राजस्थान मे बीती रात एक पैंथर शिकारी के बिछाए पंजे मे फसा
www.deshkadarpannews.com. राजस्थान में बीती रात एक पैंथर शिकारी के बिछाए पंजे में फंस गया
उदयपुर, देशकादपॅण.न्यूज : राजसमंद जिले के दौलतपुरा गांव में बीती रात एक पैंथर शिकारी के बिछाए पंजे में फंसे गया। शनिवार सुबह खेत पर जा रही महिला ने उसे देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद गांव में दहशत मच गई और लोग लाठियां लेकर उसे घेरकर खड़े हो गए। सूचना पर उदयपुर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
उदयपुर से पहुंचे शूटर सतनामसिंह ने ट्रेक्यूलाइज कर पैंथर को काबू में किया। देर शाम उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया। बताया गया कि राजसमंद जिले के केलवा क्षेत्र के दौलतपुरा-कैरिंगजी का खेड़ा गांव में भैरूजी बावजी मंदिर के पास नाले में किसी शिकारी ने लोहे का पंजा लगाया हुआ था। जहां से पैंथर गुजरा तो उसका पाँव उसमें जा फंसा।
पैंथर ने उस पंजे से छूटने के प्रयास किए होंगे लेकिन वह उससे मुक्त नहीं हो पाया। शनिवार अलसुबह कैरिंग का खेड़ा गांव की डाली बाई अपने खेत पर जा रही थी तो उसने पैंथर को फंसे देखा और उल्टे पैर दौड़ती हुई गांव पहुंची। उसने पैंथर की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद लाठी और अन्य हथियार लेकर ग्रामीण मौके पर आए और उन्होंने पैंथर को पंजे में फंसे देखा। इसी बीच किसी ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
उदयपुर से विभागीय शूटर सतनामसिंह को भी बुला लिया गया। जिसने ट्रेक्यूलाइज कर पैंथर को बेहोश किया और उसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल डालकर पैंथर को काबू में कर लिया। जहां से उसे राजसमंद ले जाया गया। वहां उसका उपचार कराया गया। देर शाम पैंथर को फिर से कुंभलगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
बताया गया कि दौलतपुरा-कैरिंग का खेड़ा गांव कुंभलगढ़ अभयारण्य के समीपवर्ती गांवों में से हैं। जहां से पैंथर कभी-कभार आसपास के गांवों में आ जाते हैं। विभाग ने पैंथर को जाल में फंसाने की करतूत किसी शिकार की बताई। जिसको लेकर वन विभाग भी सतर्क हो गई है। www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment