Posts

Showing posts from April, 2024

भरतपुर रुपवास भूमफियाओं ने खेतों में काट दिए प्लॉट, नगरपालिका ने डाली सड़क, हजाhai रों की जमीन करोड़ों रुपए की हो गई

Image
भरतपुर रुपवास   भूमफियाओं ने खेतों में काट दिए प्लॉट, नगरपालिका ने डाली सड़क, हजाhai रों की जमीन करोड़ों रुपए की हो गई  रूपवास। शहर के आसपास भू-माफियाओंं ने खेतों को कम दामों में खरीदकर वहां प्लॉट काट दिए। फिर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके नगर पालिका से वहां सड़कें बनवाईं और बैक डेट के स्टांप पर प्लॉट बेच दिए। इस तरह कुछ ही समय में कौड़ियों की जमीन करोड़ों रुपए की हो गई। नगर पालिका अफसरों की मिलीभगत से हुए इस घोटाले की अब स्थानीय पार्षद अर्चना जाटव ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से लेकर जिला कलेक्टर तक को शिकायतें भेजी हैं। इसमें उन्होंने पूरे मामले की गहन जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।  पार्षद अर्चना जाटव का आरोप है कि इस खेल में नगर पालिका पूरी तरह से भू-माफियाओं का साथ दे रही है, क्योंकि नगरपालिका के अफसर भी इस खेल में शामिल हैं। इसीलिए बिना नियम-कानून के पेराफेरी के नाम पर अफसरों ने न केवल चहेते ठेकेदारों से सड़कें डलवाईं बल्कि रोड़ लाइटें भी लगवा दी गई हैं। इससे इन प्लॉटों की कीमत 10 गुना तक बढ़ गयी है।  पार्षद अर्चना जाटव का आरोप ह...

दूदू जिला कलेक्टर एवं पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रकरण दर्ज कर की जा रही हैं सर्च कारवाई*

Image
*दूदू जिला कलेक्टर एवं पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रकरण दर्ज कर की जा रही हैं सर्च कारवाई*  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर जिला कलेक्टर दूदू श्री हनुमान मल ढाका व   श्री हंसराज हल्का पटवारी दूदू द्वारा रिश्वत मांगने के संबंध में शुक्रवार को पीसी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर  निवास स्थान डाक बंगला दूदू, व तहसील कार्यालय दूदू में तलाशी की जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक पुलिस प्रथम, डॉ रवि के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,जयपुर नगर द्वितीय, श्री सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में  सर्च कार्रवाई की जा रही हैं । जिसमें जिला कलेक्टर दूदू के निवास स्थान डाक बंगला दूदू व तहसील कार्यालय दूदू  पर तलाशी  की कारवाई की जा रही है। उपमहानिरीक्षक डॉ रवि ने बताया की परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू मैं उसकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब /पाल क्षेत्र में होने के कारण कन्वर्जन करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिला कले...

दूदू जिला कलेक्टर एवं पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रकरण दर्ज कर की जा रही हैं सर्च कारवाई*

Image
*दूदू जिला कलेक्टर एवं पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रकरण दर्ज कर की जा रही हैं सर्च कारवाई*  देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर जिला कलेक्टर दूदू श्री हनुमान मल ढाका व   श्री हंसराज हल्का पटवारी दूदू द्वारा रिश्वत मांगने के संबंध में शुक्रवार को पीसी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज कर  निवास स्थान डाक बंगला दूदू, व तहसील कार्यालय दूदू में तलाशी की जा रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक पुलिस प्रथम, डॉ रवि के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,जयपुर नगर द्वितीय, श्री सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में  सर्च कार्रवाई की जा रही हैं । जिसमें जिला कलेक्टर दूदू के निवास स्थान डाक बंगला दूदू व तहसील कार्यालय दूदू  पर तलाशी  की कारवाई की जा रही है। उपमहानिरीक्षक डॉ रवि ने बताया की परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू मैं उसकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब /पाल क्षेत्र में होने के कारण कन्वर्जन करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिला कले...

खैरथल‌ शहर के मंडी बाईपास पर दांतला चौक के पास संत रविदास चौक पर पिछले एक माह से लीकेज हुई मैन पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है!

Image
* खैरथल में लाखो लीटर व्यर्थ बह रहा पानी*   *एक माह से जलदाय विभाग बना बेखबर* *देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता अमित शर्मा* खैरथल‌ शहर के मंडी बाईपास पर दांतला चौक के पास संत रविदास चौक पर पिछले एक माह से लीकेज हुई मैन पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है!  एक और सरकारी दावो में पानी बचाओ का नारा बुलंद किया जाता है वही जिला कलक्टर सभी मीटिंगो में पानी की आपूर्ति सही करने के निर्देश दिए जाते है लेकिन जलदाय विभाग की कार्यकुशलता का पता इस बात से चलता है की एक बार जेसीबी से गहरा खड्डा खुदवा कर जोहड़ बना दिया गया है!अब पानी से भरे विशाल खड्डे में कोई जनहानि भी हो सकती है!  इस पाइप लाइन से खैरथल में बसे मुंडावर विधानसभा के लोगो सहित वार्ड 18व 19 में सप्लाई की जाती है लेकिन व्यर्थ बह रहे पानी की वजह से इन वार्डो के लोगो के सामने पानी सप्लाई प्रभावित होने लगी है!मौक़े पर उपस्थित मिले लोगो ने बताया की यहां एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई की जाती है वह भी मात्र एक घंटे पानी दिया जाता है!  संत रविदास चौक के पास दुकानदारों ने बताया की एक माह में यहां के लोग कई बार जलदाय विभाग आफिस के च...

खैरथल‌ शहर के मंडी बाईपास पर दांतला चौक के पास संत रविदास चौक पर पिछले एक माह से लीकेज हुई मैन पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है!

* खैरथल में लाखो लीटर व्यर्थ बह रहा पानी*   *एक माह से जलदाय विभाग बना बेखबर* *देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता अमित शर्मा* खैरथल‌ शहर के मंडी बाईपास पर दांतला चौक के पास संत रविदास चौक पर पिछले एक माह से लीकेज हुई मैन पाइप लाइन से लाखो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है!  एक और सरकारी दावो में पानी बचाओ का नारा बुलंद किया जाता है वही जिला कलक्टर सभी मीटिंगो में पानी की आपूर्ति सही करने के निर्देश दिए जाते है लेकिन जलदाय विभाग की कार्यकुशलता का पता इस बात से चलता है की एक बार जेसीबी से गहरा खड्डा खुदवा कर जोहड़ बना दिया गया है!अब पानी से भरे विशाल खड्डे में कोई जनहानि भी हो सकती है!  इस पाइप लाइन से खैरथल में बसे मुंडावर विधानसभा के लोगो सहित वार्ड 18व 19 में सप्लाई की जाती है लेकिन व्यर्थ बह रहे पानी की वजह से इन वार्डो के लोगो के सामने पानी सप्लाई प्रभावित होने लगी है!मौक़े पर उपस्थित मिले लोगो ने बताया की यहां एक दिन छोड़कर एक दिन सप्लाई की जाती है वह भी मात्र एक घंटे पानी दिया जाता है!  संत रविदास चौक के पास दुकानदारों ने बताया की एक माह में यहां के लोग कई बार जलदाय विभाग आफिस के च...

जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने लगायी खैरथल तिजारा के अभियंताओं की क्लास , लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अभियंताओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही*

Image
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने लगायी खैरथल तिजारा के अभियंताओं की क्लास , लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और अभियंताओं के विरुद्ध होगी कार्यवाही* देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल अमित शर्मा खैरथल तिजारा अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित करोल ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता किशनगढ़बास के कार्यालय में जिला खैरथल तिजारा के समस्त जलदाय अभियंताओं की बुधवार को मीटिंग ली I ललित करोल ने समस्त अभियंताओं को जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल संबंध के टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिए I उन्होंने पंचायत समिति वाइस समीक्षा कर स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य मे कोताही बरतने वाले संवेदकों के विरुद्ध कार्यवाही कर उनके कार्यालय को सूचित करें I अतिरिक्त मुख्य अभियंता द्वारा हैंडपंप मरमत अभियान, क्लोरिनेशन तथा लीकेज और गंदे पानी के बारे विशेष सावधानी बरतने की निर्देश दिए I मीटिंग के बाद ललित करोल द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय किशनगढ़ बास कार्यालय में पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे भी लगाए I मीटिंग में अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र यादव , बृजकिशोर आर्य तथा समस्त उपखंडों के सहायक एव कनिष्ठ अभियंता उ...

गोला गोकरननाथ खीरी।नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने आवास पर टेनी ने कहा किविपक्ष अनर्गल प्रचार से देश के विकास को रोकना चाहता है

Image
विपक्ष अनर्गल प्रचार से देश के विकास को रोकना चाहता है टेनी देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकरननाथ खीरी।नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने आवास पर 28 खीरी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ( केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार) के चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने संबोधन में कहा कि 2024 का चुनाव देश को विकसित एवं समृद्ध बनाए जाने के लिए है जिसमें आपकी सहभागिता आवश्यक है उन्होंने कहा कि विपक्ष अनर्गल प्रचार से देश के विकास को रोकना चाहता है तथा संविधान एवं लोकतंत्र को खतरे में बताकर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहा है जबकि ना तो संविधान खतरे में है और ना लोकतंत्र खतरे में है भारत का संविधान देश की आत्मा है और सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत में है उन्होंने प्रमुख समाजसेवी ब्रह्मलीन वरुण अग्रवाल को याद किया और उन्होंने कहा की वरुण अग्रवाल एक प्रेरणादायक और समाज को नई दिशा देने का कार्य करते थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।पूर्व पालिका अध्यक्ष मीनाक्ष...

गोला गोकर्णनाथ खीरी। लखीमपुर, सनसाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डा.कौशल वर्मा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तेजस्वी नारायण शर्मा पुत्री कांशीराम शर्मा को गोला सिथति उनके आवास पर ज़ा कर सम्मानित किया है

Image
हाईस्कूल मे जिले की टॉपर छात्रा तेजस्वी का डा.कौशल वर्मा ने किया सम्मान  देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकर्णनाथ खीरी। लखीमपुर, सनसाइन ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डा.कौशल वर्मा ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तेजस्वी नारायण शर्मा पुत्री कांशीराम शर्मा को गोला सिथति उनके आवास पर ज़ा कर सम्मानित किया है।परिवारजनों एवं छात्रा को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। टापर छात्रा को पुष्प ,शील्ड ,प्रमाण पत्र ,मिठाई, डायरी कलम,सूक्ष्म सम्मान राशि भेंट की है।वहीं छात्रा के पिता को गीता भेंट की। छात्रा भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। जिसके लिए डॉक्टर ने उसका मार्गदर्शन कर भविष्य मे बेहतर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। डा.श्री वर्मा ने बताया कि शिक्षा जीवन व व्यक्ति की परिचायक है। इसलिये वह हर किसी को शिक्षा के लिये प्रेरित करते हैं। माता पिता के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए । इस अवसर पर डा. कौशल वर्मा के साथ एड.अनुज सिंह , प्रभात वाजपई ,व हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद रहा।

लखीमपुर खीरी।गुरुवार को घर में आग लगने से भाभी और ननद जिंदा जल गई।घर से सामान बाहर निकालते समय चाचा और भतीजे झुलस गए हैं। साथ ही 12 मवेशी जिंदा जल गए हैं।

Image
आग लगने से भाभी-ननद जिंदा जली: चाचा-भतीजे झुलसे, 24 घरों का गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो  लखीमपुर खीरी।गुरुवार को घर में आग लगने से भाभी और ननद जिंदा जल गई।घर से सामान बाहर निकालते समय चाचा और भतीजे झुलस गए हैं। साथ ही 12 मवेशी जिंदा जल गए हैं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चाचा भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया और महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।घटना निघासन तहसील के सिंगहा गांव की है। गांव में आग लगे की सूचना मिलने पर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग 24 घरों को अपने चपेट में ले चुकी थी। आग लगने से 24 घरों का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया और चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आग लगने से करीब 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। सिंगहा निवासी संतराम ने बताया कि दोपहर 12 बजे उसके घर से आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। आग लगने से पहले उनकी बुआ 35 वर्षीय संगीता, कमरे में अपने बेटे 13 वर्षीय सचिन के साथ सो रही थी। अ...

लखीमपुर खीरी।सदर कोतवाली के गांव बन्नी से करीब एक माह पूर्व उत्तराखंड के नैनीताल में मजदूरी करने गए राजेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।दो घंटे हाईवे पर लगा रहा जाम

Image
युवक की मौत को लेकर हुआ हंगामा,दो घंटे हाईवे पर लगा रहा जाम देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।सदर कोतवाली के गांव बन्नी से करीब एक माह पूर्व उत्तराखंड के नैनीताल में मजदूरी करने गए राजेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह वहां एक होटल में काम करता था।मंगलवार सुबह उसका शव होटल के नजदीक गटर से बरामद हुआ था।जानकारी मिलने पर बुधवार को परिजन शव लेकर घर ले आ गए।बृहस्पतिवार सुबह साढ़े सात बजे परिजनों ने शहर से आठ किलोमीटर दूर लखीमपुर-पलिया हाईवे पर शव।रखकर जाम लगा दिया।मृतक की पत्नी सुषमा ने बताया कि उसके पति राजेश के साथ नैनीताल जाने वाला युवक आठ दिन पहले ही घर आ गया था। उससे पूछा तो उसने कह दिया कि राजेश पहले ही गांव के लिए वहां से आ गया था।उसकी बात पर परिजनों को शक है।परिजनों ने उसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया।पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस पर सुबह 9.15 बजे परिजनों ने शव हाईवे से हटाया।हंगामे के चलते हाईवे पर दो घंटे जाम लगा रहा।दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई थी।भीषण गर्मी में राहगीर परेशान दिखे।

प्रेस वालों आप अखबार के पन्नों पर बडा बडा लिखना की मैंने जानता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Image
प्रेस वालों आप अखबार के पन्नों पर बडा बडा लिखना की मैंने जानता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति नहीं की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ के नामांकन हेतु नामांकन सभा एवं नामांकन जुलूस का आयोजन विलोबी मेमोरियल मैदान,लखीमपुर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह,रक्षा मंत्री,भारत सरकार रहे।भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ के नामांकन हेतु नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुए राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री,भारत सरकार ने कहा कि पहले में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री था तब तो आप लोगों के साथ बराबर बात-चीत होती रहती थी संवाद होता रहता था लेकिन केन्द्र में जाने के बाद इसमें स्वाभाविक रूप से कमी आई है।लम्बे समय के बाद आने के बाद भी आप लोगों ने फूलों की माला पहनाकर और शब्दों के माध्यम से मेरा अभिनन्दन एवं स्वागत किया है। यह लखीमपुर-खीरी की धरती यह बहुत प्राचीन काल में लक्ष्मीपुर के नाम से जानी जाती थी एक से एक हस्तियां यहां पैदा हुई लेकिन आजादी हासिल होने ...

हुगली श्रीरामपुर तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी नबग्राम में चुनाव प्रचार अभियान में कल्याण बनर्जी अपने ही विधायक को प्रचार गाड़ी से उतार दिया*

Image
*कल्याण बनर्जी अपने ही विधायक को प्रचार गाड़ी से उतार दिया* *हुगली से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट* हुगली श्रीरामपुर तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी नबग्राम में चुनाव प्रचार अभियान के लिए पहुंचे हुए थे। उनके प्रचार गाड़ी पर सवार दिखे उत्तरपाडा़ तृणमूल विधायक कांचन मल्लिक ऐसा क्या हुआ कि प्रचार गाडी से नाराज होकर गाड़ी से उतर कर चले गए उत्तरपाड़ा के विधायक कंचन मल्लिक, इस घटना को लेकर भाजपा उम्मीदवार कबीर शंकर बोस ने कल्याण बनर्जी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जो अपने कार्यकर्ताओं और विधायक का सम्मान नहीं करते वे जनता का सम्मान क्या करेंगे। वहीं कल्याण बनर्जी ने इस घटना को लेकर कहा कि जनता ही उनके लिए सबकुछ है। ग्रामीण महिलाएं विधायक से क्षुब्ध थी इसलिए उन्होंने विधायक को अपने साथ प्रचार में शामिल होने से मना किया इस संदर्भ मे उन्होने विधायक को कहा कि अगर आपको को मेरे लिए प्रचार करना है तो आप आपने क्षेत्र मे अकेला ही मेरे लिए प्रचार करें ।

जयपुर,नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा एवं मालवीय नगर जोन टीम द्वारा की गई कार्यवाही 19 केन्टर सामान जब्त

Image
नगर निगम ग्रेटर की सतर्कता शाखा एवं मालवीय नगर जोन टीम द्वारा की गई कार्यवाही 19 केन्टर सामान जब्त जयपुर, 25 अप्रैल। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा एवं उपायुक्त मालवीय नगर जोन श्रीमती अर्शदीप बराड़ के नेतृत्व में गुरूवार को नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में वार्ड नं. 126 सेक्टर 06 नाले के पास मालवीय नगर विवेकानन्द पार्क के चारों तरफ से अस्थाई अतिक्रमण करने पर 19 केन्टर सामान जप्त किया गया। उपायुक्त सतर्कता श्री अजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में वार्ड नं. 126 सेक्टर 06 नाले के पास मालवीय नगर विवेकानन्द पार्क के चारों तरफ से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 19 केन्टर सामान जप्त कर गोदाम में भिजवाया गया दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाईश करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर ग्रेटर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्यवाही अमल म...

लोकेश शर्मा ने किए 4 बड़े खुलासे:गहलोत ने सचिन के फोन टेप कराए , अपने हाथ से मुझे 3 क्लिप दिए, कहा- मीडिया को दो

Image
लोकेश शर्मा ने किए 4 बड़े खुलासे:गहलोत ने सचिन के फोन टेप कराए , अपने हाथ से मुझे 3 क्लिप दिए, कहा- मीडिया को दो जयपुर सबूत दिखाए... लैपटॉप, पेनड्राइव, रिकॉर्डिंग सुनाई लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पूर्व बुधवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा 4 बड़े खुलासे किए। पहला- अशोक गहलोत ने ही उन्हें पेन ड्राइव में फोन टेपिंग के 3 क्लिप दिए थे। सोशल मीडिया से नहीं मिले थे। गहलोत ने कहा था कि इसे मीडिया तक पहुंचाओ। एक ऑडियो में भाजपा पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात भी कही गई थी। उन्होंने ही 2020 में ऑडियो मीडिया में वायरल किए थे। लोकेश ने कहा कि मानेसर बाड़ेबंदी में सचिन पायलट व उनके सभी 18 सहयोगी विधायकों के फोन सर्विलांस पर थे। गहलोत कुर्सी बचाने के लिए सचिन पायलट व उनके गुट के लिए जनता में ओपिनियन बनाना चाहते थे कि ये लोग सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। दूसरा- लोकेश शर्मा ने सीधे आरोप लगाए कि फोन टेपिंग में सीएमओ के अफसर, डीजीपी, गृह विभाग के अफसरों व गहलोत की मिलीभगत थी। पायलट व अन्य के फोन सर्विलांस पर रखे गए और टैप किए गए थे। तीसरा- लोकेश शर्म...

पूर्व सीएम अशोक गहलोत केओएसडी रहे लोकेश शर्मा लोकेश शर्मा ने किए 4 बड़े खुलासे:गहलोत ने सचिन के फोन टेप कराए , अपने हाथ से मुझे 3 क्लिप दिए, कहा- मीडिया को दो

Image
लोकेश शर्मा ने किए 4 बड़े खुलासे:गहलोत ने सचिन के फोन टेप कराए , अपने हाथ से मुझे 3 क्लिप दिए, कहा- मीडिया को दो जयपुर सबूत दिखाए... लैपटॉप, पेनड्राइव, रिकॉर्डिंग सुनाई लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से दो दिन पूर्व बुधवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा 4 बड़े खुलासे किए। पहला- अशोक गहलोत ने ही उन्हें पेन ड्राइव में फोन टेपिंग के 3 क्लिप दिए थे। सोशल मीडिया से नहीं मिले थे। गहलोत ने कहा था कि इसे मीडिया तक पहुंचाओ। एक ऑडियो में भाजपा पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात भी कही गई थी। उन्होंने ही 2020 में ऑडियो मीडिया में वायरल किए थे। लोकेश ने कहा कि मानेसर बाड़ेबंदी में सचिन पायलट व उनके सभी 18 सहयोगी विधायकों के फोन सर्विलांस पर थे। गहलोत कुर्सी बचाने के लिए सचिन पायलट व उनके गुट के लिए जनता में ओपिनियन बनाना चाहते थे कि ये लोग सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं। दूसरा- लोकेश शर्मा ने सीधे आरोप लगाए कि फोन टेपिंग में सीएमओ के अफसर, डीजीपी, गृह विभाग के अफसरों व गहलोत की मिलीभगत थी। पायलट व अन्य के फोन सर्विलांस पर रखे गए और टैप किए गए थे। तीसरा- लोकेश शर्म...

बसपा तथा इंडिया गठबंधन द्वारा उम्मीदवार न घोषित किए जाने से उहापोह में समर्थक व मतदाता

  बसपा तथा इंडिया गठबंधन द्वारा उम्मीदवार न घोषित किए जाने से उहापोह में समर्थक व मतदाता  संतकबीर नगर 14 अप्रैल (पी एम ए) जनपद में मौसम की गर्मी के साथ ही साथ चुनाव की सरगर्मी भी काफी तेजी से बढ़ रही है भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार तो अपने जीत के लिए चुनाव प्रचार में पूरी तरह से डटे हुए हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी तथा इंडिया गठबंधन द्वारा अभी तक उम्मीदवार न घोषित किये जाने से चुनाव लडने का सपना संजोए नेता तथा समर्थकों और मतदाताओं में उहापोह बना हुआ है। हालांकि जनपद में छठवें चरण में मतदान होना है। बताते चलें कि संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र में जनपद की तीन विधानसभा सीटों क्रमशः खलीलाबाद ,मेहदावल तथा धनघटा सुरक्षित के साथ अम्बेडकरनगर जनपद का आलापुर तथा गोरखपुर जनपद की खजनी विधानसभा सीट शामिल हैं इस लोकसभा सीट पर कुल 19लाख,44हजार,चार सौ चौवन मतदाता हैं जिनमें 8 लाख 87 हजार,दो सौ सत्ताइस महिला मतदाता जबकि 10 लाख 57 हजार एक सौ चौवालीस पुरुष मतदाता हैं।जानकारो के मुताबिक निषाद मतदाता लगभग डेढ़ लाख, मुस्लिम मतदाता लगभग सवा छ लाख, यादव मतदाता लगभग एक लाख तीस हजार, कुर्मी मतदाता लगभग एक लाख बीस हज...

दुर्ग - छपरा- दुर्ग साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 16,23 एवं 30 अप्रैल को तीन फेरों के लिए चलाया जायेगा

दुर्ग - छपरा- दुर्ग साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 16,23 एवं 30 अप्रैल को तीन फेरों के लिए चलाया जायेगा वाराणसी 14 अप्रैल (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन दुर्ग से 15, 22 एवं 24 अप्रैल,2024 दिन प्रत्येक सोमवार को तथा छपरा से 16, 23 एवं 30 अप्रैल 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। 08795 दुर्ग-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 15, 22 एवं 24 अप्रैल,2024 को दुर्ग से 22.20 बजे प्रस्थान कर रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन उसलापुर से 01.25 बजे, पेण्ड्रा रोड से 02.43 बजे, अनूपपुर से 03.25 बजे, शहडोल से 04.08 बजे, उमरिया से 05.06 बजे, कटनी से 07.10 बजे, सतना से 08.25 बजे, मानिकपुर से 10.05 बजे, शंकरगढ़ से 10.47 बजे, प्रयागराज से 12.05 बजे तथा बनारस से 13.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुंचेगी । वापसी यात्रा में 08796 छपरा-दुर्ग साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी ...

6 - स4455रहिन्द - सहरसा विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 18 अप्रैल से 27 जून तक किया जायेगा

सहरसा विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 18 अप्रैल से 27 जून तक किया जायेगा वाराणसी 14 अप्रैल (पी एम ए) रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05565/05566 सहरसा-सरहिन्द-सहरसा वाया गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन सहरसा से 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा सरहिन्द से 20 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को 11 फेरों के लिये किया जायेगा । 05565 सहरसा-सरहिन्द साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को सहरसा से 19.30 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 19.50 बजे, मानसी से 20.37 बजे, खगड़िया से 20.49 बजे, हसनपुर रोड से 21.37 बजे, समस्तीपुर से 22.25 बजे, दरभंगा से 23.25 बजे, कमतौल से 23.47 बजे, दूसरे दिन जनकपुर रोड से 00.12 बजे, सीतामढ़ी से 00.55 बजे, बैरगनिया से6 01.42 बजे, रक्सौल से 02.35 बजे, नरकटियागंज से 03.35 बजे, बगहा से 04.17 बजे, गोरखपुर से 07.45 बजे, सीतापुर से 13.40 बजे, मुरादाबाद से 18.00 बजे तथा सहारनपुर से 2...

चुनाव तैयारियों की समीझा के दौरान जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चुनाव तैचुनाव तैयारियों की समीझा के दौरान जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  तैयारीयों की समीझा के दौरान जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश  आजमगढ़ 14 अप्रैल (पी एम ए) जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत समस्त विधानसभा के उप जिलाधिकारी एवं एईआरओ के साथ बैठक कर विधानसभा के अनुसार की जा रही चुनाव तैयारीयो की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित किए गए वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों की वेब कास्टिंग सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों का निर्धारण जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कर सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि वेब कास्टिंग कराये जा रहे बूथों पर नेटवर्क की कोई समस्या न होने पाए, इसकी व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लिया जाए।  जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि एफएसटी टीमों की लगातार निगरानी सुनिश्चित करें तथा उनके लोकेशन को चेंज करते रहे।उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम स्वयं मौका निकाल कर एफएसटी टीमों के साथ खड़े...

रंगदारी व झासा देने की बात निराधार, जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज

रंगदारी व झासा देने की बात निराधार, जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज जौनपुर 14 अप्रैल (पी एम ए) बदलापुर कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धमका कर गाली गलौज देते हुए रंगदारी मांगनें के मामले में जो केस दर्ज करने की खबर सोशल मीडिया पर चलाई गई है। वह पूरी तरह से निराधार है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर पर मात्र जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित होते ही कुछ पत्रकारों ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह से जब इस संबंध में जानकारी किया तो उन्होंने जवाब दिया कि रंगदारी व अन्य आरोप की बातें गलत प्रकाशित की गई है। इसमें सिर्फ जान से मारने की धमकी का एफआईआर दर्ज किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और अगर झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई होगी तो एफआईआर दर्ज करवाने वाले पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिल्हाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने में जुट गई है। दूसरी तरफ यह चर्चा है कि एक तथाकथित पत्रकार ने क्षेत्राधिकारी बदलापुर गुमराह करके एफआईआर दर्ज कराने का आदेश कराया है।  इस सम्बन्ध में श...

अवैध खनिज पर परिवहन करते वांछित 3 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

अवैध खनिज पर परिवहन करते वांछित 3 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे  चोपन 14 अप्रैल (पी एम ए) पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मध्य प्रदेश राज्य से निर्गत की गई परमिट पर उत्तर प्रदेश राज्य में अवैध खनिज पर परिवहन करते पाई गई। इस सम्बन्ध में चोपन थाने पर पहले से ही पंजीकृत अभियोग में से वांछित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ चोपन थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0-75/2024 धारा-379,411,420,468,120बी भादवि व 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम में वांछित अभियुक्त गण 1. वाहन चालक रामनरेश यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी बेलखडा थाना अहरौरा जनपद- मीरजापुर, 2. मकरध्वज पुत्र महावीर निवासी सुकृत थाना- राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र, 3. चन्द्रेश पुत्र राजेश निवासी टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को शनिवार को 07 बजे चोपन से गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।  अभियुक्तों के पास से 1. ट्रक वाहन संख्या- यू०पी० 65 एचटी 6438 गिट्टी लदा हुआ। 2. ट्रक वाहन संख्या- यू०पी० 60 एटी 0854 गिट्टी लदा हुआ। 3. ट्रक वाहन संख्या- यू०पी० 65 केटी 0613 गिट्टी लदा हुआ। 4. ट्रक वाहन संख्या- ...

सोनभद्र 14 अप्रैल स्थानिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में तीन दिवसीय खालसा जन्म उत्सव समारोह बैसाखी ग्रुप पर्व बड़े ही का एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया

स्थानिक गुरुद्वारा में मना खालसा जन्म उत्सव सोनभद्र 14 अप्रैल (पी एम ए) स्थानिक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में तीन दिवसीय खालसा जन्म उत्सव समारोह बैसाखी ग्रुप पर्व बड़े ही का एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरुद्वारा साहब को आकर्षक ढंग से सजाया गया प्राप्त अखंड पाठ की समाप्ति के बाद भाई वीर सिंह दया सिंह द्वारा भजन का गायन किया गया कानपुर से आए भाई परमजीत सिंह व उनके साथियों द्वारा गुरु वाणी का कीर्तन किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जसवीर सिंह ने बैसाखी के महत्व के बारे में बताया बैसाखी का महत्व का ए प्रकार से है इस समय किसने की नई फसल घर आती है इसे देखकर खुश होता है परमेश्वर को धन्यवाद देता है तरह-तरह के आयोजन भी करता है इसी दिन सन 1919 में जलियांवाला वाला बाग अमृत उत्सव में जनरल ओड वायर ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले नियत से पंजाबियों पर गोलियां चलवाई जिसमें लगभग 1000 पंजाबी यो की मृत्यु हो गई व अनेकों को लोग घायल हो गए सबसे महत्वपूर्ण माना गया कि आज ही के दिन यह घटना सन 1699 में सिखों के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह द्वारा आनंदपुर में खालसा पाठ की स्थापना की इस घटन...

प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्वप्रमाणीकरण मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक...

प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्वप्रमाणीकरण मतदाताओं को भ्रमित करने वाले विज्ञापनों पर होगी रोक... लखीमपुर खीरी 14 अप्रैल (पी एम ए) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भड़काऊ, भ्रामक व घृणा फैलाने वाले विज्ञापनों के मतदान के दिन और उससे एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित किये जाने से रोकने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी। डीएम ने बताया कि आयोग के अनुसार, किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार या किसी अन्य संगठन या व्यक्ति द्वारा मतदान के दिन और उससे एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित कराये जाने वाले विज्ञापनों की सामग्री को जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति से पूर्व प्रमाणित कराया जाना आवश्यक है।  डीएम ने अवगत कराया है कि आयोग द्वारा चतुर्थ चरण में जनपद खीरी की 28-खीरी लोकसभा और 29-धौरहरा लोकसभा के लिए आवेदकों को विज्ञापन के प्रकाशन के प्रस्तावित तिथि 12 एवं 13 मई से न्यूनतम 02 दिन पूर्व कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना कार्यालय, लखीमपुर खीरी में स्थापित एमसीएमसी समिति (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) क...

ईवीएम और वीवीपैट का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन

ईवीएम और वीवीपैट का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन लखीमपुर खीरी 14 अप्रैल (पी एम ए) लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने जनपद में विद्यमान समस्त आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम और वीवीपैटों का प्रथम रेंडमाइजेशन का पूरा कर लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैटों का रेंडमाइजेशन कार्य कराया गया। कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ, जिसके तहत जिले के कुल बूथ 2890 के सापेक्ष 125 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट,125 प्रतिशत बैलेट यूनिट और 135 प्रतिशत वीवीपैट का रैंडमाइजेशन हुआ।  प्रथम रेंडमाइजेशन में मशीनों को विधानसभावार आवंटित कर दिया गया। बताते चले की दूसरे रेंडमाइजेशन में इन मशीनों का बूथवार आवंटन होगा। इस अवसर पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी (ईवीएम) बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संजय आनंद जिला सूचना एवं वि...

जौनपुर (UP )जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश के नपाल में स्कूल समय में परिवर्तन किया गया

स्कूल समय में परिवर्तन जौनपुर 14 अप्रैल (पी एम ए) जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश के अनुपालन में तेज धूप, भीषण गर्मी एवं लू में लगातार वृद्धि के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न हो, के दृष्टिगत कक्षा 1 से कक्षा 8 तक, छात्रहित में समस्त परिषदीय/सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई० / यू०पी०बोर्ड / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 15.04.2024 से शिक्षण कार्य का समय अग्रिम आदेश तक प्रातः 7:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित किया जाता है।

खाड़ी में महायुद्ध का आगाज! ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइल, ड्रोन से किया हमला

खाड़ी में महायुद्ध का आगाज! ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइल, ड्रोन से किया हमला नई दिल्ली 14 अप्रैल (पी एम ए) ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान की ओर से लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. हालांकि ईरान के अधिकांश मिसाइल को इजराइल की डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ही नाकाम कर दिया है. ईरान ने हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने दूतावास पर कथित रूप से इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले के जवाब में उठाया है। अमेरिका ने ईरान के हमले की निंदा की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की है. बाइडेन ने आगे की कार्रवाई के लिए जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है. बाइडन की इस प्रतिक्रिया के बीच अमेरिकी सेना ने ईरान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने के प्रयासों में मदद की. इजराइल ने कहा कि उसने और उसके सहयोगी देशों ने ईरान की ओर से दागी गईं 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से अधिकतर को बीच में ही रोक दिया है. बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. बाइडेन ने कहा कि ईरान और यमन, सीरिया तथा इराक के उसके हमदर्दों ने इजराइल में सैन्य ...

बीजेपी ने 10 साल के वादों को जमीन पर उतारा है : पीएम मोदी

बीजेपी ने 10 साल के वादों को जमीन पर उतारा है : पीएम मोदी नई दिल्ली 14 अप्रैल (पी एम ए) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र आज यानी रविवार (14 अप्रैल) को जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. भाजपा ने अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ में गरीब, युवा, किसान, महिलाओं पर फोकस किया है. बता दें 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती मनाया जा रहा है. इसी दिन बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी किया है। आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएंगे 75 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति बीजेपी के संकल्प पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि वे अपनी बीमारियों का इलाज कैसे कराएंगे. मध्यम वर्ग के लिए यह चिंता और भी गंभीर है. बीजेपी का संकल्प है कि 75 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा. पीएम मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते ह...

योगी आदित्यनाथ के मिर्ची के छौंक भाषण पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत

योगी आदित्यनाथ के मिर्ची के छौंक भाषण पर मानवाधिकार आयोग में शिकायत लखनऊ 14 अप्रैल (पी एम ए) आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने चुनावी भाषणों में कथित दंगाइयों को उल्टा लटका कर उन पर नीचे से मिर्ची का छौंक लगाए जाने के भाषण के क्रम में मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ही मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर बदनाम रही है किंतु योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा खुलेआम पुलिस एनकाउंटर को बढ़ावा देने के कारण प्रदेश में मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं कई गुना बढ़ गई है. इनमें तमाम घटनाएं राजनीतिक और अन्य विपक्षियों के खिलाफ की जा रही हैं. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा लोगों को थानों में उल्टा लटका कर नीचे से मिर्ची का छौंक लगाने की योगी आदित्यनाथ की स्वीकारोक्ति से प्रदेश में पुलिस द्वारा खुले आम मानवाधिकार उल्लंघन की बात पूरी तरह स्थापित हो गई है.  अतः उन्होंने मानवाधिकार आयोग से प्रदेश के मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव गृह तथा डीजीपी से इस संबंध में स्थि...

ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी

ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी यूपी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने इन नामों की घोषणा की हैृ पीडीएम ने फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, फतेहपुर से राम किशन पाल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, चंदौली से जवाहर बिंb। द, भदोही से प्रेमचंद बिंद, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, बरेली सुभाष पटेल को टिकट दिया गया है. पीडीए के जवाब में पीडीएम बनाया अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल का राज्यसभा चुनाव में मतभेद हो गया था. इसके बाद से पल्लवी पटेल लगातार बयानबाजी कर रही थीं. उन्होंने अखिलेश यादव से बिना सामंजस्य स्थापित किए तीन सीटों से प्रत्याशी घोषित किए थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से गठबंधन खत्म होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच मतभेद और बढ़ गया था. हालांकि पल्लवी पटेल ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे, उन्होंने वो लिस्ट निरस्त कर दी थी. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर उन्होंने पिछड़ा दलित मुस्लिम न्याय मोर्चा ग...

ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी

ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी यू सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने इन नामों की घोषणा की हैृ पीडीएम ने फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, फतेहपुर से राम किशन पाल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, चंदौली से जवाहर बिंb। द, भदोही से प्रेमचंद बिंद, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, बरेली सुभाष पटेल को टिकट दिया गया है. पीडीए के जवाब में पीडीएम बनाया अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल का राज्यसभा चुनाव में मतभेद हो गया था. इसके बाद से पल्लवी पटेल लगातार बयानबाजी कर रही थीं. उन्होंने अखिलेश यादव से बिना सामंजस्य स्थापित किए तीन सीटों से प्रत्याशी घोषित किए थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से गठबंधन खत्म होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच मतभेद और बढ़ गया था. हालांकि पल्लवी पटेल ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे, उन्होंने वो लिस्ट निरस्त कर दी थी. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर उन्होंने पिछड़ा दलित मुस्लिम न्याय मोर्चा गठब...

16/04/24 को पीएम मोदी की रायगंज व बालुरघाट में सभा को संबोधित करेंगे

16 को पीएम मोदी की रायगंज व बालुरघाट में सभा को संबोधित करेंगे कोलकाता 14 अप्रैल (पी एम ए) 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में दो जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी पहली सभा रायगंज में दोपहर एक बजे होगी. शुक्रवार को ही एसपीजी ने सभास्थल का जायजा लिया था. रायगंज के नगरपालिका शिशु उद्यान के पास स्थित मैदान में पीएम की सभा होगी. सभा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंच बनाने का काम चल रहा है. वहीं, दूसरी सभा बालुरघाट में दोपहर तीन बजे होगी. बालुरघाट से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार चुनाव लड़ रहे हैं।

नई दिल्ली 14 अप्रैल,उत्तर रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तेज किए प्रयास

उत्तर रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तेज किए प्रयास नई दिल्ली 14 अप्रैल (पी एम ए) आगामी गर्मी के मौसम के दौरान संभावित प्रचंड गर्मी की आशंका को ध्यान में रखते हुए, उत्तर रेलवे अपने सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्थापित मानदंडों के अनुसार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्तर रेलवे ने निम्नलिखित उपाय करके संभावित प्रचंड गर्मी के महीनों के दौरान अपने प्रयासों को और अधिक सुदृढ़ता प्रदान करने का निर्णय लिया हैः उपलब्धता और कार्यक्षमताः सभी स्टेशन यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। सुनिश्चित करें कि सभी मौजूदा वॉटर कूलर काम कर रहे हैं और यात्रियों की मांग को पूरा करते हैं। पैक किये हुये/पीने योग्य पेयजल की उचित आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी । टैंकरों की तैनातीः मौजूदा आपूर्ति की पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पानी के टैंकर तैनात करना । नियमित निरीक्षणः सभी प्लेटफार्मों पर जल की उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए स्टेशनों पर नियमित जांच । गैर सरकारी संगठनों औ...

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक सवार दो शूटर्स ने की गोलीबारी

Image
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाइक सवार दो शूटर्स ने की गोलीबारी नई दिल्ली 14 अप्रैल (पी एम ए) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर बाहर फायरिंग होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार तड़के चार राउंड फायरिंग की गई है. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार शूटर्स ने रविवार सुबह करीब 4.50 बजे हवाई फायरिंग कर दी. दोनों शूटर गोलीबारी कर वहां से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। गोली चलने की इस घटना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ बांद्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही पुलिस गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. घटना के बाद डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सलमान खान को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक्टर को ये धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिली है. बताया जा रहा...

खाड़ी में महायुद्ध का आगाज! ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइल, ड्रोन से किया हमला

Image
खाड़ी में महायुद्ध का आगाज! ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइल, ड्रोन से किया हमला नई दिल्ली 14 अप्रैल (पी एम ए) ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान की ओर से लगातार मिसाइल और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. हालांकि ईरान के अधिकांश मिसाइल को इजराइल की डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हवा में ही नाकाम कर दिया है. ईरान ने हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क में अपने दूतावास पर कथित रूप से इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले के जवाब में उठाया है। अमेरिका ने ईरान के हमले की निंदा की अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की है. बाइडेन ने आगे की कार्रवाई के लिए जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है. बाइडन की इस प्रतिक्रिया के बीच अमेरिकी सेना ने ईरान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने के प्रयासों में मदद की. इजराइल ने कहा कि उसने और उसके सहयोगी देशों ने ईरान की ओर से दागी गईं 200 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों में से अधिकतर को बीच में ही रोक दिया है. बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. बाइडेन ने कहा कि ईरान और यमन, सीरिया तथा इराक के उसके हमदर्दों ने इजराइल में सैन्य ...

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग से 2 बार धमकी मिल चुकी है मुंबई

Image
   सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग:2 बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग से 2 बार धमकी  मिल चुकी है मुंबई घटना के बाद सलमान के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच करने पहुंच गई है। - Dainik Bhaskar घटना के बाद सलमान के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच करने पहुंच गई है। सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 4 राउंड फायर किए। घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच के लिए पहुंच गई है। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की घटना की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई। सलमान के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। हमलावरों की पहचान करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की ...