकार से है इस समय किसने की नई फसल घर आती है इसे देखकर खुश होता है परमेश्वर को धन्यवाद देता है तरह-तरह के आयोजन भी करता है इसी दिन सन 1919 में जलियांवाला वाला बाग अमृत उत्सव में जनरल ओड वायर ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले नियत से पंजाबियों पर गोलियां चलवाई जिसमें लगभग 1000 पंजाबी यो की मृत्यु हो गई व अनेकों को लोग घायल हो गए सबसे महत्वपूर्ण माना गया कि आज ही के दिन यह घटना सन 1699 में सिखों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह द्वारा आनंदपुर में खालसा पाठ की स्थापना की इस घटना में शमी सोई हुई जनता के बीच वीरता पैदा किया अमृत संचार के बाद पुरुषों के नाम सिख तथा सखियों के नाम कौर जोड़ा गया। उन्होंने डर को समाप्त किया और जुर्म के खिलाफ लड़ने का हौसला दिया तथा यह कहा की सवा लाख से एक लड़ाउ तब्दे गोविंद सिंह नाम कहांउ । तत्पश्चात कार्यक्रम का समाप्ति हुआ और प्रसाद लंगर वितरण किया गया इस मौके पर रणजीत सिंह देवेंद्र सिंह भंडारी अजीत सिंह मनजीत सिंह मानसिंह सोनू भंडारी जसपाल सिंह संतोष सिंह चरणजीत सिंह गोल्डी सहित आदि लोग मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*