Posts

Showing posts from September, 2023

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा टीम 3 के प्रचार प्रसार प्रमुख गणपत बांठिया ने जैसलमेर जिले के रामदेवरा यात्रा शुभारंभ

Image
बांठिया ने रामदेवरा में परिवर्तन संकल्प यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम मे लिया भाग  लक्ष्मीनारायण वैष्णव बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा टीम 3 के प्रचार प्रसार प्रमुख गणपत बांठिया ने जैसलमेर जिले के रामदेवरा यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम व आयोजित जनसभा में भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा टीम 3 के प्रचार प्रसार प्रमुख गणपत बांठिया ने रविवार को रामदेवरा पहुचे।उन्होंने ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित अनेको भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।उन्होंने ने बताया कि सोमवार को रामदेवरा में भाजपा की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा हरी झंडी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिखा कर रवाना किया।हरी झंडी दिखाने से पहले सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा जोधपुर संभाग में 20 दिन में 51 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी।चंद्रयान की लॉन्चिंग और लैंडिंग तो सफलतापूर्वक हो गई, लेकिन राहुलयान की 20 साल से न तो लॉन्चिंग हो पाई है न ही लैंडिंग हो पाई है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अन...

बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने रामदेवरा से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ जैसलमेर पहुचकर आम सभा मे भाग लिया।

Image
बांठिया जैसलमेर में कांग्रेस सरकार पर गरजे  होगा   लक्ष्मीनारायण वैष्णव बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने रामदेवरा से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ जैसलमेर पहुचकर आम सभा मे भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य की कांग्रेस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार, विद्यार्थियों व किसानों के साथ धोखा सहित समाज का हर वर्ग इस कांग्रेस की सरकार से दुखी है।इस परिवर्तन यात्रा में जनता में जबरदस्त उत्साह नजर आने के साथ समर्थन भी मिल रहा है।जगह जगह पर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है।उन्होंने ने बताया कि परिवर्तन सकल्प यात्रा के रथ पर भारत सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,यात्रा क्रमांक तीन के सयोंजक राजेन्द्र गहलोत सहित प्रदेश सगठन के पदाधिकारी साथ रहे।उसके बाद बांठिया ने विधानसभा क्षेत्र पचपदरा क्षेत्र पहुँच कर ग्रामीणों को बालोतरा में आयोजित होने वाली आमसभा में आने का न्योता दिया।बांठिया ने बताया कि यह यात्रा 18 दिन म...

बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने रामदेवरा से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ जैसलमेर पहुचकर आम सभा मे भाग लिया।

Image
बांठिया जैसलमेर में कांग्रेस सरकार पर गरजे  होगा   लक्ष्मीनारायण वैष्णव बालोतरा।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने रामदेवरा से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा के साथ जैसलमेर पहुचकर आम सभा मे भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य की कांग्रेस सरकार में महिलाओं पर अत्याचार, विद्यार्थियों व किसानों के साथ धोखा सहित समाज का हर वर्ग इस कांग्रेस की सरकार से दुखी है।इस परिवर्तन यात्रा में जनता में जबरदस्त उत्साह नजर आने के साथ समर्थन भी मिल रहा है।जगह जगह पर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है।उन्होंने ने बताया कि परिवर्तन सकल्प यात्रा के रथ पर भारत सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,यात्रा क्रमांक तीन के सयोंजक राजेन्द्र गहलोत सहित प्रदेश सगठन के पदाधिकारी साथ रहे।उसके बाद बांठिया ने विधानसभा क्षेत्र पचपदरा क्षेत्र पहुँच कर ग्रामीणों को बालोतरा में आयोजित होने वाली आमसभा में आने का न्योता दिया।बांठिया ने बताया कि यह यात्रा 18 दिन म...

राजगढ़ धाम पहुंचे हजारों लोगों ने एक साथ किया नशे का परित्याग, मेड़ता से भी कई भक्त पहुंचे राजगढ़

Image
राजगढ़ धाम पहुंचे हजारों लोगों ने एक साथ किया नशे का परित्याग, मेड़ता से भी कई भक्त पहुंचे राजगढ़ - धाम पर सिर्फ लोगों ने नशा नहीं कई लोगों ने नशे का कारोबार भी छोड़ा लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी| मेड़ता से राजगढ़ भैरव धाम पर मेड़ता क्षेत्र के भक्त पहुंच के वहां ली नसे से मुक्ति एक साथ हजारों कि संख्या में लोगो ने नशा छोड़ने का प्रण लिया मेड़ता मनीष सोनी जो भैरव महाराज का भक्त है ने वाकया बताया कि मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ में एकसाथ हजारों लोगों ने नशे का परित्याग किया। इतना ही नहीं सैकड़ों ऐसे लोग भी यहां पहुंचे जो नशे के कारोबार में लिप्त थे, उन्होंने भी नशे का कारोबार छोड़कर काम-धंधे, मेहनत-मजदूरी या फिर नौकरी करने का संकल्प लिया। धाम पर वे लोग भी पहुंचे जो यहां से मिली प्रेरणा के बाद नशे को छोड़ चुके थे और उन्होंने नशा छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलाव के किस्से लोगों को बताएं ताकी वे नशा छोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित हो सकें।     राजगढ़ धाम पर सबसे पहले धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्मं मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की विशेष पू...

राजगढ़ धाम पहुंचे हजारों लोगों ने एक साथ किया नशे का परित्याग, मेड़ता से भी कई भक्त पहुंचे राजगढ़

राजगढ़ धाम पहुंचे हजारों लोगों ने एक साथ किया नशे का परित्याग, मेड़ता से भी कई भक्त पहुंचे राजगढ़ - धाम पर सिर्फ लोगों ने नशा नहीं कई लोगों ने नशे का कारोबार भी छोड़ा लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी| मेड़ता से राजगढ़ भैरव धाम पर मेड़ता क्षेत्र के भक्त पहुंच के वहां ली नसे से मुक्ति एक साथ हजारों कि संख्या में लोगो ने नशा छोड़ने का प्रण लिया मेड़ता मनीष सोनी जो भैरव महाराज का भक्त है ने वाकया बताया कि मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ में एकसाथ हजारों लोगों ने नशे का परित्याग किया। इतना ही नहीं सैकड़ों ऐसे लोग भी यहां पहुंचे जो नशे के कारोबार में लिप्त थे, उन्होंने भी नशे का कारोबार छोड़कर काम-धंधे, मेहनत-मजदूरी या फिर नौकरी करने का संकल्प लिया। धाम पर वे लोग भी पहुंचे जो यहां से मिली प्रेरणा के बाद नशे को छोड़ चुके थे और उन्होंने नशा छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलाव के किस्से लोगों को बताएं ताकी वे नशा छोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित हो सकें।     राजगढ़ धाम पर सबसे पहले धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्मं मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की विशेष पू...

भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन का डेगाना मैं होगा सांसद दीया कुमारी ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी पीएम मोदी और रेलमंत्री वैष्णव का जताया आभार

Image
भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन का डेगाना मैं होगा  सांसद दीया कुमारी ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी  पीएम मोदी और रेलमंत्री वैष्णव का जताया आभार  लक्ष्मीनारायण वैष्णव राजसमन्द। सांसद दीया कुमारी ने भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन की सौगात देने पर पी एम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।  सांसद ने कहा की डेगाना क्षेत्रवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का ठहराव डेगाना स्टेशन पर भी किया गया जिससे क्षेत्रवासियों के लिए तीर्थनगरी हरिद्वार तक यात्रा करना सुविधाजनक होगा।  डेगाना रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिए पी एम मोदी द्वारा इसे अमृत भारत योजना में शामिल कर 18 करोड़ से अधिक का बजट दिया गया है, जिसका कार्य प्रगति पर है। संसदीय क्षेत्र में रेण, मेड़ता व गोटन स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल कर उनका पुर्नविकास किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक ट्रेनों का ठहराव किया गया है।  कार्यक्रम मैं वर्चुअल जुड़ते हुए सांसद ने कहा की क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए समय- समय पर मुझे अवगत कराया जाता है उन कार्यों को करन...

भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन का डेगाना मैं होगा सांसद दीया कुमारी ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी पीएम मोदी और रेलमंत्री वैष्णव का जताया आभार

भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन का डेगाना मैं होगा  सांसद दीया कुमारी ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी  पीएम मोदी और रेलमंत्री वैष्णव का जताया आभार  लक्ष्मीनारायण वैष्णव राजसमन्द। सांसद दीया कुमारी ने भावनगर टर्मिनल से तीर्थ नगरी हरिद्वार तक नई ट्रेन की सौगात देने पर पी एम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।  सांसद ने कहा की डेगाना क्षेत्रवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन का ठहराव डेगाना स्टेशन पर भी किया गया जिससे क्षेत्रवासियों के लिए तीर्थनगरी हरिद्वार तक यात्रा करना सुविधाजनक होगा।  डेगाना रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास के लिए पी एम मोदी द्वारा इसे अमृत भारत योजना में शामिल कर 18 करोड़ से अधिक का बजट दिया गया है, जिसका कार्य प्रगति पर है। संसदीय क्षेत्र में रेण, मेड़ता व गोटन स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल कर उनका पुर्नविकास किया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक ट्रेनों का ठहराव किया गया है।  कार्यक्रम मैं वर्चुअल जुड़ते हुए सांसद ने कहा की क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए समय- समय पर मुझे अवगत कराया जाता है उन कार्यों को करन...

मोकलपुर में तीन घरों में एक साथ हुई चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन डीवाईएसपी नूर मोहम्मद को सोपा गया ज्ञापन

Image
मोकलपुर में तीन घरों में एक साथ हुई चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन डीवाईएसपी नूर मोहम्मद को सोपा गया ज्ञापन ग्रामीण चोरी की घटना को लेकर जताया आक्रोश लक्ष्मीनारायण वैष्णव मेड़ता सिटी | निकटवर्ती ग्राम मोकलपुर में पिछले 3-4 महिनों से चोरो का आंतक मचा हुआ है ।वही गत 28 अगस्त को एक ही रात में तीन घरो में चोरी की घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आज डीवाईएसपी कार्यालय पहुंचकर यहां पर पुलिस उप अधिक्षक नूर मोहम्मद को ज्ञापन सोपकर चोरी की घटना को लेकर आक्रोश जाहिर किया।वही ग्रामीणों ने चोरी की घटना को खुलासा करने की मांग की है।

कांग्रेस नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है - सांसद दीया कुमारी

Image
कांग्रेस नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है -  सांसद दीया कुमारी कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के राष्ट्र विरोधी बयान पर सांसद की तीखी प्रतिक्रिया लक्ष्मीनारायण वैष्णव राजसमंद।  बीजेपी की प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मिश्रा को राष्ट्रद्रोही करार दिया है।  सांसद दीया ने अपने बयान में कहा की सनातन धर्म और भारत माता के उद्घोष से नफरत करने वाले लोग तुगलकी मानसिकता वाले हैं। नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने का नाटक करने वाली कांग्रेस असल में नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है।   कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता पर  तंज कसते हुए सांसद ने कहा की राष्ट्र की तरक्की से नफरत करने वाले कोंग्रेस के नेता भारत को जोड़ नहीं, तोड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा जैसे राष्ट्रवादी दल के रहते यह नफरत की दुकान ज्यादा चलने वाली नहीं है।

कांग्रेस नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है - सांसद दीया कुमारी

कांग्रेस नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है -  सांसद दीया कुमारी कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के राष्ट्र विरोधी बयान पर सांसद की तीखी प्रतिक्रिया लक्ष्मीनारायण वैष्णव राजसमंद।  बीजेपी की प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मिश्रा को राष्ट्रद्रोही करार दिया है।  सांसद दीया ने अपने बयान में कहा की सनातन धर्म और भारत माता के उद्घोष से नफरत करने वाले लोग तुगलकी मानसिकता वाले हैं। नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने का नाटक करने वाली कांग्रेस असल में नफरत की दुकान से हिंसा की बिक्री कर रही है।   कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता पर  तंज कसते हुए सांसद ने कहा की राष्ट्र की तरक्की से नफरत करने वाले कोंग्रेस के नेता भारत को जोड़ नहीं, तोड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा जैसे राष्ट्रवादी दल के रहते यह नफरत की दुकान ज्यादा चलने वाली नहीं है।

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मोहर सिंह मीना सलावद अनूपगढ़ जिला स्तर पर हुए सम्मानित...

Image
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मोहर सिंह मीना सलावद अनूपगढ़ जिला स्तर पर हुए सम्मानित... बीकानेर : जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल अनूपगढ़ में आयोजित हुआ। समारोह में विधालय में उत्कृष्ट कार्य,नामांकन वृद्धि,विधालय प्रबंधन संवर्धन,शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम ,पर्यावरण संरक्षण, सामुदायिक सहयोग से विधालय उल्लेखनीय विकास कार्य हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीगढ़ के वरिष्ठ अध्यापक व पूर्व कार्यवाहक पीईईईओ मोहर सिंह मीना सलावद को अनूपगढ़ जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार,अनूपगढ़ सीबीईओ पंकज कुमार जांगिड़ ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मोहर सिंह मीना सलावद का डॉ.एस राधाकृष्ण फाउंडेशन व भारत विकास परिषद जिला अनूपगढ़ ने भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर जिला स्तर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य सुभाष चंद मोची,प्राचार्य व पूर्व सी...

जयपुर हेरिटेज वार्ड 89 पार्षद अकबर पठान द्वारा विभाजित भूमिका उद्घाटन किया जा रहा है जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 2000 में आदेश पारित हुए थे कि इसको इस पार्क को यथा स्थिति रखा जाए

Image
जयपुर हेरिटेज वार्ड 89 पार्षद अकबर पठान द्वारा विभाजित भूमिका उद्घाटन किया जा रहा है जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 2000 में आदेश पारित हुए थे कि इसको इस पार्क को यथा स्थिति रखा जाए मगर नगर निगम और स्थानीय पार्षद अकबर पठान वार्ड 89 हेरिटेज नगर निगम को माननीय उच्च न्यायालय का कोई डर नहीं है यथा स्थिति का डर है पार्क का उद्घाटन कराकर दीवार बनवा दी ही माइक लाइट लगवा दी बाउंड्री करवा दी बढ़िया सा रंग करवा दिया और नगर निगम जयपुर हेरीटेज डीसी सबने मिलकर माननीय उच्च न्यायालय को कुछ भी ना समझ कर पता नहीं किसी को राजी रखना चाह रहे हैं नगर निगम हैरिटेज तो उनके हाथ की कठपुतली है जो की एक अखबार का होकर है उसको ना खुश रखकर उसकी जमीन पर दमा दम बाउंड्री बनवाई जा रहे हैं निगम माननीय उच्च न्यायालय की मोहम्मद रफीक तो स्टे की पन्ना कर रहे हैं नगर निगम और स्थानीय पार्षद इसकी कोई पालन नहीं कर रहा है

जयपुर हेरिटेज वार्ड 89 पार्षद अकबर पठान द्वारा विभाजित भूमिका उद्घाटन किया जा रहा है जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 2000 में आदेश पारित हुए थे कि इसको इस पार्क को यथा स्थिति रखा जाए

Image
जयपुर हेरिटेज वार्ड 89 पार्षद अकबर पठान द्वारा विभाजित भूमिका उद्घाटन किया जा रहा है जो कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 2000 में आदेश पारित हुए थे कि इसको इस पार्क को यथा स्थिति रखा जाए मगर नगर निगम और स्थानीय पार्षद अकबर पठान वार्ड 89 हेरिटेज नगर निगम को माननीय उच्च न्यायालय का कोई डर नहीं है यथा स्थिति का डर है पार्क का उद्घाटन कराकर दीवार बनवा दी ही माइक लाइट लगवा दी बाउंड्री करवा दी बढ़िया सा रंग करवा दिया और नगर निगम जयपुर हेरीटेज डीसी सबने मिलकर माननीय उच्च न्यायालय को कुछ भी ना समझ कर पता नहीं किसी को राजी रखना चाह रहे हैं नगर निगम हैरिटेज तो उनके हाथ की कठपुतली है जो की एक अखबार का होकर है उसको ना खुश रखकर उसकी जमीन पर दमा दम बाउंड्री बनवाई जा रहे हैं निगम माननीय उच्च न्यायालय की मोहम्मद रफीक तो स्टे की पन्ना कर रहे हैं नगर निगम और स्थानीय पार्षद इसकी कोई पालन नहीं कर रहा है

चिथवाडी में संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन खिलाडियों के उत्साहवर्धन करने से बढता है होंसला - डागर

Image
चिथवाडी में संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन खिलाडियों के उत्साहवर्धन करने से बढता है होंसला - डागर  जयपुर@चिथवाडी राजकीय लक्ष्मीनाथ वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विधालय में जयपुर संभागीय प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित हुआ समारोह में उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, डाँ शिखा मील बराला, स्थानीय सरपंच चौथमल डागर ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रस्तती पत्र भेट कर सम्मानित किया।  समारोह को सम्बोधित करते हुए डागर ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से हौसला बढता है उनका सम्मान होना चाहिए, उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।  इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर सैनी, संभागीय शिक्षा अधिकारी गोपाल जाट, कैलाश बुनकर, क्रीडा विभाग अधिकारी महेश चन्द सोनी, पूर्व प्रधानाचार्य रामलाल डागर, समाजसेवी राजेन्द्र डागर, मुख्य निर्णायक रिछपाल चौधरी, बद्रीनारायण डागर, महेश देवन्दा, नाथुलाल शर्मा, युवा नेता कृष्ण डागर, अमर चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है सेवा संघ की शाखाएँ:- विनोद धवन

Image
समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है सेवा संघ की शाखाएँ:- विनोद धवन  हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : अखिल भारतीय सेवा संघ की प्रांतीय टीम ने सिरसा के रानियां,ऐलनाबाद व तलवाडा में सेवा संघ की शाखाओं की बैठक ली । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल ने की तथा संस्थापक एवं महासचिव विनोद धवन ने सेवा संघ के सेवा कार्यो की समीक्षा की तथा कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ की सभी शाखाएँ समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर रही है । उन्होंने कहा कि पदाधिकारी सेवा के इस जज्बे को बनाये रखे ।  प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल ने कहा कि शाखाएँ शहर में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़े ताकि सेवा के और अधिक प्रकल्प लगाएं जा सके ।  इस मौके पर ऐलनाबाद के सदस्य सेवा रत्न रामकिशन कम्बोज को प्रांतीय संयोजक की जिम्मेदारी भी दी गई ।  बैठक में रानियां में पार्षद प्रतिनिधि चंद्रभान कामरा,अनिल कामरा ऐलनाबाद में अध्यक्ष डॉ वेद ज्योति,सचिव विनोद विक्टर,रामकिशन कम्बोज,अनिल गर्ग,राकेश,राजेश,व तलवाडा में विशाल सरदाना,दिलबाग,मा. विनोद,प्रवेश जांगड़ा,आदि उपस्थित रहे ।

समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है सेवा संघ की शाखाएँ:- विनोद धवन

समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है सेवा संघ की शाखाएँ:- विनोद धवन  हरियाणा/हिसार(राजेश सलूजा) : अखिल भारतीय सेवा संघ की प्रांतीय टीम ने सिरसा के रानियां,ऐलनाबाद व तलवाडा में सेवा संघ की शाखाओं की बैठक ली । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल ने की तथा संस्थापक एवं महासचिव विनोद धवन ने सेवा संघ के सेवा कार्यो की समीक्षा की तथा कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ की सभी शाखाएँ समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर रही है । उन्होंने कहा कि पदाधिकारी सेवा के इस जज्बे को बनाये रखे ।  प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र ग़ोयल ने कहा कि शाखाएँ शहर में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़े ताकि सेवा के और अधिक प्रकल्प लगाएं जा सके ।  इस मौके पर ऐलनाबाद के सदस्य सेवा रत्न रामकिशन कम्बोज को प्रांतीय संयोजक की जिम्मेदारी भी दी गई ।  बैठक में रानियां में पार्षद प्रतिनिधि चंद्रभान कामरा,अनिल कामरा ऐलनाबाद में अध्यक्ष डॉ वेद ज्योति,सचिव विनोद विक्टर,रामकिशन कम्बोज,अनिल गर्ग,राकेश,राजेश,व तलवाडा में विशाल सरदाना,दिलबाग,मा. विनोद,प्रवेश जांगड़ा,आदि उपस्थित रहे ।

पंजाब के किसानों को लिफ्ट सिंचाई पंपों को बंद करके राजस्थान के पानी में हिस्सेदारी बढ़ाने की साजिश करना निंदनीय: बीबा हरसिमरत कौर बादल

Image
पंजाब के किसानों को लिफ्ट सिंचाई पंपों को बंद करके राजस्थान के  पानी में हिस्सेदारी बढ़ाने की साजिश करना निंदनीय: बीबा हरसिमरत कौर बादल  देश का दर्पण न्यूज़ सुरेश रहेजा मुक्तसर 05 सितंबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने मुक्तसर और पड़ोसी जिलों में  किसानों द्वारा लगाए गए लिफ्ट सिंचाई पंपों को जबरन बंद करके हरियाणा को नहरी पानी की आपूर्ति बढ़ाने की घातक साजिश की निंदा की है। बीबा हरसिमरत कौर बादल ने इस जिले के लालबाई गांव का दौरा कर किसानों से बातचीत करने के बाद कहा,‘‘ यह बेहद निंदनीय है कि आप सरकार किसानों को एक सप्ताह के अंतराल पर लिफ्ट पंप को उठाने पर मजबूर कर रही हैं या फिर केस दर्ज किए जाने की धमकी दी है। जिन किसानों को नहर के पानी का हिस्सा आवंटित किया गया है, उन्हे पुलिस द्वारा आदेश लागू कर लिफ्ट पंपों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है’’। किसानों के साथ की जा रही मनमानी की निंदा करते हुए बीबा बादल ने कहा, ‘‘ इनमें से कुछ पंप 1997-98 की पूर्ववर्ती सरदार परकाश सिंह बादल सरकार के दौरान इन्हे चलाने की अनुमति दिए जाने के बाद 25 सालों से ...

अपर महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 13 कन्या वाहिनी एनसीसी का निरीक्षण कर सराहना की गई

Image
*अपर महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 13 कन्या वाहिनी एनसीसी का निरीक्षण कर सराहना की गई* *(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्रता पत्रकार)* गाजियाबाद : आज दिनांक 5 सितंबर को कवि नगर स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर की 13 कन्या वाहिनी का मेजर जनरल विक्रम कुमार, अपर महानिदेशक- उत्तर प्रदेश द्वारा निरीक्षण किया गया।अपर महानिदेशक के स्वागत में 13 कन्या वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया l गार्ड ऑफ़ ऑनर निरीक्षण के दौरान उनके प्रदर्शन की अपर महानिदेशक ने सराहनीय की व एनसीसी कैडेट को प्रोत्साहित करते हुए उनके भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीl इसके पश्चात उन्होने गणतंत्र दिवस शिविर 2023 के प्रतिभागी कैडेट्स से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वाले कैडेट्स को उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही उन्हें राष्ट्रभक्ति, अनुशासन,सहनशीलता, नेतृत्व जैसे विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की l टीएससी 2023 में प्रतिभाग करने जा रहे कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया तथा आगामी गणतंत्र दिवस शिवि...

मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में टीचर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सरस्वती मां की पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ ।

Image
 जयपुर । ज्ञानविहार में टीचर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया। मालवीय नगर डी ब्लॉक स्थित ज्ञान विहार स्कूल में टीचर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सरस्वती मां की पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ । डायरेक्टर कनिष्क शर्मा ने शिक्षकगण को विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देने के लिए बधाई दी और कहा कि देश का भविष्य शिक्षकों के हाथों में है और वे ही इसे आकार दे सकते हैं। शिक्षक छात्रों की प्रेरणा होते हैं, इसलिए एक अच्छे शिक्षक को हमेशा स्व-प्रेरित होना चाहिए और छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करने का माध्यम बनना चाहिए। स्कूल के प्रिंसिपल श्री राकेश उपाध्याय ने भी स्कूल के शिक्षकों को उनके शिक्षण के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा कि स्कूल ने जो सफलता हासिल की है उसका श्रेय शिक्षकों को जाता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे शिक्षकों का अपने छात्रों के जीवन पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को बहुत सुंदर  सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए प्रस्तुत किया जिसमें स्किट, गाना, डांस आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अंत में ...

सामंथा रुथ प्रभु, फ्रेडी दारूवाला से लेकर पंकज त्रिपाठी तक के स्क्रीन प्रेजेंस ने खड़े कर दिए लोगों के रोंगटे

Image
सामंथा रुथ प्रभु, फ्रेडी दारूवाला से लेकर पंकज त्रिपाठी तक के स्क्रीन प्रेजेंस ने खड़े कर दिए लोगों के रोंगटे दिव्येंदु शर्मा-मिर्जापुर भारत में ओटीटी क्रांति शुरू करने वाले शो में से एक नाम मिर्ज़ापुर का भी है जो अपने ग्रे किरदारों के लिए जाना जाता है। इस शो से जुड़े प्रत्येक कलाकार ने दमदार परफॉर्मेंस दी थीं परंतु मुन्ना भैया फैंस के पसंदीदा किरदारों में से एक है। वह मजाकिया, व्यंग्यात्मक होने के साथ-साथ निर्दयी और रक्तरंजित भी है। हालाँकि उसकी हरकतें आपको डरा सकती हैं, लेकिन जिस तरह से वह ऐसा करता है उसका अपना एक आकर्षण है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी - सेक्रेड गेम्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान सेक्रेड गेम्स के साथ भारतीय ओटीटी पर पहला बड़ा शो देने के लिए एक साथ आए थे और नवाज़ुद्दीन जैसे महान खलनायक के कारण सैफ का चित्रण और भी प्रभावी हो गया। अगर उनके अंदर हिंसा थी तो प्यार भी था और उनकी उत्पत्ति की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प थी । अभिषेक बनर्जी - पाताल लोक अभिषेक बनर्जी वास्तव में डिजिटल माध्यम पर सबसे प्रभावशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। उन्होंने अलग-अलग शेड्स में अलग...

सामंथा रुथ प्रभु, फ्रेडी दारूवाला से लेकर पंकज त्रिपाठी तक के स्क्रीन प्रेजेंस ने खड़े कर दिए लोगों के रोंगटे

सामंथा रुथ प्रभु, फ्रेडी दारूवाला से लेकर पंकज त्रिपाठी तक के स्क्रीन प्रेजेंस ने खड़े कर दिए लोगों के रोंगटे दिव्येंदु शर्मा-मिर्जापुर भारत में ओटीटी क्रांति शुरू करने वाले शो में से एक नाम मिर्ज़ापुर का भी है जो अपने ग्रे किरदारों के लिए जाना जाता है। इस शो से जुड़े प्रत्येक कलाकार ने दमदार परफॉर्मेंस दी थीं परंतु मुन्ना भैया फैंस के पसंदीदा किरदारों में से एक है। वह मजाकिया, व्यंग्यात्मक होने के साथ-साथ निर्दयी और रक्तरंजित भी है। हालाँकि उसकी हरकतें आपको डरा सकती हैं, लेकिन जिस तरह से वह ऐसा करता है उसका अपना एक आकर्षण है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी - सेक्रेड गेम्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान सेक्रेड गेम्स के साथ भारतीय ओटीटी पर पहला बड़ा शो देने के लिए एक साथ आए थे और नवाज़ुद्दीन जैसे महान खलनायक के कारण सैफ का चित्रण और भी प्रभावी हो गया। अगर उनके अंदर हिंसा थी तो प्यार भी था और उनकी उत्पत्ति की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प थी । अभिषेक बनर्जी - पाताल लोक अभिषेक बनर्जी वास्तव में डिजिटल माध्यम पर सबसे प्रभावशाली और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। उन्होंने अलग-अलग शेड्स में अलग...

रीयल कबड्डी सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा।

Image
रीयल कबड्डी सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा। • आटलैंचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित, भारत के युवा प्रतिष्ठान रणविजय सिंघ ने रीयल कबड्डी लीग में निवेशक और ब्रांड प्रमोटर के रूप में शामिल हो गए हैं • इस लीग में बॉलीवुड अभिनेता जैसे कि वरुण सूद, अंगद बेदी, बसीर अली, श्रुति सिन्हा और शिव ठाकरे भी ब्रांड प्रमोटर के रूप में शामिल होंगे • वायकॉम18 एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्टर के रूप में आ रहा है और यह जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा। • तीसरे सीजन में 31 मैच होंगे और कुल पुरस्कार राशि के रूप में 25 लाख रुपये की नकद ईनाम रीयल कबड्डी सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा। रीयल कबड्डी सीजन 3 वर्ष की सबसे प्रतीक्षित लीगों में से एक है और आयोजक आटलैंचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने नए सीजन की तिथियाँ घोषित की हैं। सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक चलेगा और इस बार यह 11 दिनों तक रहेगा। आयोजकों ने लीग के लिए पुरस्कार राशि को भी 25 लाख रुपये के रूप में बढ़ा दिया है और इसमें कुल 31 मैच होंगे। आयोजकों ने भी घोषणा की है कि वायकॉम18 एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्टर के रूप...

रीयल कबड्डी सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा।

रीयल कबड्डी सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा। • आटलैंचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित, भारत के युवा प्रतिष्ठान रणविजय सिंघ ने रीयल कबड्डी लीग में निवेशक और ब्रांड प्रमोटर के रूप में शामिल हो गए हैं • इस लीग में बॉलीवुड अभिनेता जैसे कि वरुण सूद, अंगद बेदी, बसीर अली, श्रुति सिन्हा और शिव ठाकरे भी ब्रांड प्रमोटर के रूप में शामिल होंगे • वायकॉम18 एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्टर के रूप में आ रहा है और यह जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जाएगा। • तीसरे सीजन में 31 मैच होंगे और कुल पुरस्कार राशि के रूप में 25 लाख रुपये की नकद ईनाम रीयल कबड्डी सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 को शुरू होगा। रीयल कबड्डी सीजन 3 वर्ष की सबसे प्रतीक्षित लीगों में से एक है और आयोजक आटलैंचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने नए सीजन की तिथियाँ घोषित की हैं। सीजन 3, 23 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक चलेगा और इस बार यह 11 दिनों तक रहेगा। आयोजकों ने लीग के लिए पुरस्कार राशि को भी 25 लाख रुपये के रूप में बढ़ा दिया है और इसमें कुल 31 मैच होंगे। आयोजकों ने भी घोषणा की है कि वायकॉम18 एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्टर के रूप...

मास्टरकार्ड ने गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए समाधान लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गेस्ट चेकआउट के लिए एएलटी आईडी सॉल्यूशन व्यापारियों और कार्डधारकों, दोनों के लिए भुगतान को सहज बना देगा

Image
मास्टरकार्ड ने गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए समाधान लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गेस्ट चेकआउट के लिए एएलटी आईडी सॉल्यूशन व्यापारियों और कार्डधारकों, दोनों के लिए भुगतान को सहज बना देगा 05 सितंबर, 2023: मास्टरकार्ड ने आज गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स के लिए एएलटी आईडी समाधान लॉन्च करने की घोषणा की। एएलटी आईडी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स के दौरान कार्डधारकों द्वारा प्रदान किए गए वास्तविक कार्ड नंबरों के लिए एक वैकल्पिक पहचानकर्ता बनाने के लिए मास्टरकार्ड द्वारा विकसित एक कस्टम-मेड क्षमता है। यह समाधान व्यापारियों और उपभोक्ताओं, दोनों के लिए ऑनलाइन भुगतान संबंधी सुरक्षा को बढ़ाएगा। इससे पहले कंपनी ने कार्ड के संवेदनशील विवरण प्रकट किए बिना लेनदेन को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए कार्डधारकों के लिए कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन सॉल्यूशन पेश किया था। मास्टरकार्ड एएलटी आईडी सॉल्यूशन उन कार्डधारकों के लिए है, जो अपने कार्ड को सेव किए बिना लेनदेन करते हैं, जिसे गेस्ट चेकआउट भी कहा जाता है। यह प्रत्येक कार्ड के लिए एक वैकल्पिक पहचानकर्ता बनाता है और स...

मास्टरकार्ड ने गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए समाधान लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गेस्ट चेकआउट के लिए एएलटी आईडी सॉल्यूशन व्यापारियों और कार्डधारकों, दोनों के लिए भुगतान को सहज बना देगा

मास्टरकार्ड ने गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए समाधान लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गेस्ट चेकआउट के लिए एएलटी आईडी सॉल्यूशन व्यापारियों और कार्डधारकों, दोनों के लिए भुगतान को सहज बना देगा 05 सितंबर, 2023: मास्टरकार्ड ने आज गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स के लिए एएलटी आईडी समाधान लॉन्च करने की घोषणा की। एएलटी आईडी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर गेस्ट चेकआउट ट्रांजेक्शन्स के दौरान कार्डधारकों द्वारा प्रदान किए गए वास्तविक कार्ड नंबरों के लिए एक वैकल्पिक पहचानकर्ता बनाने के लिए मास्टरकार्ड द्वारा विकसित एक कस्टम-मेड क्षमता है। यह समाधान व्यापारियों और उपभोक्ताओं, दोनों के लिए ऑनलाइन भुगतान संबंधी सुरक्षा को बढ़ाएगा। इससे पहले कंपनी ने कार्ड के संवेदनशील विवरण प्रकट किए बिना लेनदेन को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए कार्डधारकों के लिए कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन सॉल्यूशन पेश किया था। मास्टरकार्ड एएलटी आईडी सॉल्यूशन उन कार्डधारकों के लिए है, जो अपने कार्ड को सेव किए बिना लेनदेन करते हैं, जिसे गेस्ट चेकआउट भी कहा जाता है। यह प्रत्येक कार्ड के लिए एक वैकल्पिक पहचानकर्ता बनाता है और स...

हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन और हियरेबल्स के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा

Image
हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन और हियरेबल्स के लिए आकर्षक ऑफर्स की घोषणा                   बेंगलुरू, 30 अगस्त 2023 - वैश्विक मोबाइल प्रौद्योगिकी ब्रांड वनप्लस ने पिछले महीने वनप्लस समर लॉन्च इवेंट के दौरान नॉर्ड इकोसिस्टम का और विस्तार करते हुए नई बहुप्रतीक्षित नॉर्ड डिवाइसेज - वनप्लस नॉर्ड 3 5जी, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी और वनप्लस नॉर्ड बड्स 2आर की रेंज का अनावरण किया। दोनों ही स्मार्टफोन आवश्यक फंक्शनैलिटीज से समझौता किए बिना इंडस्ट्री की सबसे चुनौतीपूर्ण कीमतों पर प्रमुख हाई-परफॉर्मेंस फीचर्स प्रदान करते हैं। वनप्लस नॉर्ड 3 5जी अब तक का सबसे पॉवरफुल वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन है, जो शानदार फोटोग्राफी और एक सुंदर व टाइमलैस वनप्लस डिजाइन के साथ हैरतअंगेज फास्ट परफॉर्मेंस का सम्मिश्रण है। वहीं दूसरी ओर वनप्लस नॉर्ड कोर एडिशन फैमिली का नवीनतम प्रोडक्ट - वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी एक यूजर के लिए उपयोगी सभी आवश्यक खूबियां और अन्य बहुत कुछ प्रदान करता है, वो भी बेहद किफायती दाम पर। नॉर्ड सीई 3 5जी का लक्ष्य कम्यूनिटी की पसंदीदा फ्लैगशिप तकनीक और सिग्नेचर वनप्लस अनुभव को यूजर्स के व्या...

सनफ्लॉवर एकेडमी में मनाया गया। बच्चों ने शिक्षको को उपहार भेंट कर लिया गुरुजनों का आशीर्वाद ।

Image
सनफ्लॉवर एकेडमी में मनाया गया।  बच्चों ने शिक्षको को उपहार भेंट कर लिया गुरुजनों का आशीर्वाद । आमेर @ कुंडा स्थित सनफ्लॉवर एकेडमी एवम् राजस्थान आईटीआई के ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस पर डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व को याद करते हुए शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम राजस्थान आईटीआई एवम् वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ट में अतिथिगणों ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में संस्था निदेशक इंजी.अशोक गुर्जर डोई ने कहा कि शिक्षक उस सड़क की तरह होते हैं जो स्वयं तो उसी स्थान पर रहते हैं लेकिन विद्यार्थियों का जीवन संवार कर उन्हें आगे बढ़ा देते हैं। शिक्षक की महत्ता को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शिक्षक तो उस दीपक के समान होते हैं जो स्वयं जलकर अपनी रोशनी से सबको प्रकाशित करते हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सहायक निदेशक नवनीत अग्रवाल ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, महान शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। उनका कहना था कि जहां कहीं से भी क...

राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 12 सितंबर को राज्य भर में चक्का जाम का किया आवान आवाहन

Image
राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 12 सितंबर को राज्य भर में चक्का जाम का किया आवान जयपुर बस ऑपरेटर 21 सूत्री मांगों को लेकर लगातार 3 साल से राज्य सरकार से अपनी मांग बनवाने की पूरी कोशिश कर रही है मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के मंत्रियों के द्वारा हमेशा बस ऑपरेटर को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है इसी से हताश होकर बस ऑपरेटरों ने मंगलवार सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक का शहीद स्मारक पर एक दिवसीय शांतिपुण धरना प्रदर्शन करके परिवहन आयुक्त को ज्ञापन दिया अध्यक्ष सतनारायण साहू महासचिव रवि प्रकाश सैनी संयोजक सुभाष चौधरी कोषाध्यक्ष विनोद यदुवंशी ने बताया राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर 11 सितंबर रात 12:00 से राजस्थान प्रदेश भर में चक्का जाम आवान किया जाता है

राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 12 सितंबर को राज्य भर में चक्का जाम का किया आवान आवाहन

राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने 12 सितंबर को राज्य भर में चक्का जाम का किया आवान जयपुर बस ऑपरेटर 21 सूत्री मांगों को लेकर लगातार 3 साल से राज्य सरकार से अपनी मांग बनवाने की पूरी कोशिश कर रही है मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के मंत्रियों के द्वारा हमेशा बस ऑपरेटर को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है इसी से हताश होकर बस ऑपरेटरों ने मंगलवार सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक का शहीद स्मारक पर एक दिवसीय शांतिपुण धरना प्रदर्शन करके परिवहन आयुक्त को ज्ञापन दिया अध्यक्ष सतनारायण साहू महासचिव रवि प्रकाश सैनी संयोजक सुभाष चौधरी कोषाध्यक्ष विनोद यदुवंशी ने बताया राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर 11 सितंबर रात 12:00 से राजस्थान प्रदेश भर में चक्का जाम आवान किया जाता है

सनफ्लॉवर एकेडमी में मनाया गया। बच्चों ने शिक्षको को उपहार भेंट कर लिया गुरुजनों का आशीर्वाद ।

Image
सनफ्लॉवर एकेडमी में मनाया गया।  बच्चों ने शिक्षको को उपहार भेंट कर लिया गुरुजनों का आशीर्वाद । आमेर @ कुंडा स्थित सनफ्लॉवर एकेडमी एवम् राजस्थान आईटीआई के ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस पर डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व को याद करते हुए शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । कार्यक्रम राजस्थान आईटीआई एवम् वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ट में अतिथिगणों ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में संस्था निदेशक इंजी.अशोक गुर्जर डोई ने कहा कि शिक्षक उस सड़क की तरह होते हैं जो स्वयं तो उसी स्थान पर रहते हैं लेकिन विद्यार्थियों का जीवन संवार कर उन्हें आगे बढ़ा देते हैं। शिक्षक की महत्ता को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। शिक्षक तो उस दीपक के समान होते हैं जो स्वयं जलकर अपनी रोशनी से सबको प्रकाशित करते हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सहायक निदेशक नवनीत अग्रवाल ने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, महान शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे। उनका कहना था कि जहां कहीं से भी क...

आगरा (उत्तर प्रदेश )हर्षोल्लास के साथ प्रिल्यूडियंस ने प्रकट किया शिक्षकों के प्रति सम्मान , डॉ सुशील गुप्ता

Image
हर्षोल्लास के साथ प्रिल्यूडियंस ने प्रकट किया शिक्षकों के प्रति सम्मान , डॉ सुशील गुप्ता देश का दर्पण न्यूज़।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट आगरा , अज्ञानता के अंधकार में गुरु प्रकाश के समान हैं, गुरु के चरणों में ही व्याप्त सृष्टि का ज्ञान है,जीवन को सही दिशा दिखाता गुरु का एहसास , गुरु का सानिध्य सदा से सफलता का प्रमाण है'देश तथा समाज के विकास में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मंगलवार को स्कूल प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा एवं सभी शिक्षकों के रेड कारपेट स्वागत के साथ हुआ। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 136 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके महान शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया गया।प्रधानाचार्य के द्वारा समस्त शिक्षकों को कर्तव्य निर्वहन करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।शिक्षा...

आगरा (उत्तर प्रदेश )हर्षोल्लास के साथ प्रिल्यूडियंस ने प्रकट किया शिक्षकों के प्रति सम्मान , डॉ सुशील गुप्ता

हर्षोल्लास के साथ प्रिल्यूडियंस ने प्रकट किया शिक्षकों के प्रति सम्मान , डॉ सुशील गुप्ता देश का दर्पण न्यूज़।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट आगरा , अज्ञानता के अंधकार में गुरु प्रकाश के समान हैं, गुरु के चरणों में ही व्याप्त सृष्टि का ज्ञान है,जीवन को सही दिशा दिखाता गुरु का एहसास , गुरु का सानिध्य सदा से सफलता का प्रमाण है'देश तथा समाज के विकास में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मंगलवार को स्कूल प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा एवं सभी शिक्षकों के रेड कारपेट स्वागत के साथ हुआ। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 136 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके महान शिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया गया।प्रधानाचार्य के द्वारा समस्त शिक्षकों को कर्तव्य निर्वहन करने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।शिक्षा...

जिला कलक्टर ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर दिए निर्देश

Image
जिला कलक्टर ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर दिए निर्देश देश का दर्पण (पत्रकार - सुमरन सिंह ) - बारां, 5 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनावों के कार्य को सफलतापूर्वक एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन से संबंधी अधिकारियों की बैठक ली। कलक्टर ने जरूरी व्यवस्थाएं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित रूट, सीसीटीवी कैमरा आदि सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने जिले में नशीले पदार्थ बेचने वालों और मादक पदार्थों के विक्रय पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराना निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य, व्यवहार एवं आचरण में परिलक्षित होनी चाहिए।

जोधपुर में वैदिक गर्भ संस्कार पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
जोधपुर में वैदिक गर्भ संस्कार पर कार्यशाला का हुआ आयोजन देश का दर्पण न्यूज़,जयपुर(धर्मेन्द्र बिधौलिया)  आरोग्य भारती की ओर से जोधपुर में वैदिक गर्भ संस्कार पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतो से 125 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रथम दिन राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉक्टर अशोक वार्ष्णेय आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वेद प्रदीप कुमार प्रजापति राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर प्रशांत कुमार गुप्ता नई दिल्ली गर्भ संस्कार प्रकल्प की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. मधुरा कुलकर्णी( मुंबई )और मनिंदरजीत कौर (चंडीगढ़) बहुत अच्छा अनुराधा आडवाणी ने गर्भावस्था के दौरान कैसे संस्कृत संतान प्राप्त की जा सके इसके लिए बताया। से प्रमुख डॉक्टर मोनिका वर्मा, डॉ हेमंत मेनारिया एवं डॉक्टर अशोक यादव की गर्व संस्कार नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। शर्मा परिवार के भाई, बहन डॉ. आशा,डॉ.अजय द्वारा गर्भ संस्कारी सत साहित्य का वितरण,20 गर्भ संस्कार करवाने हेतु यज्ञ में शामिल होने वाले दंपतियों को किया गया । यज्ञ का लक्ष्य संस्कारवान दंपतियों को प्राप्त करना था।

जोधपुर में वैदिक गर्भ संस्कार पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

जोधपुर में वैदिक गर्भ संस्कार पर कार्यशाला का हुआ आयोजन देश का दर्पण न्यूज़,जयपुर(धर्मेन्द्र बिधौलिया)  आरोग्य भारती की ओर से जोधपुर में वैदिक गर्भ संस्कार पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रांतो से 125 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रथम दिन राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉक्टर अशोक वार्ष्णेय आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वेद प्रदीप कुमार प्रजापति राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर प्रशांत कुमार गुप्ता नई दिल्ली गर्भ संस्कार प्रकल्प की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. मधुरा कुलकर्णी( मुंबई )और मनिंदरजीत कौर (चंडीगढ़) बहुत अच्छा अनुराधा आडवाणी ने गर्भावस्था के दौरान कैसे संस्कृत संतान प्राप्त की जा सके इसके लिए बताया। से प्रमुख डॉक्टर मोनिका वर्मा, डॉ हेमंत मेनारिया एवं डॉक्टर अशोक यादव की गर्व संस्कार नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। शर्मा परिवार के भाई, बहन डॉ. आशा,डॉ.अजय द्वारा गर्भ संस्कारी सत साहित्य का वितरण,20 गर्भ संस्कार करवाने हेतु यज्ञ में शामिल होने वाले दंपतियों को किया गया । यज्ञ का लक्ष्य संस्कारवान दंपतियों को प्राप्त करना था।

मिशन 2030 की कार्य योजना में जन घोषणा पत्र- 2018 के वादे को पूरा करने की मांग

मिशन 2030 की कार्य योजना में जन घोषणा पत्र- 2018 के वादे को पूरा करने की मांग        जयपुर, 5 सितंबर। राज्य सरकार के मिशन 2030 को लेकर कार्मिक सचिव द्वारा आमंत्रित हित धारक परामर्श कार्यक्रम में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने 2030 की कार्य योजना से पूर्व मिशन "सितंबर 2023" का कार्यक्रम तय करने की मांग की । राठौर ने कहा कि राज्य सरकार के पास अब कुछ करने के लिए बहुत कम समय शेष है और जन घोषणा पत्र 2018 के वादे अभी अधूरे हैं । ऐसे में 2030 की परिकल्पना का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा की जन घोषणा पत्र 2018 में कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया था। लेकिन वेतन विसंगतियों के लिए गठित खेमराज कमेटी और सामंत कमेटी के रिपोर्ट को सरकार ने आज तक सार्वजनिक नहीं किया है जबकि दोनों कमेटियों की रिपोर्ट सरकार के पास है। इसी तरह संविदा कर्मियों सहित सभी ठेकाकर्मियों और अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने का भी घोषणा पत्र में वादा किया गया था। लेकिन उस वादे को भी सरकार ने पूरा नहीं किया है। केवल राजस्थान ...

दांतारामगढ़/घाटवा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत घाटवा के राजस्व ग्राम मानजी की ढ़ाणी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही

Image
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर सजा मंदिर, भजन संध्या आज दांतारामगढ़/घाटवा। निकटवर्ती ग्राम पंचायत घाटवा के राजस्व ग्राम मानजी की ढ़ाणी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है। समिति द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर पांच दिवसीय रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजावट की गई है, जिससे शाम होते ही मंदिर की भव्यता और अधिक मनोरम हो जाती है। मंदिर विकास समिति के अनुसार, जन्माष्टमी पर राधाकृष्ण मंदिर आनेवाले श्रद्धालु भजन संध्या में भजनों के साथ आलौकिक झांकियों के दर्शन कर सकेंगे, वहीं मंदिर परिसर में कृष्णलीला पर आधारित चित्रण का अवलोकन भी कर सकेंगे। मंदिर में बीकानेर के अनिल नागौरी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बुधवार भजन संध्या में शाम 8 बजे से सुमधुर भजनों का गायन किया जाएगा, जिसका यूट्यूब चैनल 'राधाकृष्ण मंदिर घाटवा' पर सीधा प्रसारण होगा। भजन प्रस्तुत करने वाले मुख्य कलाकारों में अनिल नागौरी के साथ शिव राजस्थानी, निशा जोधपुरी, डांसर ममता भारती एवं झांकी कलाकार सोनू राजस्थानी शिरकत करेंगे, वहीं मंच पर संचालन का कार्य श्रवण चौधरी करेंगे। जन्मोत...

सीआईडी ने भीलवाड़ा में 65 लाख कीमत का 656 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा* पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार

Image
*सीआईडी ने भीलवाड़ा में 65 लाख कीमत का 656 किलो अवैध डोडा चूरा पकड़ा* पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार जप्त,एक तस्कर गिरफ्तार देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक पिकअप गाड़ी से 656 किलो अवैध डोडा चुरा बरामद किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 65 लाख रुपए है। पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त कर उसके ड्राइवर को एनडीपीएस एक्ट मे थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय स्तर पर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में तस्करी के बारे में प्राप्त आसूचना को विकसित किया गया। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सूचना पुख्ता होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व...

चुनावी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा* निर्वाचन आयोग के सुरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों की अनुपालना होगी सुनिश्चित

Image
*चुनावी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा*  निर्वाचन आयोग के सुरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों की अनुपालना होगी सुनिश्चित देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनावों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने एवं निष्पक्ष मतदान हेतु चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्वाचन आयोग के सुरक्षा संबंधी समस्त निर्देशों की अनुपालना होगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक को प्रमुख शासन सचिव गृह श्री आनन्द कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता, महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा व डीजीपी कानून व्यवस्था श्री राजीव शर्मा ने संबोधित किया। प्रमुख शासन सचिव गृह श्री आनन्द कुमार ने चुनाव से जुड़े सभी सुरक्षाकर्मियों की निष्पक्षता पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का ढंग से पालन करके ही निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सकता है। महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने रेंज आईजी एवं जिला पुलिस अधीक्षकों से अपने-अपने कार्य क्षेत्र में निर्वाचन आयो...

पुलिस प्रशिक्षण को बेहतर बनाने आरपीए में आयोजित तीन दिवसीय विचार गोष्ठी के दूसरे दिन हुए प्रस्तुतीकरण*

*पुलिस प्रशिक्षण को बेहतर बनाने आरपीए में आयोजित तीन दिवसीय विचार गोष्ठी के दूसरे दिन हुए प्रस्तुतीकरण*  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए आयोजित की जा रही तीन दिवसीय विचार गोष्ठी के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों तथा केन्द्रीय पुलिस संगठनों के प्रशिक्षण संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अपने प्रशिक्षण संस्थानों की सर्वश्रेष्ट प्रशिक्षण पद्धतियों तथा प्रशिक्षण प्रणालियों के साथ साथ विषय विशेष पर प्रस्तुतीकरण किये। प्रथम सत्र मे निदेशक बिहार पुलिस अकादमी भृगु श्रीनिवास, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एसडीआरएफ आलोक वशिष्ठ, पर्यावरणविद् एवं प्रोफेसर प्रेरणा पुरी श्रीमति अनुसूया नाग के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तुतीकरण किए गए। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की उप निदेशक डॉ रोहिणी कटोच ने पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पुलिसिंग की महत्ता, महाराष्ट्र पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक श्री प्रदीप वसन्त राव जाधव ने ई-लर्निंग, एनडीआरएफ के सैकण्ड इन कमाण्ड कमल मेहरा ने भारत में आपदा प्रबंधन में आदर्श बदलाव और एनडीआ...