भरतपुर रुपवास भूमफियाओं ने खेतों में काट दिए प्लॉट, नगरपालिका ने डाली सड़क, हजाhai रों की जमीन करोड़ों रुपए की हो गई
भरतपुर रुपवास भूमफियाओं ने खेतों में काट दिए प्लॉट, नगरपालिका ने डाली सड़क, हजाhai रों की जमीन करोड़ों रुपए की हो गई रूपवास। शहर के आसपास भू-माफियाओंं ने खेतों को कम दामों में खरीदकर वहां प्लॉट काट दिए। फिर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके नगर पालिका से वहां सड़कें बनवाईं और बैक डेट के स्टांप पर प्लॉट बेच दिए। इस तरह कुछ ही समय में कौड़ियों की जमीन करोड़ों रुपए की हो गई। नगर पालिका अफसरों की मिलीभगत से हुए इस घोटाले की अब स्थानीय पार्षद अर्चना जाटव ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से लेकर जिला कलेक्टर तक को शिकायतें भेजी हैं। इसमें उन्होंने पूरे मामले की गहन जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पार्षद अर्चना जाटव का आरोप है कि इस खेल में नगर पालिका पूरी तरह से भू-माफियाओं का साथ दे रही है, क्योंकि नगरपालिका के अफसर भी इस खेल में शामिल हैं। इसीलिए बिना नियम-कानून के पेराफेरी के नाम पर अफसरों ने न केवल चहेते ठेकेदारों से सड़कें डलवाईं बल्कि रोड़ लाइटें भी लगवा दी गई हैं। इससे इन प्लॉटों की कीमत 10 गुना तक बढ़ गयी है। पार्षद अर्चना जाटव का आरोप ह...