राजस्थान का सुनहरा शहर जैसलमेर ,डेजटॅ फेस्टिबल 7 से 9 फरवरी तक। तिन दिन की मेला मे होगी याहा रौनक ।


देशकादपॅण.न्यूज;  रोमांच और मनोरंजन से भरपूर है ये महोत्सव, बना लें राजस्थान का टूर प्लान । देशकादपॅण.न्यूज , नई दिल्ली Updated San. 19 Jan 2020 . Desert Festival 20201 of 8 Desert Festival 2020 - राजस्थान का सुनहरा शहर जैसलमेर घुमक्कड़ी के शौकीनों की ट्रैवल डायरी में जरूर होता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पहुंचकर आप महसूस करेंगे कि इतिहास किताबों से साक्षात बाहर आ गया हो। जैसलमेर जैसी खूबसूरत और रोमांचक जगह जाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। जैसलमेर किला के अलावा यहां थार पर पैराग्लाइडिंग, गडसीसर झील की नौकायन का मजा लेना रोमांचक होता है। वहीं, सिल्क रूट आर्ट गैलरी भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। फिलहाल हम बात करेंगे जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की:  Desert Festival, jaisalmer, rajasthan2 of 8 Desert Festival, jaisalmer, rajasthan - फोटो : Pixabay भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संजोकर रखने वाले प्रदेशों में राजस्थान का महत्वपूर्ण स्थान है। राजस्थान के जैसलमेर का डेजर्ट फेस्टिवल भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में काफी मशहूर और लोकप्रिय है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य देश विेदेश के लोगों को भारत की संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं के बारे में बताना है। Desert Festival, jaisalmer, rajasthan3 of 8 Desert Festival, jaisalmer, rajasthan - अगर आप रोमांच के शौकीन हैं और खासकर रोमांचक महोत्सवों का आनंद लेने का मौका नहीं छोड़ना चाहते तो डेजर्ट फेस्टिवल देखने जैसलमेर जरूर जाएं। 7 से 9 फरवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय महोत्सव में आपको राजस्थानी मिट्टी की महक से लेकर यहां के रहन-सहन की पूरी झलक देखने को मिलेगी। इस फेस्टिवल में और भी बहुत कुछ खास होगा।                                                                   जैसलमेर इस फेस्टिवल में मनोरंजन के लिए ऊंटो की दौड़, पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता जैसे इवेंट कराए जाते हैं, जिनमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस फेस्टिवल में आपको खाने-पीने की सुविधा से लेकर हर तरह की आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाने का पूरा मौका मिलेगा। 5 of 8 डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर इस फेस्टिवल में होने वाली लंबी मूछ, मिस्टर डेजर्ट, पगड़ी बांध, ऊंट दौड़ और फायर डांस जैसे कार्यक्रम मेले को बेहद खास बनाने के साथ-साथ रोमांचक भी बनाते हैं। भारत के साथ-साथ विदेशों से आए कलाकार भी इस फेस्टिवल में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। 6 of 8 डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर जैसलमेर से करीब 40 किमी दूर स्थित सैम रेत टिब्बा में यह फेस्टिवल मनाया जाता है। इसमें राजस्थान के लोक नृत्य, लोक-संगीत, लोक संस्कृति, घूमर और स्थानीय कलाकारों की बेहतरीन पेशकश का आप आनंद ले पाएंगे। सजे संवरे ऊंट, पारंपरिक परिधानों में यहां करतब दिखाने वाले महिला पुरुषों को देखकर मन खुश हो उठेगा। 7 of 8 डेजर्ट फेस्टिवल जैसलमेर यहां आपको पोलो खेलने से लेकर डेजर्ट सफारी का भी आनंद उठाने का मौका मिलेगा। अगर आपको हाथ से बनी चीजों का शौक है, तो यहां आप हैंडक्राफ्टेड कपड़े, बैग्स, फूटवियर आदि की खूब शॉपिंग कर सकते हैं। यहां जाएं तो साथ एक कैमरा या फिर अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन जरूर ले जाएं। यहां खींची गई तस्वीरें यादगार बन जाएंगी। देशकादपॅण.न्यूज;  कैसे पहुंचें जैसलमेर रेल मार्ग: आप ट्रेन से जोधपुर, उदयपुर या दिल्ली आ सकते हैं, जहां से जैसलमेर के लिए बसें मिल जाएंगी। सड़क मार्ग: जैसलमेर सड़क मार्ग से कई शहरों से जुड़ा हुआ है। जोधपुर, जयपुर या बीकानेर से कुछ ही घंटों में जैसलमेर पहुंचा जा सकता है। हवाई मार्ग: नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुरहै।  www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता