NCR ,CAA के खिलाफ पास कि राजस्थान सरकार ने संकल्प ।

www.deshkadarpannews.com       देश राजस्थान की गहलोत सरकार ने CAA, NRC और NPR के खिलाफ पास किया संकल्प राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में CAA, NRC और NPR तीनों के खिलाफ शनिवार को संकल्प पारित (Resolution passed) कर दिया गया है. सदन में विपक्षी बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) ने संकल्प पर कड़ा विरोध (Protest) जताया. देशकादपॅण.न्यूज;     राजस्थान की गहलोत सरकार ने CAA, NRC और NPR के खिलाफ  प्रस्ताव  पास किया  जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में CAA, NRC और NPR तीनों के खिलाफ शनिवार को संकल्प पारित (Resolution passed) कर दिया गया है. सदन में विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों (BJP MLAs) ने संकल्प पर कड़ा विरोध (Protest) जताया, लेकिन कांग्रेस सरकार के संख्या बल के आगे उनका विरोध काम नहीं आ पाया. संकल्प को लेकर सदन में जोरदार बहस (Heated discussion) हुई. CAA, NRC और NPR इन तीनों के खिलाफ संकल्प पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है. अब तक केरल (Kerala) और पंजाब (Punjab) विधानसभा में सीएए के खिलाफ ही प्रस्ताव पारित हुआ है. संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने पेश किया संकल्प। देशकादपॅण.न्यूज,  सदन में संकल्प को संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने पेश किया. संकल्प को पेश करते ही बीजेपी विधायकों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. नाराज विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. उसके बाद इस पर बहस शुरू हुई. लंबी बहस के बाद संकल्प पारित कर दिया गया. संकल्प पारित होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही को 10 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया. संकल्प के ये है मुख्य बिन्दु - सीएए से देश की एकता और अखंडता को खतरा है. - सीएए संविधान की मूल भावना का उल्लंघन करता है. - देश के एक बड़े वर्ग में इसको लेकर आशंका है. - एनआरसी और एनपीआर की प्रस्तावना एक ही है. विज्ञापन - यह संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है. - एनपीआर के नए प्रावधानों को वापस लेने के बाद ही जनगणना हो. - सीएए का लक्ष्य धर्म के आधार पर अवैध प्रवासियों में विभेद करना है. - देश के संविधान में यह स्पष्ट कथन है कि भारत एक पंथ निरेपक्ष देश हैं. - यह संविधान की आधारभूत विशेषता है और इसे बदला नहीं जा सकता. - सीएए का लक्ष्य धर्म के आधार पर अवैध प्रवासियों में विभेद करना है. - धर्म के आधार पर ऐसा विभेद संविधान के प्रतिष्ठित पंथ निरपेक्ष आदर्शों के अनुरूप नहीं है. जयपुर: सदन में CAA, NRC और NPR के खिलाफ संकल्प पेश, । www.deshkadarpannews.com.                                                                 

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता