श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वणॅकार समाज विकास समिति द्वारा अष्टमी सामुहिक विवाह सम्मेलन में 7जोड़े ने लिए फेरे।

 श्री मैढ़ क्षत्रिय  समाज विकास समिति द्वारा अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सभी स्वर्णकार बंधुओं ने अपने विवाह योग्य लड़के तथा लड़कियों का परिचय सम्मेलन में कराया जिसमें वधू की उम्र 18 वर्ष तथा वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं थी। आप को बता दे कि  यह विवाह वैदिक रीति रिवाज से संपन्न कराया गया यह संस्था 7 वर्षों से ऐसी सामूहिक विवाह सम्मेलन करा रही है । इस इस सम्मेलन में प्रत्येक वधु को ₹15000 दिए गए।, इस आयोजन मे रजिस्ट्रेशन करवाने वाले वर पक्ष से 21000रूपये और वधु पक्ष से 11000रूपये लिए गए। सभी वधु  पक्ष   को संस्था के तरफ से अलमारी ,मेज,पंखा,सिलाई मशीन, दिवार घड़ी, पायजेब,बैडसीट, रजाई,सिगंल बैड,कुसीॅ,प्रेस,31  स्टील के बतॅन,अटैची,लौंग, तकिया ,ड्रेसींग टेबल,चौकी , मिक्सी,श्रृंगार बाॅक्स ,बिछीया,गद्दा, दिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता