ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी
ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशीयूपी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने इन नामों की घोषणा की हैृ पीडीएम ने फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, फतेहपुर से राम किशन पाल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, चंदौली से जवाहर बिंb। द, भदोही से प्रेमचंद बिंद, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, बरेली सुभाष पटेल को टिकट दिया गया है.
पीडीए के जवाब में पीडीएम बनाया
अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल का राज्यसभा चुनाव में मतभेद हो गया था. इसके बाद से पल्लवी पटेल लगातार बयानबाजी कर रही थीं. उन्होंने अखिलेश यादव से बिना सामंजस्य स्थापित किए तीन सीटों से प्रत्याशी घोषित किए थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से गठबंधन खत्म होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच मतभेद और बढ़ गया था. हालांकि पल्लवी पटेल ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे, उन्होंने वो लिस्ट निरस्त कर दी थी. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर उन्होंने पिछड़ा दलित मुस्लिम न्याय मोर्चा गठबंधन बना लिया था. जिसमें दो और पार्टियां शामिल हो गई हैं. इसी गठबंधन के तहत पल्लवी पटेल ने यूपी की सात लोकसभा सीटों से प्रत्याशी की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment