पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों ने किया चमत्कार जोड़ी कटी अंगुलिया ।


देशकादपॅण.न्यूज; 
West Bengal: चिकित्सकों ने चिकित्सा जगत में नजीर पेश की, जोड़ी युवक की कटी अंगुलियां । कोलकाता, (देशकादपॅण.न्यूज) संवाददाता। उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया नवादापाड़ा स्थित एक कारखाने में काम करने के दौरान मशीन में घुसकर कटी एक युवक की दो अंगुलियां दोबारा जोड़कर आरजी कर अस्पताल के चिकित्सकों ने चिकित्सा जगत में नजीर पेश की है। मरीज का नाम अभिजीत बाग है। जोड़ी गई अंगुलियां फिर से हरकत करने लगी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया नवादापाड़ा स्थित एक कारखाने में कार्यरत अभिजीत का बायां हाथ गत शनिवार को काम करने के दौरान मशीन में घुस गया था, जिससे उसकी दो अंगुलियां कटकर अलग हो गई थीं। यह देख सहकर्मियों के होश उड़ गए, लेकिन अभिजीत एकदम शांत रहा। उसने खुद ही अपनी कटी दोनों अंगुलियां प्लास्टिक के पैकेट में भर ली और उसे तुरंत सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया। वहां के चिकित्सकों ने तुरंत उसे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया गया। अभिजीत को ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाया गया। सर्जन डॉ. रुप नारायण भट्टाचार्य ने अभिजीत की कटी अंगुलियों और हथेली की जांच की। अंगुलियां कटने के साथ ही बुरी तरह कुचल गई थी। कुछ हिस्सा ही ठीक था, हालांकि चिकित्सकों ने हार नहीं मानी और ऑपरेशन के लिए एक टीम गठित की। इसमें डॉ. रुप नारायण भट्टाचार्य के अलावा डॉ. गौरांग दत्त, डॉ. गुंजन बंद्योपाध्याय व अन्य शामिल थे। ऑपरेशन कर अंगुली दोबारा जोड़ दी गई। डॉ. रूप नारायण भट्टाचार्य ने बताया कि अंगुली को सामान्य प्लास्टिक में भरकर लाया गया था, जबकि उसे बर्फ रखकर लाना चाहिए थे। धूल-कंकड़ में लिपटी होने के कारण कटी अंगुलियों को जोड़ने में काफी कठिनाई हुई, हालांकि अब वो ठीक से काम कर रही हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों एसएसकेएम अस्पताल में भी डॉक्टरों ने कटे हाथ को जोड़ दिया था ।www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता